Rajsamand - राज्य बीमा पॉलिसी का भुगतान सहित अन्य खबरे


Rajsamand - राज्य बीमा पॉलिसी का भुगतान सहित अन्य खबरे  

ज़िले से संबंधित अन्य खबरे भी पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-राज्य बीमा पॉलिसी का भुगतान

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा 01 अप्रेल 2025 से 31 मार्च 2026 के मध्य सेवानिवृत होने वाले राजकीय कर्मचारियों की 01 अप्रेल 2025 को परिपक्व हो रही राज्य बीमा पॉलिसी का भुगतान किया जाएगा। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग राजसमन्द के सहायक निदेशक श्री रूपा डिंडोर ने बताया कि बीमेदारों को जनवरी के प्रथम सप्ताह तक एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर अपनी एस.एस.ओ. आईडी से ऑनलाईन दावा सबमिट करना होगा एवं आवश्यक दस्तावेज बीमा रिकॉर्ड बुक, पॉलिसी बॉण्ड एवं पदस्थापन का विवरण अपलोड करने होंगे। उन्होने बताया कि दावा ऑनलाईन सबमिट करने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए दूरभाष से कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जो कर्मचारी सेवा निवृति के बाद की आगामी मार्च 2026 तक बीमित रहना चाहते हे तो वे अपनी एस.एस.ओ. आईडी के द्वारा विकल्प का चयन कर इस कार्यालय को तुरन्त सूचित करावें।

News-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह ‘परवाह’ का हुआ शुभारंभ

राजसमंद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 "परवाह" का आयोजन 31 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। जिला परिवहन कार्यालय में उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि उद्घाटन के दौरान गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षा, इंजीनियरिंग, प्रवर्तन, आपातकालीन देखभाल, मूल्यांकन और संलग्नता को अपनाते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने की अपील की। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी शर्मा ने बताया कि इस माह भर के कार्यक्रम के दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। पहले 15 दिनों में समझाइश दी जाएगी, इसके बाद सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर चालान बनाए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में कार्यालय के एमवीआई रोहित सिंह सोलंकी, कनिष्ठ सहायक बनवीर सिंह, सहायक प्रोग्रामर सूर्यभान सिंह चौहान, सूचना सहायक लक्ष्मीनारायण सैनी, कार्यालय के गार्ड, यातायात पुलिस के जवान, मोटर ड्राइविंग स्कूल के पदाधिकारी, डीलर एसोसिएशन, ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

News-कलक्टर असावा ने कुंवारिया में आमजन को दी समस्याओं से राहत

राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने ग्राम पंचायत कुंवारिया में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में शिरकत की और आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा और उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत क्षेत्र के नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार एवं शिकायतें प्रस्तुत की जिसमें सड़क निर्माण, पानी की समस्या, बिजली की आपूर्ति और अन्य विषय शामिल थे। कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को कोई भी समस्या न हो और उनकी शिकायतों का समय पर निवारण किया जाए। साथ ही उन्होंने इस तरह के जनसुनवाई कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

 जनसुनवाई में ग्राम बाघेरी में पानी की कमी की शिकायत पर सहायक अभियंता जलदाय विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बस स्टेंड क्षेत्र में शराबियों द्वारा उत्पात मचाने की शिकायत पर थानाधिकारी को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

रोडवेज और सड़क मरम्मत नीलकंठ महादेव से अम्बेडकर सर्किल तक की सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को रोड मरम्मत और अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए। इसी तरह श्रीमती सकून देवी को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की राशि, पालनहार योजना और श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में कुंवारियां चिकित्सालय में 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने, रोडवेज सेवा नियमित करने, और सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।

जनसुनवाई में आए 58 परिवाद 

जनसुनवाई में कुल 58 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 37 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों में संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही। कलेक्टर असावा ने सुनिश्चित किया कि सभी आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए, और आने वाले समय में इस तरह की जनसुनवाई की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

News-डीटीओ ने रिफ्लेक्टर लगाकर की वाहन चालकों से समझाइश

राजसमंद। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा सुन्दरचा एवं आमेट में पर एन.एच.ए.आई. के साथ संयुक्त 'रिफलेक्टर नही तो जिन्दगी नहीं' अभियान चलाकर दुपहिया और चोपहिया वाहन चालकों के लगभग 151 वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए एवं समजाईश की। सड़क सुरक्षा जागरूकता के पेम्पलेट वितरित किए गए। आमजन को प्रेरित किया कि दुर्घटना होने पर चिन स्ट्रेप (हेलमेट का फिता) हेलमेट को आपके सिर पर लगाए रखता है। सिर पर लगने वाली हल्की चोट लगने की संभावना 70 प्रतिशत तक कम हो जाती है। सिर पर लगने वाली हल्की चोट भी बेहद नुकसान पहुंचा सकती है। इस अवसर पर एन.एच.ए.आई. से टोल प्लाज़ा मेनेजर अमित विनायक इन्दूलकर, सुजित वर्मा ने दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगा कर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने एवं हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।

News-कलक्टर ने डुमखेडा और जोधपुरा में आधुनिक कृषि गतिविधियों का किया अवलोकन

राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने उद्यान विभाग द्वारा आयोजित कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने डुमखेड़ा स्थित कृषक जगदीश गुर्जर के खेत पर अटल भूजल योजना के तहत चना मिनिकिट प्रदर्शन तथा खेत की मेड़ पर फलदार पौधा रोपण कार्यक्रम का अवलोकन किया। इसके साथ ही कृषक श्रवण कुमार जाट के जोधपुरा स्थित खेत पर निर्माणाधीन शेडनेट हाउस का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेत तलाई निर्माण और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करें।

जिला कलक्टर ने किसानों से अपील कर कहा कि वे कृषि और उद्यान विभाग की योजनाओं का पूरा लाभ अवश्य उठाएं, ताकि उत्पाद में वृद्धि हो सके। उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया और बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से वे बेहतर कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, खाद, और सिंचाई सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, जिससे उनकी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी।  उप निदेशक उद्यान हरिओम सिंह राणा ने बताया कि शेडनट कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण तकनीकी उपकरण है, जो विशेष रूप से फसल की सुरक्षा और वृद्धि के लिए उपयोगी होता है। यह कृषि में पौधों को अत्यधिक सूर्य की किरणों, तेज हवा और अधिक वर्षा से बचाता है, जिससे पौधों की जीवन शक्ति और उत्पादकता में सुधार होता है।

शेडनट का उपयोग विशेष रूप से संवेदनशील फसलों के लिए किया जाता है, क्योंकि यह तापमान को नियंत्रित करता है और पौधों को जलन से बचाता है। इसके अलावा, यह फसलों को कीटों और पक्षियों से भी सुरक्षित रखता है, जिससे कीटनाशकों का उपयोग कम होता है और जैविक खेती को बढ़ावा मिलता है। शेडनट का उपयोग करने से फसलों का गुणवत्ता में सुधार होता है और उत्पादन में वृद्धि होती है, जिससे किसानों को बेहतर आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।

इस कार्यक्रम में संतोष कुमार दुरिया संयुक्त निदेशक कृषि (वि), हरिओम सिंह राणा उप निदेशक उद्यान, गणपत लौहार, नन्द लाल रेगर, कृषि अधिकारी, प्रकाश चन्द पारीक, सहायक कृषि अधिकारी उद्यान और मनोहर शंकर आचार्य, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक उद्यान उपस्थित रहे।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal