News-सैनिकों के लिए राहत भरी खबर
राजसमंद। राज्य सरकार द्वारा सैनिकों व उनके आश्रितों की सुविधा के लिए सैनिक कल्याण विभाग का ऑटोमेशन (ऑनलाईन) सैनिक वेलफेयर मैनेजमेंट वेब पोर्टल 12 जनवरी से प्रारम्भ कर दिया गया है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीम द्वारा बताया कि अब कार्यालय में आने वाले सभी आगंतुकों सेवानिवृत्त सैनिक, सेवारत सैनिक, सैनिक वीरांगनाएं सैनिक के माता-पिता एवं अन्य आश्रितों को अपनी एसएसओ आईडी से पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड/आधार कार्ड, मूल डिस्चार्ज बुक, पीपीओ की प्रति, सैन्य सेवा से संबंधित दस्तावेज, आश्रितों के भाग-2 आदेश को पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को जन आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा, ताकि वे विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। ऑनलाईन पंजीकरण के बाद पहचान पत्र, नवीन पंजीकरण, शहीद वीरांगनाओं को देय राज्य सरकार पैकेज, आर्थिक सहायता, नियोजन, मासिक आय योजना, विद्युत कनेक्शन रोडवेज पास, भूमि आवंटन जैसी सभी सेवाओं के लिए ऑनलाईन करना अनिवार्य होगा।
इसके अतिरिक्त, 1 अप्रैल 1999 के बाद की फिजिकल कैजुअल्टी से जुड़े सैनिक आश्रितों को नियोजन एवं अन्य सुविधाओं के लिए भी इसी वेब पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर आवेदन करना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन एवं सम्मान भत्ता योजनाएं अब डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के अंतर्गत जोड़ दी गई हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी संबंधित लाभार्थियों को वेब पोर्टल पर पंजीकरण कर ऑनलाईन आवेदन करना होगा, तभी उनकी राशि सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित की जा सकेगी।
News-तीन दिवसीय स्वच्छता महा अभियान
राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में आज गुरुवार से जिलेभर में तीन दिवसीय स्वच्छता महा अभियान की शुरुआत होगी। इस दौरान जिले के सभी नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलेगा।
कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सुनियोजित ढंग से पहले प्लानिंग कर लें और उसके बाद आवश्यक संसाधन जुटा कर ही मैदान में उतरें। यह अभियान महज औपचारिकता न रह कर धरातल पर बदलाव लेकर आए। अभियान के दौरान एक भी गाँव,ढाणी, गली, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थल न छूटे। हर राजकीय कार्यालय, विद्यालय, अस्पताल, बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, गांवों और नगरों के एंट्री प्वाइंट, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल की अच्छे से सफाई की जाए। ऐसे सार्वजनिक शौचालय जो बदहाल हैं उनकी मरम्मत, रंग रोगन भी की जाए। कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष से हम एक बेहतर माहौल में प्रवेश करें।
कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम अपने उपखंड में लीडर की भूमिका निभाएं, सभी नगर निकाय और ग्राम पंचायतें लोगों को एकजुट करें ताकि अभियान में जनभागीदारी हो। अभियान में विभिन्न संस्थाओं, एनजीओ, सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, व्यापारी संघों, मनरेगा श्रमिकों आदि को साथ लेकर सफल बनाएं।
असावा ने निर्देश देते हुए कहा है कि समस्त नगरीय निकाय अपने क्षेत्र के बाजारों में थड़ी व्यवसाइयों को डस्ट दिन वितरित करें और जहां कहीं लापरवाही नजर आए वहाँ जुर्माना भी करें। राजकीय कार्यालयों में पुरानी रद्दी, अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण करें और कार्यालय परिसरों के आस-पास परिक्षेत्र में भी प्रभावी ढंग से सफाई कार्य सम्पन्न किए जाएं। कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अभियान में तन्मयता से जुटें और यह महज निर्देश, आदेश या औपचारिकता निभाने के लिए न हो। इसमें मन से जुटें और लोगों को भी जोड़ें। समाज का हर वर्ग अभियान में जुटना चाहिए। जिले में ऐसा कोई सार्वजनिक प्रमुख स्थान नहीं होना चाहिए जहां सफाई नहीं हुई हो। अभियान के पश्चात जिले में किसी भी स्थान से सफाई संबंधी शिकायत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान के तहत वर्षों पुराने लिगसी वेस्ट का निस्तारण किया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वच्छता पर जोर दिया जाए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट 'सक्षम सखी' के अंतर्गत एसएचजी (महिला स्वयं सहायता समूह) द्वारा तैयार किए गए जूट एवं कपड़े के बैग भी वितरित किए जाएं। सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि शहर में अभियान की शुरुआत 27 मार्च को नौ चौकी पाल से होगी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने गांव, गली, मोहल्ले एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें।
News-किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में अन्नदाताओं को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ, खिले चेहरे
राजसमंद का जिला स्तरीय समारोह अणुव्रत विश्व भारती सभागार में आयोजित हुआ जहां बड़ी संख्या में जिलेभर से किसान पहुंचे। इस दौरान बीकानेर में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने किसानों को लाभार्थी पत्र वितरित किए। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्नदाता किसान को मिली अनेक सौगातें
किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में राज्यभर के 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तान्तरण किया गया। साथ ही, इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा भी बढ़ाया गया है।
कार्यक्रम में पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या बढाकर 200 किए जाने तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाये जाने पर 30 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए गए। पीएमएफएमई योजना के तीन एफपीओ को अनुदान के तथा एक एफपीओ को शेयर मनी के चैक वितरण किए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal