राजसमंद-19 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-19 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Rajsamand

News-रोका तो वाहन चालक बनाने लगे तरह-तरह के बहाने

राजसमंद 19 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा माण्डावाडा टोल प्लाजा पर एन.एच.ए.आई. के साथ संयुक्त अभियान ‘हेलमेट लगाएं सिर बचाएं’ चलाकर दुपहिया वाहन चालकों को समझाइश की गई। सड़क सुरक्षा जागरूकता के बैनर लगाए गए एंव पम्पलेट वितरित किए गए।

दुपहिया वाहन चालकों को जब रोका गया तो तरह-तरह के बहाने बनाते हुए दिखे जैसे ‘रोज लगाता हूं, आज भुल गया, थोड़ी दूर ही जाना है, कल से लगाऊंगा आदि’। इस पर उन्हें समझाया गया कि हेलमेट नहीं लगाना जान के लिए घातक है और अगली बार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  डॉ कल्पना शर्मा द्वारा उन्हें बताया गया कि हेलमेट आपका अमूल्य जीवन बचाने के लिए एक मात्र उपाय है।

उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि दुपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हेलमेट पहनने के पश्चात् चिन स्ट्रेप (हेलमेट का फीता) लगाना कभी न भूलें। दुर्घटना होने पर चिन स्ट्रेप (हेलमेट का फीता) हेलमेट को आपके सिर पर लगाए रखता है। सिर पर लगने वाली हल्की चोट लगने की संभावना 70 प्रतिशत तक कम हो जाती है। सिर पर लगने वाली हल्की चोट भी बेहद नुकसान पहुंचा सकती है।

इस अवसर पर एन.एच.ए.आई. से टोल प्लाजा मेनेजर बालमुकुंद सुरमा, विनोद ठाकुर, भगवत सिंह, प्रकाश कसेरा, गणपत सालवी, देवेन्द्र सिंह ने दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा कर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने एवं हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।

परिवहन कार्यालय के सूर्यभान सिंह चौहान ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की पालना हेतु प्रोत्साहित किया एवं बताया कि दुपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं लगाने पर व्यक्ति कोमा में जा सकता है एवं परिवार को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। आजकल हेलमेट नहीं लगाने से कई युवा काल का ग्रास बन रहे है। अतः चाहे कुछ ही दूरी पर जाए हेलमेट जरूर लगाए।

News-ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का लोकार्पण

राजसमंद 19 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. भंवर लाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर स्थित उपखंड अधिकारी कक्ष के बाहर ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का लोकार्पण कर अवलोकन किया। इस दौरान स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, एडीएम राजेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी (अतिरिक्त चार्ज) ऋषि पांडे सहित स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिक मौजूद रहे। यहां ईवीएम कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट को प्रदर्शित किया गया है। आमजन राजकीय कार्य दिवसों में यहाँ आकर ईवीएम से मतदान की कार्यप्रणाली समझ सकते हैं। जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में यह कवायद की गई है।

News-न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का औचक निरीक्षण

श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा जिला कारागृह का दिनांक 19.01.2024 को समय 11ः15 एएम पर औचक निरीक्षण कर बंदियों के विधिक अधिकार सुनिश्चित करने के लिए बंदियों से वार्ता की गई।

कारागृह में नवीन बंदियों से वार्ता कर उनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त होने अथवा नहीं होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ उनके प्रकरण में जमानत का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए ऐसे बंदी जिनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त नहीं है उनके निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन पत्र भरवाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही कारागृह में 18वर्ष से कम उम्र के बंदी निरूद्ध न हो इसकी जांच की गई जांच करने पर कद काठी से नाबालिग प्रतीत होने वाले बंदियों के उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

न्यायाधीश ने बंदियों से वार्ता करने के अलावा कारागृह के बैरकों का बारीकी से निरीक्षण कर कारागृह में लगाए गए टीवी की कार्यशीलता सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की। चिकित्सीय टीम द्वारा दिनांक 12.01.2024 को स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया, कारागृह में सभी बंदी स्वस्थ हैं। कारागृह में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। 

गत निरीक्षण सीसीटीवी कैमरे कार्यशील अवस्था में नहीं थे जिन्हें दुरूस्त करवा लिया गया है। नवीन बंदियों से संवाद किया गया उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने तथा भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया।

News-केसरिया बालम पधारो म्हारे देश..............

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय, राजसमन्द में सांस्कृतिक सप्ताह के अन्तर्गत एकल नृत्य, लोक नृत्य, समूह नृत्य, विचित्र वेशभूषा का
आयोजन प्राचार्य प्रो. सुमन बडोली की अध्यक्षता में किया गया।

विद्यार्थियों ने मोरनी बन के..........., केसरिया बालम.......केसरिया रंग थाने लाग्यो रे........., शहनाई......, काल्यो कूद पड्यों मेला मे..... पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। 

सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डाॅ. संतोष भण्डारी ने बताया कि लोक नृत्य मे विजयेता चम्पावत प्रथम, कविता कुुमावत द्वितीय, फिल्मी एकल गीत मे तरूणा कुंवर प्रथम, सपना सुथार द्वितीय, समूह नृत्य मे रीना कुमावत एवं समूह प्रथम, मनीषा भील एवं समूह द्वितीय, विचित्र वेशभूषा मे स्वालिहा बानो प्रथम, भावेश मरेठा व विजयेता चम्पावत द्वितीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम मे डाॅ. अनिल कुमार कालोरिया, सुश्री खुशबू व विजेन्द्र कुमार शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन नूरसीमा बानू एवं स्वालिहा बानो ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे श्रीमती निर्मला मीणा, प्रो. दुर्गेश शर्मा, डाॅ. उषा शर्मा, डाॅ. विभा शर्मा, डाॅ. अनिल कुमार कालोरिया, सुश्री
खुशबू, डाॅ. मीनाक्षी बोहरा, नारायण लाल कुमावत, नेमीचन्द एवं मुकेश कमावत तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal