Rajsamand-6 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-6 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 
News from Rajsamand

News-किसान क्रेडिट कार्ड में दर्ज फसल में कृषक कर सकते हैं परिवर्तन - उद्योग राज्य मंत्री

उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड में कृषक द्वारा दर्ज कराई गई फसल का बीमा बैंकों के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान द्वारा उल्लेखित फसल से भिन्न फसल बोने पर किसान इसकी सूचना अंतिम तिथि से 2 दिन पहले तक अद्यतन कर सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि खरीफ की फसल के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है। कृषक दर्ज फसल में 29 जुलाई तक परिवर्तन कर सकता है। इसी प्रकार रबी की फसल के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। कृषक द्वारा 29 दिसम्बर तक दर्ज फसल में परिवर्तन किया जा सकता है। तथा रबी उद्योग राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का कृषि मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि  सिवाना विधानसभा क्षेत्र की तहसीलों में खरीफ 2023 का बीमा क्लेम वितरण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि सिवाना विधानसभा क्षेत्र में खरीफ 2023 में 16.17 करोड रूपये का बीमा क्‍लेम आंकलित हुआ है। जिसमें से 7.12 करोड रूपये का बीमा क्‍लेम जारी हो चुका है एवं 9.04 करोड रूपये का बीमा क्‍लेम पोर्टल के माध्‍यम से वितरणाधीन है।

इससे पहले विधायक हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उद्योग राज्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिवाना के किसानों का खरीफ 2019 से निरंतर दोनों फसल मौसम सत्रों के लिये फसल बीमा एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी ऑफ इंण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजनांतर्गत दर्ज की गई उपज क्षति के आधार पर सिवाना विधानसभा क्षेत्र में खरीफ 2019 से खरीफ 2023 के लिये 2.14 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक पात्र किसानों को 87.97 करोड रू के बीमा क्‍लेम का भुगतान बीमा कंपनियों द्वारा जारी किया गया है। विश्नोई ने बताया कि खरीफ 2019 से रबी 2022-23 तक के लिये नेफ्ट बाउन्‍स एवं खाता सत्‍यापित ना होने के कारण राशि रू 1.94 करोड के बीमा क्‍लेम लंबित हैं, जिसके लिये केन्द्र सरकार से प्राप्‍त निर्देशों के क्रम में वैकल्पिक खातों में बीमा क्‍लेम वितरित करने हेतु बीमा कंपनियों को निर्दिष्‍ट किया गया है।

News-खेतों की भागल और डाबला का पटवार मंडल करेड़ा हो दीप्ति किरण माहेश्वरी

राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विधानसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के दौरान राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया एवं संचालन नियमों का नियम 295 का उल्लेख करते हुए खेतों की भागल तथा डाबला का पटवार मंडल करेड़ा में किए जाने की मांग की। उन्होंने राजसमंद तहसील की ग्राम पंचायत बामण टुकड़ा के ग्राम खेतों की भागल एवं डाबला का पटवार वृत्त आमेट तहसील के आईडाणा में होने से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं के प्रति राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राजसमन्द तहसील की ग्राम पंचायत बामणटुकड़ा के राजस्व ग्राम खेतों की भागल और डाबला का पटवार वृत्त मुख्यालय आमेट तहसील के आईडाणा पटवार वृत को बना रखा है। राजसमन्द तहसील के गांवों का पटवार मण्डल आमेट तहसील का होने के कारण ग्रामवासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि सदन में पूर्व विधायक स्व. श्रीमती किरण माहेश्वरी के इस संबंध में पूछे गए तारांकित प्रश्न का 2 मार्च 2020 को उत्तर देते हुए तत्कालीन राजस्व मंत्री ने कहा था कि ग्रामीणों की सुविधा एवं भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार राजस्व एवं प्रशासनिक सीमाऐं समान रखने के पक्ष में है। पूर्ववर्ती सरकार ने खेतों की भागल और डाबला का पटवार वृत्त परिवर्तित करने पर सहमति जताई थी। जिला कलेक्टर राजसमन्द में पत्र दिनांक 01-06-2015 द्वारा राजस्व मण्डल अजमेर को राजस्व ग्राम खेतों की भागल और डाबला का पटवार मण्डल आमेट तहसील के आईडाणा से हटा कर राजसमन्द तहसील के करेड़ा को करने का प्रस्ताव प्रेषित किया था।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने इन बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए, ग्राम वासियों द्वारा लम्बे समय से परिवर्तन की मांग को राज्य सरकार द्वारा पूर्ण कर दोनों गांवों का पटवार मण्डल राजसमन्द तहसील के करेड़ा ग्राम को कर ग्रामवासियों को राहत प्रदान करने का अनुरोध किया। राज्य सरकार द्वारा जल्द ही इस संबंध में राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया।

News-उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक साधारण सभा 8 को

राजसमंद। उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 66वीं, 67वीं, 68वीं एवं 69 वीं वार्षिक साधारण सभा वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 की 8 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय सभागार पर आहूत की गई है। साधारण सभा का आयोजन बैंक प्रशासक एवं उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में होगा, जिसमें बैक कार्यक्षेत्र की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के प्रतिनिधि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य) तथा अऋणी सहकारी समितियों के प्रतिनिधि भाग लेगें। राजसमंद के प्रतिभागियों को भी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

आमसभा के मुख्य एजेण्डा गत चार वित्तीय वर्षो के लाभ-हानि खातो का अनुमोदन, बजट वर्षो में हुए व्ययो की पुष्टि, स्वीकृत विकासोन्मुखी कार्य योजना की पुष्टि, बोरोइंग की पुष्टि तथ अधिकृत अंश पूंजी में वृद्धि करने पर विचार करना रहेगें। प्रशासक की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा भी आमसभा में की जावेगी।

News-गुण्डो को सोशल मिडीया पर फोलो कर दहशत फैलाने वाले की धरपकड हेतु विशेष अभियान 

विगत दिनो शहर में हुई फायरिंग की घटना को मनीष त्रिपाटी जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द द्वारा गम्भीरता से लेते हुये महेन्द्र पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन व विवेकसिह वृताधिकारी वृत राजसमंद के निर्देशानुसार शहर मे अवैध हथियार सप्लाई करने वाले व हथियार रखने वाले अपराधियो तथा गुण्डो को सोशल मिडीया पर फोलो कर दहशत फैलाने वाले की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

ऐसे अपराधियो को चिन्हीत कर अपराधीयो के फोलोअर्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम मे कांकरोली थाना पुलिस द्वारा ऐसे छः दहशतगर्दो को गिरफतार किया गया जिनके नाम क्रमश 1 जयखोखर पिता शंकरलाल खोखर वाल्मिकी निवासी मुखर्जी चौराहा 2, अभिजित कटारिया पिता कमलेश सालवी निवासी नई आबादी द्वारकेश कोलोनी कांकरोली, 3 निखिल जोशी पिता विनोद जोशी निवासी किशोरनगर मण्डा राजनगर, 4 चिराग पालीवाल पिता राधाकिशन पालीवाल निवासी सनसिटी ग्राुिक स्कुल के सामने कांकरोली, 5 मिलन रजक पिता किशनलाल रजक निवासी जलचक्की कांकरोली, 6 निखिल वैष्णव पिता घनश्याम वैष्णव निवासी द्वारकाधीश मन्दिर के पास कांकरोली उक्त सभी व्यक्ति सोशियल मिडीया किंग खान नामक ग्रुप चलाने वाले मफरुर अपराधी 1 हासिम खान उर्फ मोहिद पिता आफताब खॉन निवासी आजाद नगर जलचक्की कांकरोली हाल निवासी बागपुरा थाना कांकरोली जिला राजसमंद 2 मुकेश उर्फ फुग्गा पिता मदन लाल गवारिया निवासी भीलमगरी कुण्ड के पास जलचक्की कांकरोली जिला राजसमंद के फोलोअर्स है। उक्त सभी लोग फरार मुल्जिमान हासिम खान उर्फ मोहिद, मुकेश उर्फ फुग्गा के सोशियल मिडीया अकाउन्टस फेसबुक, ईस्टाग्राम, व्हाटसअप, की डिटेल प्राप्त कर उक्त अपराधीयो के फोलोअर्स जिनके द्वारा अपराध को बढ़ावा देते हुये अपराधीयो द्वारा पोस्ट किये गये विडीयो फोटो को वायरल करते है।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी राजनगर ने 1. नरेश पिता दुर्गाशंकर लौहार उम्र 27 साल निवासी शिशवी कुराबड थाना कुराबड जिला उदयपुर 2. जितेन्द्र पिता बद्रीलाल वर्मा उम्र 25 साल निवासी कांडीकला थाना कालीपिठ जिला राजगढ मध्यप्रदेश 3. हेमराज पिता पप्पुलाल वर्मा उम्र 20 साल निवासी  कांडीकला थाना कालीपिठ जिला राजगढ मध्यप्रदेश 4. जगदीश पिता गंगाराम वर्मा उम्र 27 साल निवासी  कांडीकला थाना कालीपिठ जिला राजगढ मध्यप्रदेश 5. देवीसिंह पिता मांगीलाल वर्मा उम्र 33 साल निवासी कांडीकला थाना कालीपिठ जिला राजगढ मध्यप्रदेश 6. दामोदर पिता ज्ञाना राम गवारिया उम्र 28 साल निवासी चिकराली थाना निमीजोदा जिला नागौर राजस्थान हाल उक्त सभी निवासीयान बडारडा थाना राजनगर जिला राजसमंद 7. अभिशेष पिता परमहंस पांडे उम्र वयस्क निवासी बगला फोजदार कानपुर यूपी हाल मैन चौराहा आमेट 8. जितेन्द्र पिता चेतन निवासी गुर्जरो का वास रूपनगर 9. गजेन्द्रसिंह पिता धनसिंह बिठुडा कला मारवाड जंक्शन थाना मारवाड जंक्शन जिला पाली को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी भीम ने गजेन्द्रसिंह पिता मोहनसिंह रावत उम्र 20 साल निवासी थानेटा हाल निवासी बालईयों को कुआ थाना भीम जिला राजसंमद को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-प्रकरणों में गिरफ्तार 

थानाधिकारी काकंरोली ने दीपक मेघवाल पिता उदय लाल मेघवाल उम्र 33 साल निवासी नाई थाना नाई जिला उदयपुर को प्रकरण संख्या प्रकरण संख्या 245/2024 में गिरफ्तार किया गया।

News-प्रभारी सचिव बैठक लेकर करेंगे बजट घोषणाओं की समीक्षा

राजसमंद। विकास सीताराम भाले आईएएस, प्रमुख शासन सचिव, गोपालन, पशुपालन, मत्स्य विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव, राजसमंद द्वारा बुधवार को जिले का दौरा किया जाएगा। इस दौरे के तहत वे 7 अगस्त 2024 (बुधवार) को दोपहर 02:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेंगे।

इस बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं बजट घोषणाओं 2024-25 पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। कलक्टर द्वारा जारी निर्देशानुसार बैठक में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों का भाग लेना अनिवार्य है। इस बैठक का उद्देश्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना और बजट घोषणाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना है।

News-बालश्रम निषेध पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमंद के निर्देशानुसार पैन इंडिया अभियान के अंतर्गत किशोंरों एवं बाल श्रमिकों के बचाव व पुनर्वास हेतु प्राधिकरण कार्मिक चेतन बागोरा व होमगार्ड दिनेशचन्द्र द्वारा जिले के जलचक्की चौराहा, मुखर्जी चौराहा, कांकरोली एवं न्यायालय परिसर आदि स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में बाल श्रम के दुष्प्रभावों और इसे रोकने के कानूनी उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है।

शिविर में आमजन को बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2005, बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009, किशोर न्याय अधिनियम, 2015, यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम अधिनियम, 2012 केे बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना कानूनी अपराध है और ऐसा करने वाले व्यक्ति को कठोर दंड का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अन्य कानूनी जानकारी जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर, महिलाओं और बच्चों के अधिकार, घरेलू हिंसा, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण, मध्यस्थता प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित लोगों को न्यायिक प्रक्रियाओं को समझने और अपने कानूनी अधिकारों की रक्षा करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

News-वृहद स्तर पर पौधारोपण कर देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राजसमंद, 6 अगस्त। मिशन "हरियालो-राजस्थान" को साकार करने के लिए राज्यभर में हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाये जाएंगे। "हरियालो-राजस्थान ऐप" के माध्यम से पौधे लगाने वाले वृक्ष प्रेमियों को 51 लाख प्रशस्ति पत्र वितरित किये जाएंगे। राजसमंद का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में सुबह 11:30 बजे शुरू होगा जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, पर्यावरणप्रेमी, स्थानीय जन सम्मिलित होंगे। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में आवश्यक रूप से समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज आयुक्त रवि जैन द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘हरियालो-राजस्थान’ के तहत राज्यभर में वर्ष 2024 में 7 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें राज्यभर में पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से एक करोड़ पौधे लगाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने एवं जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बुधवार 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर प्रत्येक वार्ड, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगरपालिका एवं जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें सभी स्थानीय नागरिक, महिलाओं, आदि सभी द्वारा राज्य के पारम्परिक पर्व हरियाली तीज पर अपने कर कमलों से पौधारोपण किया जा रहा है।

प्राप्त आदेशानुसार इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, वन, राजीविका, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण, शिक्षा, कृषि एवं उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण, एनएएचआई, उद्योग, रीको, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, चिकित्सा, खनिज, नगरीय विकास, स्वायत शासन इत्यादि विभागों की भागीदारी रहेगी। राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के माध्यम से हर परिवार को जोडते हुए पौधे लगाने व पालने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम को सतत रखने के लिए मल्टी सेक्टरल प्रोग्राम के रूप में मिशन "हरियालो-राजस्थान" की घोषणा की गई थी।

 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal