माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्दे-रु39याानुसार माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में विचाराधीन प्रकरण रिट पिटि-रु39यान (सी) संख्या 406/2013 ह्यूमन कण्डि-रु39यान इन 1382 प्रिजनस में पारित आदे-रु39या की अनुपालाना में जिलों में अवस्थित कारागृहों में उपलब्ध बुनियादी -सजयांचे का आंकलन, विस्तार, नवीन कारागृहों का निर्माण निर्धारित मानकों को पूरा करने के लिए दिनांक 06.03.2024 को श्री राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं से-रु39यान न्यायाधी-रु39या) राजसमंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। श्री मनी-ुनवजया कुमार वै-ुनवजयणव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं से-रु39यान न्यायाधी-रु39या), राजसमंद ने बैठक में बताया कि वर्तमान में जिला कारागृह व उपकारागृह की क्षमता के विरूद्ध कारागृह में निरूद्ध बंदियों की संख्या, राजसमंद न्यायक्षेत्र के प्रकरणों में जिले से बाहर अन्यत्र कारागृहों में निरूद्ध बंदियों की संख्या, वर्तमान में नवीन जिला कारागृह व उपकारागृह के निर्माण के लिए तय की गई बंदियों की क्षमता अनुसार आवंटित की गई भूमि कारागृह के निर्माण हेतु प्राप्त बजट व अब तक किए गए कार्याें पर विचार-ंउचयविम-रु39र्या किया गया। वर्तमान मे ंजिला कारागृह राजमसंद हेतु 500 बंदी एवं उपकारागृह भीम हेतु 250 बंदियों की क्षमता अनुसार भूमि आवंटित की गई है, जो भवि-ुनवजयय की 50 व-ुनवजर्याों की आव-रु39ययकता को देखते हुए पर्याप्त नहीं होना मानते हुए आगामी 50 व-ुनवजर्याों की आव-रु39ययकता को ध्यान में रखते हुए जिला कारागृह हेतु कुल 850 बंदियों की क्षमता अनुसार व उपकारागृह भीम हेतु 500 बंदियों की क्षमता अनुसार जमीन आवंटित करवाए जाने, कारागृहों में महिला बंदियों के लिए पृथक से महिला जेल/बैरक की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्णय लिया गया। कैदियों से सहज मुलाकात और टेली मेडिसिन सुविधाओं के लिए आर्टिफि-िरु39यायल इंटेजिजेंस एवं विडियों क्राॅंन्फे्रंिसंग इत्यादि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनि-िरु39यचत करवाए जाने हेतु विस्तृत कार्य योजना सहित अभि-रु39यांसा के साथ प्रस्ताव महानिदे-रु39याालय कारागार, राजस्थान, जयपुर के माध्यम से राज्य सरकार को
भिजवाया जाना तय किया गया। बैठक में डाॅ भंवरलाल चैधरी, जिला कलक्टर, राजसमंद, अनंत कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, राजसमंद, हेमन्त सालवी, उपाधीक्षक, जिला कारागृह, राजसमंद उपस्थित हुए।
‘‘रा-ुनवजयट्रीय लोक अदालत कल’’
व-ुनवजर्या 2024 की प्रथम रा-ुनवजयट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल
दिनांक 09.03.2024 को जिले के सभी सिविल व राजस्व न्यायालयों में
किया जावेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के सचिव श्री मनी-ुनवजया कुमार वै-ुनवजयणव (अपर जिला एवं से-रु39यान न्यायाधी-रु39या) ने बताया कि दिनांक 09.03. 2024 (द्वितीय -रु39यानिवार) को व-ुनवजर्या 2024 की प्रथम रा-ुनवजयट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले के समस्त न्यायालयों में किया जायेगा। जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी न्यायालयों में रा-ुनवजयट्ीय लोक अदालत हेतु कुल 11 बैंचों का गठन किया गया है एवं कुल 10 हजार से अधिक लंबित एवं प्रीलिटिगे-रु39यान के प्रकरण रैफर किए गए है जिनमें इन बैंचो द्वारा राजीनामा का प्रयास कर राजीनामें के माध्यम से निस्तारण करने का प्रयास किया जावेगा। कल -रु39यानिवार को आयोजित होने वाली रा-ुनवजयट्रीय लोक अदालत में सभी पारिवारिक प्रकरण, राजस्व प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण (एनआई एक्ट) के प्रकरण, बैंक से संबंधित प्रकरण एवं दावे, एम. वी. एक्ट, एम.ए.सी.टी. क्लेम, वैवाहिक प्रकरण एवं प्रि-ंउचयलिटिगे-रु39यान आदि प्रकार के मामलों का लोक अदालत की भावना से दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद का निस्तारण किया जायेगा। राजीनामा होने वाले प्रकरणों में न्यायालय फीस पुनः पक्षकारों को अदा करने का प्रावधान है। रा-ुनवजयट्रीय लोक अदालत में जो पक्षकार/आहत व्यक्ति अपने मामले को निपटाना चाहते हैं, वे उक्त रा-ुनवजयट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 को समय 10ः00 एएम से 05ः00 पीएम तक अपने प्रकरण से सम्बन्धित दस्तावेज सहित उपस्थित होंवे एवं उक्त रा-ुनवजयट्रीय लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण करावें। इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की हेल्पलाइन नं 8306002135 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
वी विश फॉर सोसाइटी राजसमंद के छठे स्थापना दिवस का आयोजन नौगामा भील बस्ती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया l संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राकेश तेलंग ने बताया कि संस्थान विगत पांच वर्षों से महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक चेतना एवं परिवर्तन के लिए कटिबंध है l
सचिव लेफ्टिनेंट डॉ. विनीता पालीवाल के नेतृत्व में विभिन्न प्रोजेक्ट जैसे वुमन आईकॉनिक शो, गो ग्रीन, शेयरिंग इस केयरिंग, परिवर्तन की मशाल, पहचान कौन और रमत के द्वारा राजसमंद में नव चेतना ज्योति जलाने का प्रयास किया जा रहा है l संस्थान की स्थापना दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण रही जिसके अंतर्गत उपाध्यक्ष उमा जोशी द्वारा महिलाओं को परिवार धूरी एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति का खिताब दिया l
बस्ती की महिलाओं का बचपन लौट के छोटे से प्रयास में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l महिलाओं की बाधा दौड़, बैलून जोड़ा रेस, रुमाल दुपट्टा एवं पेपर दौड़ प्रतियोगिताओं ने महिलाओं को उमंग और उल्लास से भर दिया l सृजन की इन करतार महिलाओं को अपने बच्चों को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ संस्कार निर्माण हेतु प्रेरित करने का काम कोषाध्यक्ष मोनिका बापना द्वारा किया गया। माता दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कैलाशी भील रही l बैलून रेस में कैलाशी एवं दुर्गा भील विजेता रही तथा रुमाल झपट्टा स्पर्धा रेखा भील ने जीती l कार्यक्रम का संचालन अंजली शर्मा एवं अपर्णा पालीवाल द्वारा किया गया l
यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के हेड मास्टर रमेश चंद्र सालवी के सानिध्य में किया गया l कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया l संस्थान के स्थापना दिवस उपलक्ष्य में महिला बच्चों द्वारा डांस पार्टी और केक कटिंग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal