Rajsamand-8 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-8 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-ऑफिस में कलक्टर को अपने बीच पाकर कार्मिक रह गए हक्के-बक्के

राजसमंद, 8 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को राजसमंद तहसील कार्यालय, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय और उप पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कामकाज की प्रक्रिया, सेवाओं की गुणवत्ता और नागरिकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर आने वाले प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही यह देखा कि इन कार्यालयों में ई फ़ाइल पर काम काज हो रहा है या नहीं। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विजय रैगर मौजूद रहे जिन्होंने कार्यालय की गतिविधियों की जानकारी कलक्टर को दी। कलक्टर ने तहसील कार्यालय के अन्य कार्मिकों से भी बात की और कामकाज देखा। 

कलक्टर असावा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय में आने वाले नागरिकों के साथ शिष्टाचार और संवेदनशीलता से पेश आएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रखरखाव, विभिन्न फाइलों की प्रगति, साफ-सफाई और लंबित प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की। असावा ने कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया।

असावा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग भी पहुंचे जहां उन्होंने सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की और कर्मचारियों को समय पर एवं सटीक सेवा प्रदायगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उप पंजीयक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजीयन प्रक्रियाओं को सरल और नागरिक हित में बनाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों को सुचारू संचालन और नागरिकों की सुविधाओं के प्रति सजग रहने की बात कही। कलक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन को नागरिकों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए और सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचना चाहिए। इस दौरान इन कार्यालयों में पहुंचे लोगों से भी कलक्टर ने संवाद कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया। 

News-राइजिंग राजस्थान की तैयारी बैठक लेकर कलक्टर ने दिए सफल आयोजन के निर्देश 

राजसमंद, 8 अक्टूबर। 'राइजिंग राजस्थान' के तहत राज्य सरकार प्रदेश में ऐतिहासिक निवेश लाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इस अभियान की एक कड़ी के रूप में जिले में नाथद्वारा स्थित होटल द मारुति नंदन में 23 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में बड़े स्तर पर निवेश के लिए एमओयू किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य राजसमंद जिले को औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से और अधिक सशक्त बनाना है, जिससे रोजगार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिले।

इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक संस्थानों, संगठनों और अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राधाकिशन गुप्ता एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान कलक्टर ने बैठक मे मौजूद औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, व्यापार संघ, मार्बल गैंगसा संघ, अधिकारियों आदि से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की।

कलक्टर ने कहा: निवेशकों के लिए यह सुनहरा अवसर

कलक्टर ने कहा कि हमें राजसमंद जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत अधिकाधिक निवेश लाना है ताकि यह जिला और अधिक समृद्ध बने, अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने चर्चा के दौरान व्यवसायियों से समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की। सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में निवेश लाने की दिशा में सभी मिलकर सार्थक प्रयास करेंगे।

जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में नए निवेश को आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने का सुनहरा अवसर है। असावा ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा और राजसमंद को एक समृद्ध औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने सभी अधिकारियों और संगठनों से कार्यक्रम की सफल आयोजन की दिशा में पूरा सहयोग करने का आह्वान किया।

23 अक्टूबर को होगा आयोजन

जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 23 अक्टूबर को नाथद्वारा स्थित होटल द ग्रैंड मारुति नंदन में होगा जिसमें देश-प्रदेश के उद्यमी जिले में निवेश के लिए एमओयू करेंगे। इस दौरान जिले में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा भी की जाएगी एवं एमओयू करने वाले उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा। इन एमओयू के माध्यम में जिले में व्यापक निवेश सुनिश्चित होगा जिससे जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी। कलक्टर ने कृषि, एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग, मार्बल ग्रेनाइट प्रोसेसिंग, शिक्षा, खनन, विंड पावर, सोलर प्लांट, होटल और रिसोर्ट, हेल्थ सेक्टर और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर प्रस्ताव चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। 

कलक्टर ने राजसमंद में निवेश करने के लिए देश-प्रदेश के व्यवसाइयों से अपील की है।  बैठक के अंत में कलक्टर ने सभी प्रतिनिधियों ने राजीविका की एसएचजी ग्रुप की महिलाओं द्वारा तीन सौ रुपये लागत का दीपावली गिफ्ट हैम्पर खरीदने की भी अपील की। प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ के तहत गिफ्ट हैम्पर में मोलेला की मिट्टी से बनी भगवान श्री गणपति जी की मूर्ति, चैत्री रोज से निर्मित गुलाब शरबत (500 मिली), गुलाब जल (100 मिली), स्वादिष्ट आंवला कैंडी (100 ग्राम), और जूट के बैग या टोकरी के रूप में गिफ्ट हैंपर तैयार किए गए हैं, एक गिफ्ट सेट की कीमत 300 रुपये निर्धारित की गई है। जिला राजीविका कार्यालय से संपर्क कर इसे खरीदा जा सकता है। 

दिसंबर में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

राइजिंग राजस्थान, राज्य के अभूतपूर्व, समावेशी और सतत आर्थिक और सामाजिक विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी की दिशा में राज्य का मिशन है। 9, 10 और 11 दिसंबर 2024 को जयपुर में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में होगा जिसमें बड़े स्तर पर प्रदेश में निवेश आएगा। राज्य ने 'विकसित भारत - विकसित राजस्थान' के सपने को साकार करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। राज्य के इस दूरगामी आर्थिक परिवर्तन के सबसे बड़े लाभार्थियों के रूप में हमारे युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचित हैं। निजी क्षेत्र राज्य को इस विकास पथ पर आगे बढ़ाने में सहायता करने में भूमिका निभा सकता है। व्यापार करने में आसानी को बढ़ाने के लिए नीतिगत माहौल में व्यापक बदलाव पर राज्य में काम हो रहा है।

News-आकांक्षी ब्लॉक के तहत भीम में कार्यक्रम आयोजित

राजसमंद, 8 अक्टूबर। आकांक्षी ब्लॉक के तहत भीम ब्लॉक में पंचायत समिति सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 संकेतकों को 100 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना था जिसमे जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक 4 संकेतकों में 100 प्रतिशत तथा 2 संकेतकों में 90 प्रतिशत अर्जित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गयी।

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवीण सैनी द्वारा एएनसी पंजीकरण, डायबिटीज एवं हायपरटेंशन स्क्रीनिंग संकेतकों के लक्ष्य अर्जित करने के लिए किये गए प्रयासों के बारे में बताया तथा कृषि अधिकारी तुलवीर द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड को जनरेट करने में आई समस्यायों और निराकरण के बारे में अवगत करवाया द्य सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल जी द्वारा 6 संकेतकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा। फेलो दीपक शर्मा द्वारा आशान्वित ब्लाक कार्यक्रम से संबंधित सभी संकेतों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं राजीविका के बेस्ट फ्रटलाइन वर्कस और अधिकारियो को इन 3 माह में बेहतर कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में मंच संचालन पूरण लाल रामावत ने किया। समापन समारोह में किशन लाल भाटी ब्लाक समन्वय, छेला कँवर महिला एवं बाल विकास विभाग] सोनिया धाकड़ NRLM] सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र सिंह आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, ANM, कृषि पर्यवेक्षक एवं स्वयम सहायता समूह की महिलाये उपस्थित थी।

अंत में उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान द्वारा अपने क्षेत्र के लोकल प्रोडक्ट के बारे में मार्केटिंग हेतु सभी स्वयं सहायता समूह एवं अधिकारियों को जागरूक किया द्य महिलाओं को रोजगार मेलो में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कार्यक्रम में लगवाई गयी विभिन्न स्टाल का भ्रमण कर उन उत्पादों के बारे में जानकारी ली।

News-अल्पसंख्यक वर्ग शैक्षणिक व व्यवसाय ऋण के लिए 21 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

राजसमंद, 8 अक्टूबर। जिले में अल्पसंख्यक वर्गों के आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिये राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. राज जयपुर के माध्यम से रियायती ब्याज दरों पर शैक्षणिक व व्यवसाय ऋण उपलब्ध कराया जाता है। रोजगारोन्मुखी एवं तकनीकी रूप से व्यवहार्य क्षेत्रों, लघु व्यवसाय, तकनीकी व्यापार, परिवहन हस्तकला एवं संबंधित क्षेत्र इत्यादि में 18 वर्ष से अधिक एंव 54 वर्ष से कम आयु के पात्र व्यक्तियों एवं शैक्षिण ऋण मान्यता प्राप्त रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् 16 से 32 वर्ष के पात्र आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

ऋण आवेदन हेतु सत्र 2024-25 में निगम द्वारा प्रचलित मिलन सॉफ्टवेयर वेबसाइट “https://milannmdfc.rog” पर ऑनलाइन आवेदन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। इच्छुक लाभार्थियों द्वारा ई&मित्र/ऑनलाईन प्लेटफार्म आदि द्वारा समस्त वांछित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करें यदि ऑनलाइन आवेदन करते समय असुविधा होने पर जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में व्यक्तिगत सम्पर्क कर स्थानीय कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन भरकर कार्यालय में यथा शीघ्र जमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। निगम द्वारा आवेदन की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

News-जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार को

राजसमंद, 8 अक्टूबर। अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम हेतु गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार को शाम 4 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित की जाएगी।

News-डॉ. सुमन अजमेरा ने संभाला जिला परिषद एसीईओ का पदभार

राजसमन्द। डॉ. सुमन अजमेरा ने जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्त योजनाओं का धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय लक्ष्यों की अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्मिकों ने उनका स्वागत किया। डॉ सुमन अजमेरा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ-साथ राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक का पद भी संभालेंगी।

News-राजसमंद कलक्टर का नवाचार ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ : अब एसएचजी की महिलाएं होंगी और सशक्त

राजसमन्द जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने जिले में प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) अंतर्गत एसएचजी ग्रुप की महिलाओं को अधिकाधिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए सभी विभागों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से जिले में एसएचजी ग्रुप की महिलाओं के उत्पादों की अधिकाधिक बिक्री सुनिश्चित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को कलक्टर ने इस प्रोजेक्ट के तहत कई उत्पाद लॉन्च किए।

यूपीआई से भुगतान कर कलक्टर बोले : यह दिवाली खुशबू वाली

प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ के तहत विशेष रूप से दीपावली को देखते हुए कलक्टर ने एक गिफ्ट पैक लॉन्च किया, जिसकी कीमत 300 रुपये निर्धारित की गई है। इस पेक में मोलेला की मिट्टी से बनी भगवान श्री गणपति जी की मूर्ति, चैत्री रोज से निर्मित गुलाब शरबत (500 मिली), गुलाब जल (100 मिली), स्वादिष्ट आंवला कैंडी (100 ग्राम), और जूट के बैग या टोकरी के रूप में गिफ्ट हैंपर तैयार किए गए हैं, एक गिफ्ट सेट की कीमत 300 रुपये निर्धारित की गई है। कलक्टर ने सभी अधिकारियों और नागरिकों से दीपावली पर इन गिफ्ट पैक को खरीदने की अपील की है।

बैठक में कलक्टर को एसएचजी द्वारा निर्मित गिफ्ट हैम्पर सेट का बैग इतना पसंद आया कि उन्होंने हाथों हाथ ही इसे खरीद लिया। फिर अपने मोबाइल फोन से यूपीआई से उसका भुगतान किया। इसके बाद सभी ने तालियाँ बजाकर इस पहल का स्वागत किया। भुगतान कर कलक्टर बोले, ‘यह दिवाली खुशबू वाली’। महिलाओं ने भी प्रोत्साहन के लिए कलक्टर का आभार जताया। इसके पश्चात एडीएम नरेश बुनकर ने भी एसएचजी द्वारा निर्मित गिफ्ट हैम्पर सेट खरीदा और आर्टिजन महिला को भुगतान किया।

19 को होगा विशाल ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि इस गिफ्ट हैम्पर को जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला कलक्टर ने क्रय कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। यह उपहार राजीविका कार्यालय से भी क्रय किए जा सकते हैं। साथ ही, प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ के तहत कलक्टर ने 19 अक्टूबर को विशाल राजीविका मेगा ट्रेड फेयर एवं क्रेडिट कैंप आयोजित होगा, जिसमें एसएचजी समूहों को लगभग 11 करोड़ का लोन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस फेयर में एसएचजी ग्रुप अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे जिसमें जिले और आस-पास अन्य जिलों के लोग बड़ी संख्या में खरीददारी के लिए पहुंचेंगे। यहाँ बड़े पैमाने पर एसएचजी को बैंकों के माध्यम से ऋण वितरित होंगे। अजमेरा ने बताया कि इसमें राजीविका की उद्यमी महिलाओं द्वारा विविधतापूर्ण स्टॉल लगाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं का आजीविका संवर्धन हो सके।

सभी विभाग राजीविका से खरीदें सामान

जिला कलक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजीविका द्वारा जिले में ऐसी कई सामग्रियाँ बनाई जाती हैं जिनका कार्यालयों में उपयोग होता है, ऐसे में अधिकारी राजीविका से फिनायल, हैंडवॉश, टॉयलेट क्लीनर, फाइल कवर, साबून आदि उत्पादों को खरीदें। उन्होंने सभी नगर पालिकाओं और सभी चिकित्सालयों को साफ-सफाई संबंधी सामान राजीविका से खरीदने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने कहा है कि कलक्टर के प्रयासों से महिलाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है और उत्साह की लहर है।

News-जिला कलक्टर असावा का सकल जैन समाज महावीर मंच ने किया अभिनंदन

राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा का सकल जैन समाज महावीर मंच, कांकरोली द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया। महावीर मंच के सदस्यों ने पगड़ी, शॉल, उपरना, और मोमेंटो भेंट कर जिला कलेक्टर का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने महावीर मंच के सदस्यों को नगर में चल रही स्वच्छता गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सुझाव दिया कि समाज की ओर से कुछ चौराहों, गलियों, और मोहल्लों को गोद लेकर सफाई व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग किया जा सकता है।

कलक्टर ने समाज के सक्रिय भागीदारी के लिए मार्गदर्शन देने की भी बात कही। साथ ही आगामी त्यौहारों को देखते हुए राजीविका की ओर से तैयार किए गए 300 रुपए राशि के गिफ्ट पैक को खरीदने का भी आह्वान किया ताकि एसएचजी समूहों की महिलाओं को सहयोग मिल सके। मंच के पूर्व अध्यक्ष श्री सुशील बडाला ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया। इस अवसर पर महावीर मंच के अध्यक्ष श्री प्रदीप लुहाडिया, महामंत्री पारस चंद जैन, निवर्तमान अध्यक्ष सुशील बडाला, मंत्री सूरज रातडिया, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष कमल जैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य ललित चौरडिया, तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सोनी, सुनील जैन, अंबालाल सिंघवी, सुरेश चंद्र श्रीमाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

News-संपर्क पोर्टल को लेकर लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई :कलक्टर

राजसमन्द जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संपर्क पोर्टल को किसी भी हाल में हल्के में न लें, कई अधिकारी पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण करते समय गलत सूचना दर्ज कर रहे हैं, यह सही नहीं, ऐसे होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, आमजन को राहत प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि संपर्क पर दर्ज प्रकरणों को अनावश्यक पेंडिंग रखने का क्या औचित्य है, आमजन को राहत देना जरूरी है, संपर्क पोर्टल को राज्य सरकार पूरी गंभीरता से ले रही है। ये बातें कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में उप वन संरक्षक सुदर्शन शर्मा, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के लेवल वन, टू एवं थ्री पर दर्ज प्रकरणों की डिटेल में समीक्षा की। एक-एक प्रकरण को लेकर बारीकी से संबंधित विभाग के जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी से पूछा। कलक्टर ने इस दौरान दर्ज एवं निस्तारित शिकायतों का विवरण, संतुष्टि का प्रतिशत, निस्तारण में लगा समय सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। कलक्टर ने निर्देश दिए कि संपर्क पर दर्ज शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए और शिकायतकर्ता को राहत दी जाए, जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं इस बात का सत्यापन करें कि शिकायत का समाधान हुआ है या नहीं।

कुछ जिला स्तरीय अधिकारियों से पूछा कि आपके अधीनस्थ अधिकारी ने जब संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतें इतने दिनों तक पेंडिंग रखी तो आपने अब तक उसके विरुद्ध क्या कार्रवाई की? क्या आपने उसे आगे से ऐसा न करने के लिए पाबंद किया? इस प्रकार कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, इस प्लेटफ़ॉर्म पर आमजन अपनी परिवेदनाएं इसलिए डालते हैं ताकि उन्हें राहत मिले, ऐसे में अधिकारी भी इसे गंभीरता से लें, साथ ही परिवादियों से संवाद भी करें।

ई फ़ाइल की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने ई फ़ाइल क्रियेशन, ई फ़ाइल मूवमेंट, निस्तारण आदि की समीक्षा की। उन्होंने कुछ विभागों द्वारा ई फ़ाइल की प्रगति कम होने पर डीओआईटीसी को निर्देश दिए कि टीमें बनाकर इन विभागों का निरीक्षण करें और कार्मिकों को ई फ़ाइल के बारे में समझाए। कलक्टर ने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि अब हर फ़ाइल केवल और केवल ई फ़ाइल पर भी चलेगी, ऐसे में इसकी शत प्रतिशत अनुपालना जरूरी है और इसमें कोई कोताही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि ई फ़ाइल को जिले में अब पूरी गंभीरता से लिया जाएगा और वे स्वयं इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे।

ऐसे ही उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री आदर्श सौर ऊर्जा ग्राम आदि को लेकर विद्युत विभाग से पूछा। कुछ सूचनाओं का अभाव पाए जाने पर कहा कि बैठक में अगली बार में पर्याप्त सूचनाएं लेकर ही उपस्थित हो। इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक से चर्चा की। बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा कर समय पर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के निर्देश दिए। विशेष रूप से जाखम बांध आधारित वृहद परियोजना को लेकर जलदाय विभाग से चर्चा की। कलक्टर ने बैठक में जिले में पाँच करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की प्रगति पर संबंधित विभागों से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। सभी विभागों को उनके विभाग संबंधित नोट मंगलवार शाम चार बजे तक भिजवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि नोट में विभाग की जिले में स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी, ब्लोक एवं ग्राम स्तरीय कार्यालयों का विवरण, प्रमुख योजनाओं एवं उनकी प्रगति आदि की जानकारी आवश्यक रूप से सम्मिलित करने के निर्देश दिए। 

शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के संबंध में नगर परिषद और पीडबल्यूडी को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत में अनावश्यक देरी न करें, आपसी समन्वय से सड़कें ठीक करें, जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, पेचवार्क संबंधी कार्य शीघ्र पूरे करें। ऐसे ही श्रमिकों के हितों में बीओसीडब्ल्यू एक्ट को लेकर विभिन्न विभागों से चर्चा कर नियमानुसार सेस जमा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि हाल ही में जिले में माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान चलाया गया था, यह केवल एक दिन का अभियान नहीं है, अधिकारी नियमित रूप से कार्यालयों में सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में वे कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। 

News-महिलाएं ले रही श्री अन्न से कुकीज बनाने का प्रशिक्षण
विधायक ने कहा ग्राम स्वावलंबन ही हमारी प्राथमिकता

भारत सरकार के कौशल भारत कुशल भारत-अभियान के अंतर्गत नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन तथा खादी संस्था संस्कृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भैंसाकमेड में चल रहे श्रीअन्न फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण केंद्र पर नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड पहुंचे तथा महिलाओं से रूबरू हुए। इस अवसर पर विधायक मेवाड़ ने कहा की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है, इस हेतु प्रशिक्षण उपरांत हम महिलाओं के लिए स्थाई रोजगार की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का निरक्षण किया। बीजेपी सोशल मीडिया जिला संयोजक भरत दवे ने स्वागत उद्बोधन प्रदान किया तथा हिमांशु पालीवाल ने कार्यक्रम की वृहद कार्ययोजना से अवगत करवाया। विशिष्ठ अथिति के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, भजयूमों भूपेंद्र पालीवाल, महिला मोर्चा मंडल कोमल सोनी, अमर सिंह, कमलेश सुथार, शंभु सिंह, गणेश माली, सूरज पालीवाल, सुरेश दवे, नरेश पालीवाल, मुकेश दवे, अंकित पालीवाल, भँवरलाल सुथार, लेहरीलाल सुथार, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, सुरेश पालीवाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा भैसाकमेड, उसरवास एवं मदरेचों का घुड़ा स्कूल के विद्यार्थियों को मिड डे मिल हेतु थालियों का वितरण किया गया, साथ ही स्थानीय विद्यालय एवं पीएम श्री स्कूल में क्रिकेट, शूटिंग, जूडो जैसे खेलों तथा प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा राजकीय सेवा में चयनित विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान भी विधायक द्वारा किया गया।

इसके अलावा विधायक भैसाकमेड पंचायत के मनोहर पूरा एवं मदरेचों का गूड़ा एवं गाँवगूड़ा पंचायत के कार्यकर्ताओं से मिले एवं उनसे संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनी एवं कार्यवाही के निर्देश दिये। विधायक ने एक बार फिर भैसाकमेड तालाब का दौरा किया और विधायक ने पिछले दौरे में जो रोड स्वीकृत करवाया जिसे विधायक द्वारा पूरा करवाने पर ग्रामीणों ने आभार जताया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal