राजसमंद-6 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-6 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Rajsamand

News-13 प्रत्याशियों में से 2 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज

राजसमंद लोकसभा चुनाव के तहत 28 मार्च से 4 अप्रैल तक राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जिला कलक्टर एवं आरओ डॉ भंवर लाल के समक्ष उपस्थित होकर दाखिल किए गए। 2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए और 11 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।

सांख्यिकी प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से दामोदर प्रसाद गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड, बीएसपी से राम किशन भादु, भारतीय जन अधिकार पार्टी से घनश्याम सिंह, निर्दलीय अर्पित छाजेड निर्दलीय, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक, निर्दलीय नारायण सोनी पिता गोपीलाल सोनी, निर्दलीय धर्म सिंह पिता बाबू सिंह, भीम ट्राइबल कांग्रेस से प्रमोद कुमार वर्मा पिता किशनलाल वर्मा, निर्दलीय नीरू राम कापड़ी, निर्दलीय मोहन सिंह पिता भूर सिंह के नामांकन पत्र सही पाए गए।

प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा देवी गुर्जर पति दामोदर प्रसाद गुर्जर तथा डॉक्टर घनश्याम मुरडिया पिता राम रतन मुरडिया निर्दलीय का नामांकन पत्र खारिज हुआ। 8 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापिस ले सकते हैं।

News-सम्मान भत्ते की राशि का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीम से होगा भुगतान

जिले मे निवास करने वाले सभी सम्मान भत्ता व द्वितीय विश्व युद्ध की राशि प्राप्तकर्त्ता के लिए अप्रैल माह से राशि का भुगतान जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीम कार्यालय से किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल शर्मा आर के ब्रह्मदेव ने बताया कि सम्मान भत्ता व द्वितीय विश्व युद्ध की राशि प्राप्तकर्त्ता वीरांगना जो कि उदयपुर कार्यालय से राशि प्राप्त कर रही थी। उनको राशि का भुगतान इस कार्यालय द्वारा किया जायेगा। वे सभी वीरांगना अपना जीवन प्रमाण पत्र कार्यालय मे आवश्यक दस्तावेजों के साथ अति शीघ्र जमा करावें, जिससे उनका भुगतान समय पर किया जाए।

News-श्रम योजनाओं के नाम पर ठगी की दें शिकायत, न आएं झांसे में

राजसमंद। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका ने बताया कि  श्रम कल्याण अधिकारी के स्तर से भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओं का ऑनलाइन माध्यम से निस्तारण किया जा रहा है। योजनाओ में आवेदन, निस्तारण एवं हिताधिकारी को हितलाभ का भुगतान पूर्णतया ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से दूरभाष पर कई व्यक्तियों द्वारा अवगत कराया है कि अनजान व्यक्ति द्वारा स्वयं को श्रम विभाग का अधिकारी बताकर योजनाओं का लाभ दिलाने की एवज में राशि की मांग की जा रही है।

इस संबंध में उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय स्तर से ऐसे कोई फोन नहीं किए गए है ना ही कोई राशि की मांग की गई है। जनसामान्य इस तरह के बहकावे में ना आवे व ऐसी कोई घटना होने पर इसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाने में दे सकते है। मंडल की योजनाओं व विभाग से संबंधित जानकारी दूरभाष नम्बर 02952-222522 पर कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।

News-अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास ने खमनोर ब्लॉक का किया दौरा

अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार श्री चरणजीत सिंह व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन मैनेजर श्री बजरंग पटनायक ने राजीविका के अंतर्गत खमनोर ब्लॉक संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि उन्होंने रुपण माता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित किए जा रहे चेत्री रोज़ प्रोडक्शन शॉप व यूनिट का भ्रमण कर निर्मित किए जा रहे उत्पादों एवं कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। 

उन्होंने उत्पादों की सराहना करते हुए उसके पर्याप्त मात्र में उत्पादन, उसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग को और ज्यादा बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात ब्लॉक खमनोर के महाराणा प्रताप क्लस्टर लेवल फेडरेशन के नवनिर्मित भवन का अवलोकन कर कलस्टर की बैठक में भाग लिया। यहां उन्होंने पहले जिले के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों महिलाओं के द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्पाद में हर्बल गुलाब, मीनाकारी, टेराकोटा, एलोविरा साबुन, काले गेहूं और उड़ान परियोजना के तहत सेनेट्री पैड आदि की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान सर्वप्रथम सीएलएफ अध्यक्ष रेखा लौहार ने स्वागत किया। मैनेजर चंदा वैष्णव ने कलस्टर में किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात बैंक सखी निर्मला, क्लस्टर प्रबंधक कोठारिया कालू कुंवर, पशु सखी दोली राजपूत, एफ पी ओ सीईओ व किसान उत्पादक समूह के पदाधिकारी ने अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए अपने स्वयं के जीवन में हुए सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव को प्रस्तुत किया।

 श्री सिंह ने महिलाओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और इनमें ज्यादा ज्यादा महिलाओं को जोड़कर आजीविका गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु सुझाव दिए। विजिट के दौरान राजीविका जयपुर से परियोजना निदेशक (प्रशासन) श्री अजय आर्य, मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री सुनील दत्तात्रेय, राज्य परियोजना प्रबंधक वैल्यू चैन एंड फॉरवर्ड लिंकेज श्री लोकेश कुशवाह, प्रोजेक्ट मैनेजर कृषि श्री रामनिवास बैरवा, जिला परियोजना प्रबंधक उदयपुर श्री बृजमोहन गुप्ता, समस्त ज़िला, ब्लॉक एवं क्लस्टर स्तरीय स्टाफ व महिलाएं उपस्थित रही।

News- 30 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हलके मोटर वाहन प्रशिक्षण का हुआ समापन 

राजसमंद। रेलमगरा में आईडीटीआर अशोक लेलैंड वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान में 30  दिनों से महिलाओं हेतु चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हलके मोटर वाहन प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की अतिरिक्त आयुक्त प्रभा गौतम और जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा रहीं। प्रशिक्षण के दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा का संस्थान निदेशक द्वारा विस्तार से वर्णन किया गया ।

संस्थान निदेशक ने बताया कि 30 दिनों से चल रहे प्रशिक्षण में महिलाओं को वाहन चलाने के साथ साथ सड़क सुरक्षा, वाहन के रखरखाव, सिम्युलेटर, इंजन, गियर बॉक्स, ब्रेक, क्लच  एवं टायर इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। निदेशक ने अतिथियों से अनुग्रह किया कि प्रत्येक माह विभाग द्वारा बजट प्रस्तावित कर इस तरह के प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाना चाहिए । प्रभा गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रदेश में कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़क सुरक्षा एवं मोटर यान पर प्रशिक्षण भी एक है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रदेश के हर एक नागरिक की ज़िम्मेदारी हैं। । सभी प्रतिभागियों ने प्रतिज्ञा ली कि वह सड़क सुरक्षा को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। अतिथियों ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के संदर्भ में उनके अनुभवों का संज्ञान लिया । प्रतिभागियों ने बताया कि  पिछले ३० दिन उनके जीवन के बेहद रोचक दिन रहे। संस्थान द्वारा हॉस्टल, कैंटीन, खेलकूद एवं प्रशिक्षण सुविधा टाइम टेबल अनुसार पूर्ण किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य जांच एवं प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी किया गया।  30 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु सम्पूर्ण बजट सड़क सुरक्षा शाखा परिवहन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिया गया, जिससे प्रदेश की महिलाऐं आत्मनिर्भर हो सके और प्रदेश को आगे ले जाने में सहयोग कर सकें।

News-राजसमंद में भव्य मशाल जुलूस के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

राजसमंद जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता गतिविधियां जोरों शोरों से चल रही है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जे के मोड़ से जल चक्की चौराहे तक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया। मशाल जुलूस में राजिविका विकास स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, स्काउट गाइड, नर्सिंग  स्टूडेंट्स, महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं आदि शामिल हुए। मशाल जुलूस के माध्यम से आमजन को मतदान की तारीख 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया गया। जहां-जहां से यह मसाल जुलूस निकाला वहां लोग इसे देखने घरों और दुकानों से बाहर निकले। जुलूस के दौरान जिला कलेक्टर ने भी आमजन से अभिवादन कर मतदान की अपील की।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal