Rajsamand-21 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-21 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-अब तक एक करोड़ से अधिक पॉलिथीन हमेशा के लिए बोतलों में हुई बंद, अब इन बोतलों से तैयार करेंगे कलाकृतियाँ

राजसमंद 21 नवंबर। गौमाता को पॉलिथीन के दंश से बचाने के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक से मुक्ति को लेकर मिशन मोड पर अभियान जारी है। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत हाल ही में पॉलिथीन को हमेशा के लिए गायब करने और इसके नुकसान से गौमाता को बचाने के लिए इन्हें प्लास्टिक की बोतलों में बंद करने का तरीका बताया गया था।

उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस बात का प्रचार-प्रसार किया कि एक प्लास्टिक की बोतल में अनेकों पॉलिथीन की थैलियां बंद की जा सकती है, ऐसे में पॉलिथीन को इधर-उधर फेंकने के जरूरत नहीं है, क्योंकि यही पॉलिथीन गौमाता के पेट में जाकर जानलेवा भी साबित होती है। उन्होंने ऐसे कई प्रशिक्षण वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा किए जिससे यह तरीका आम लोगों तक पहुंचा। साथ ही सभी पंचायतों ने भी अभियान में भागीदारी निभाई। उनके इस आह्वान पर पूरे जिले में पॉलिथीन को प्लास्टिक की बोतलों में हमेशा के लिए पैक कर देने का अभियान मिशन मोड पर शुरू हुआ। 

एसबीएम (ग्रामीण) के समन्वयक नानालाल सालवी ने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत डेढ़ लाख से अधिक प्लास्टिक की बोतलों में लगभग 1 करोड़ से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियाँ हमेशा के लिए बंद की जा चुकी है। इन बोतलों से अब 'वेस्ट टू आर्ट' (कलाकृतियों) का निर्माण किया जा रहा है इन्हें भविष्य में आमजन के सम्मुख प्रदर्शित किया जाएगा

गुरुवार को मनाया 'पॉलिथीन फ्री डे'

जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा के निर्देशन में अभियान के तहत गुरुवार को समस्त ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें प्लास्टिक बोतलों में सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां इकट्ठा की गई एवं प्रतिदिन इसी तरह घरों में आने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण के लिये ऐसा करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया साथ ही वर्षो से बेतरती पडे लिगेसी वेस्ट को भी हटाया जाकर गंदगी वाले स्थानों की सफाई करवाई गई।

साथ ही ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ और ‘शौचालय सवारे जीवन निहारें’ अभियान के तहत इस सप्ताह समस्त सामुदायिक शौचालयों की सफाई करवाई जाकर बंद पडे अथवा अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील बनाया जा रहा है। ऐसे सामुदायिक शौचालय जिनके ताले लगे हुए है अभियान के दौरान आमजन के उपयोग हेतु ताले खुलवाए जा रहे है।

जिले में 4पी नवाचार पर भी हो रहा काम

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा द्वारा जिले में नवाचार के रूप में 4 पी अवधारणा प्लास्टिक, पेड, पानी, पर्यावरण पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय अभियान चलाकर आमजनों को प्लास्टिक, पेड, पानी, पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया। खमनोर ब्लॉक में वेस्ट टु आर्ट के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल से पेड़ के चबूतरे, ट्री गार्ड आदि बनाये गये। जिसे राज्य स्तर पर भी सराहा गया, इस वेस्ट टु आर्ट की अवधारणा को सीईओ बृज मोहन बैरवा ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में कम से कम वेस्ट टु आर्ट गतिविधी करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये, जिससे जिले में सभी पंचायतों अब वेस्ट टु आर्ट के तहत कार्य कर रही है।

खमनोर में बन रहा जिले का पहला सेनिटेशन पार्क

अनुपयोगी सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों से भरी बोतलों से पंचायत समिति खमनोर में जिले का पहला सेनिटेशन पार्क बनाया जा रहा है। जिससे आमजन इससे प्रेरित होंगे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का बेहतर उपयोग करना सीखेंगे एवं पंचायतों मे इधर-उधर बिखरने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक में कमी आयेगी व यह अभियान गौ माता की रक्षा के लिए अवश्य ही बेहतर साबित भी होगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण परियोजना के जिला समन्वयक नानालाल सालवी ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद बृजमोहन बैरवा सर जिले में 4 पी की अवधारणा पर प्राथमिकता से कार्य कर रहे है एवं स्वयं सोसल मिडिया पर शोर्ट विडियो क्लिप के जरिये जिले के आमजन को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने के लिये प्रेरित कर रहे है जिससे आमजन ने भी इस अभियान से जुड़कर करोड़ो पॉलिथिन की थेलियों को सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलो मे इकट्टा करने में सहयोग किया है।

पिंक टॉयलेट का कार्य चल रहा तीव्र गति पर

राज्य सरकार की पिंक टॉयलेट की योजना के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में बालिकाओं के सर्वाधिक नामांकन वाले एक विद्यालय का चयन किया जाकर वहां के शौचालय का नवीनीकरण करवा पिंक टॉयलेट के रूप में विकसित कर उपयोगी बनाये जा रहे है ताकि बालिकाओं को समुचित सुविधाएं मिल सके। 

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 42 प्रकरण, विजिलेंस के 12 मामलों पर चर्चा

राजसमंद, 21 नवम्बर। जिला कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जहां जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनकर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं।

शिविर में प्रस्तुत समस्याओं पर सीईओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न विभागों की ओर से समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया गया।

जनसुनवाई में कुल 42 प्रकरण सामने आए तो वही जिला सतर्कता समिति के 12 प्रकरणों पर भी चर्चा हुई। जनसुनवाई में राजस्थान संपर्क पोर्टल और अन्य माध्यमों से प्राप्त लंबित परिवादों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही, संभावित प्रकरणों को पहले से चिन्हित कर संबंधित परिवादियों को शिविर में आमंत्रित किया गया था। एकाधिक विभागों के समन्वय से समाधान हेतु चिन्हित प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

जिला प्रशासन ने इस जनसुनवाई को आमजन से संवाद और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। जिला स्तरीय जनसुनवाई का जयपुर मुख्यालय से वीसी के माध्यम से पर्यवेक्षण किया गया।

News-बाल विवाह रोकथाम हेतु विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के कार्यालय में बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन कर खमनोर ब्लॉक में अध्ययनरत किशोरियों को न्यायालय का दौरा करवा कर विधिक जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द द्वारा किशोरियों को न्यायालय की प्रक्रिया से अवगत करवाकर विभिन्न कानूनों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई। संतोष अग्रवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया गया जिसमें अधिकाधिक आमजन तक बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान कर जागरूकता फैलाई गई। विशेष जागरूकता शिविर में ऋतु शर्मा, असिस्टेंट, एलएडीसी द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी देकर किशोरियों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक हेमन्त पालीवाल द्वारा लोक अदालत, मध्यस्थता कानून, निःशुल्क विधिक सहायता, पॉश एक्ट, वृद्धजनों हेतु कानूनी अधिकार, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर, नालसा पोर्टल हेल्पलाईन नम्बर आदि जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर किशोरी-समूह को सम्पूर्ण न्यायालय कक्षों का दौरा करवाकर न्यायिक प्रक्रिया के अवगत करवाया गया। शिविर के दौरान प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक गौरव पुरोहित, क.स.प्रिंस गोदारा, क.स. सचिन व्यास, क.स. राधेश्याम राजपुरोहित एवं जतन संस्थान से पूजा सुथार उपस्थित रहें।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी भीम ने वालमसिह पिता सरसिह रावत उम्र 48 साल निवासी मानादेव का बाडिया दहेडिया थाना भीम, तारूसिंह पिता सेशुसिंह रावत उम्र 22 साल निवासी कुकरखेडा पुलिस थाना भीम, अनिलसिंह पिता लक्ष्मणसिंह रावत उम्र 19 साल निवासी कुकरखेडा पुलिस थाना भीम, रामलाल पिता भीखाराम उम्र 33 साल निवासी मुंडारा, करनवा थाना बाली जिला पाली हाल धर्मेशपुरी पुलिस थाना भीम को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवगढ ने जीवनसिह पिता बाबुसिह रावत उम्र 37 साल निवासी टेलडा थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal