News-नवोदय राजसमंद के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
राजसमंद। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय जूड़ो प्रतियोगिता, जो जवाहर नवोदय विद्यालय, गुरदासपुर, पंजाब में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित की गई, में पूरे भारत के आठ संभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जयपुर संभाग के 51 खिलाड़ियों में से 10 ने स्वर्ण पदक, 12 ने रजत पदक, और 21 ने कांस्य पदक जीतकर जूड़ो चैंपियनशिप का खिताब जयपुर संभाग के नाम किया। इस प्रतियोगिता में राजसमंद के 9 छात्र और 9 छात्राओं ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री रमेश बढ़ाना और शारीरिक शिक्षिका श्रीमती एकता के मार्गदर्शन में भाग लिया। उन्होंने तीन स्वर्ण, चार रजत, और 8 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय प्राचार्य श्री घनश्याम मीणा ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता कुमारी अपेक्षा बेन (40 kg U-14), नवरत्न सिंह (40 kg U-17), और कोमल रावत (48 kg U-19) आगामी SGFI (स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया) प्रतियोगिता में एन वी एस स्टेट की तरफ से भाग लेंगे। उपायुक्त अजय कुमार, नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर ने जनविद्या राजसमंद के सभी विजेता छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी और खुशी जताई।
News-स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार श्रेणी" में सराहनीय कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने राजसमंद जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा को किया सम्मानित
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजसमंद जिले को सम्मानित किया। जिला परिषद सीईओ बृज मोहन बैरवा ने सम्मान प्राप्त किया। नानालाल सालवी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत "स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार श्रेणी" में सराहनीय कार्य करने पर यह सम्मान दिया गया। जिले में जिला कलेक्टर के निर्देशन में ज़िला परिषद् राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छता की 4 पी अवधारणा—प्लास्टिक हटाओ, पानी बचाओ, पौधे लगाओ, और पर्यावरण सुंदर बनाओ-पर कार्य किया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ज़िले में वेस्ट टू बेस्ट, कचरे से कला, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, आदि पर नवाचार के रूप में कार्य किया गया है।
News-बेघर, घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू समुदायों के जरूरतमंद व्यक्ति बने जमीन के मालिक, मुख्यमंत्री ने राज्य भर में वितरित किए निशुल्क पट्टे
राजसमंद 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदायों के आवासहीन व्यक्तियों को भूमि आवंटित करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। करीब 21 हजार लाभार्थी परिवारों को भूमि का पट्टा दिया गया है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान की घुमंतू, अर्द्धघुमंतू, विमुक्त जातियां हमारी संस्कृति का जीवंत हिस्सा हैं, इन्होंने अंग्रेजों की यातनाएं सहकर देश को आजादी दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इन लोगों को स्वयं का आवास मिले, हम इस पर काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त समुदाय के परिवारों को आवासीय भूखंड के पट्टे वितरित किए। राजस्थान में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जातियों के 32 समुदायों के बेघर लोगों का स्थाई घर का सपना आज साकार हुआ।
जिले में 387 को मिले आवासीय पट्टे
राजसमंद का जिला स्तरीय कार्यक्रम अणुव्रत विश्व भारती सभागार में आयोजित हुआ जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ एवं नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ उपस्थित रहे। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने दोनों अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। एडीएम नरेश बुनकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी परिवार भी मौजूद रहे। जिले के सभी आठों ब्लॉक में कुल 387 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए गए। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चयनित राज्य के 10 जिलों के लाभार्थी परिवारों से संवाद भी किया। इस योजना के प्रथम चरण में राज्य में कुल 20,721 परिवारों को पट्टे दिए गए।
देवगढ़ और भीम क्षेत्र के दौरे पर रहे जिला कलक्टर असावा
राजसमंद, 3 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने गुरुवार को देवगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तथा भीम में उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा और चिकित्सा सेवाओं पर फीडबैक लिया। निरीक्षण में निशुल्क दवा वितरण, निशुल्क जांच, उपलब्ध संसाधनों, स्टाफ, एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। कलक्टर असावा ने कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।" निरीक्षण में स्थानीय अधिकारी और चिकित्सक भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने चिकित्सालय परिसर का गहनता से निरीक्षण किया एवं यहां मरीजों को दी जा रही है सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने सभी वार्डों में जाकर मरीजों को मिल रही सुविधाओं को देखा और सुझाव भी लिए। कलेक्टर ने यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेतु केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। विशेष तौर पर आयुष्मान भारत योजना की धरातलीय स्थिति देख दिशा निर्देश दिए। निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
दो उपखंडों में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
कलक्टर असावा ने गुरुवार को देवगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय तथा भीम पंचायत समिति कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की। बैठक में सभी सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके बाद, कलक्टर ने भीम पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति पर चर्चा की। दोनों बैठकों में कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ई फाइल प्रणाली का उपयोग, क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं, अपेक्षाएं आदि पर चर्चा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहे जब भी कोई व्यक्ति कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आए तो उसकी समस्या को गंभीरता से सुने और समाधान करें। कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी मिलजुल कर सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करें।
News-समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत जिला कारागृह राजसमन्द में अपराधी सुधार दिवस संगोष्ठी
जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमन्द के तत्वाधान में गाँधी जयंती के सप्ताहिक कार्ययोजनान्तर्गत जिला कारागृह राजसमन्द में अधीक्षक जिला कारागृह राजसमन्द तथा उप प्रधानाचार्य नारायण सिंह राव की अध्यक्षता में कार्यक्रय का आयोजन रखा गया। जिसमें कारागृह में उपस्थित बन्दियों को अपराधि सुधार के सन्दर्भ में कानुनी सलाह तथा आपराधिक धाराओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया तथा अपराध से मुक्त होकर समाज व परिवार में पुनः स्थापित होकर अपने जीवन को नये तरिके से जिवनयापन करने की शपथ दिलायी गयी। दुबारा से किसी भी अपराध में पुनरावृती ना हो का ध्यान रखते हुये। जीवन जीने की बात बतायी गयी। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल मीणा के द्वारा किया गया तथा विभाग के अनिल कुमार कनिष्ठ सहायक व फरियाद मोहम्मद सहायक कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
News-श्री बालकृष्ण राउमावि की शिक्षिका इंदुबाला सेवानिवृत्त, स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई
राजसमंद। श्री बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती इंदुबाला सक्सेना राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुईं। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार पालीवाल ने की। उन्होंने कहा कि इंदुबाला जी एक समर्पित शिक्षिका रहीं और बच्चों को अच्छे अंकों से परीक्षा में सफलता पाने के लिए निरंतर प्रेरित करती रहीं। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य रमेश चंद्र आमेटा एवं विद्यालय के शिक्षकों विनय कुमार त्रिवेदी, श्रीमती गरिमा सनाढ्य, पीटीआई कमलेश जी शर्मा और अन्य शिक्षकों ने श्रीमती इंदुबाला के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षिका के परिजनों ने भी अपने विचार रखे।
सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत्त शिक्षिका के उत्तम स्वास्थ्य और जीवन की नई पारी में सफलता की कामना की। उल्लेखनीय है कि श्रीमती इंदुबाला अध्यात्म एवं जीवनशैली से संबंधित संस्था 'द आर्ट ऑफ लिविंग' की शिक्षिका भी हैं। कार्यक्रम के बाद समस्त विद्यालय परिवार ने इंदुबाला के सम्मान में विदाई भोज का आयोजन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal