News-कुंभलगढ़ महोत्सव 1 से 3 दिसंबर तक होगा आयोजित
तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने की बैठक
राजसमंद, 9 नवंबर। आगामी 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कुंभलगढ़ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शनिवार को कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और महोत्सव की सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ गोविंद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना, सहित कई विभागों के अधिकारी, होटल एसोसिएशन, जिप एसोसिएशन सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला कलक्टर असावा ने महोत्सव में आने वाले पर्यटकों के लिए यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।कुंभलगढ़ महोत्सव राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं। इस तीन दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, शिल्प प्रदर्शनी और कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जो पर्यटकों को राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराएंगी। इस बार इस फेस्टिवल में गत वर्षों की तुलना में गतिविधियों में इजाफा करेंगे। जिला प्रशासन के सभी अधिकारी महोत्सव को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है। उत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजित बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में उप निदेशक सक्सेना द्वारा उत्सव की संपूर्ण रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण किया गया, ताकि इस कार्यक्रम के हर पहलू की योजना और आयोजन सुचारू ढंग से हो सके। इसके साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर में इसका फाइनल प्लान और टाइम टेबल जारी करेंगे।
बैठक में उत्सव में आने वाले पर्यटकों और प्रतिभागियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था, प्रमुख स्थानों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, दुर्ग के मुख्य द्वार, चौगान पोल, प्रताप चौराहा और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर पानी की उपलब्धता, केलवाड़ा से दुर्ग तक मार्ग की साफ-सफाई, लाइनिंग, मार्ग सुगम और आकर्षक बनाने, दुर्ग के अंदर भी साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था और सड़क को सुव्यवस्थित रखने के लिए केलवाड़ा से दुर्ग तक की सड़क की मरम्मत आदि को लेकर चर्चा करते हुए कलक्टर ने दिशा निर्देश दिए।
उत्सव के दौरान सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड की सुविधा, एम्बुलेंस और अस्थायी चिकित्सा टीम की व्यवस्था, आकस्मिक स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए ट्रैफिक प्रबंधन, पुलिस बल, महिला कांस्टेबल और मोबाइल पुलिस बल की तैनाती को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। ऐसे ही विशिष्ट कलाकारों के वाहनों को दुर्ग के भीतर प्रवेश की अनुमति अन्य कलाकारों के वाहनों के लिए दुर्ग के बाहर पार्किंग की व्यवस्था,रात्रि के कार्यक्रमों में बेहतर दृश्यता के लिए हल्ला पोल से व्यू प्वाइंट तक विभिन्न स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था और व्यू प्वाइंट पर पर्याप्त प्रकाश सुनिश्चित करने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। प्रचार-प्रसार के लिए होटलों में ठहरे पर्यटकों को उत्सव की जानकारी देने हेतु प्रचार सामग्री, प्रचार के लिए फ्लेक्स, बैनर और होर्डिंग्स का उपयोग, उत्सव के दौरान लाईट एंड साउंड शो को स्थगित रखने, चिकित्सा और पुलिस टीम के लिए भोजन पैकेट्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बैठक में सभी विभागों ने कुंभलगढ़ महोत्सव 2024 को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।
News-डीटीओ की टीम ने कुंभलगढ़ में 12 सफारी वाहनों के बनाए चालान, 50 की हुई जांच
राजसमंद 9 नवम्बर। शनिवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने कुंभलगढ़ में परिवहन निरीक्षक राघवेंद्र राणावत के साथ जॉइंट चेकिंग अभियान के तहत 50 सफारी वाहनों के दस्तावेजों की गहन जांच की। इस जांच के दौरान 12 वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं, जिनके चलते तत्काल चालान बनाए गए।
डीटीओ ने बताया कि यह अभियान परिवहन संबंधी नियमों की सख्ती से पालना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। परिवहन विभाग के अधिकारी ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि वे आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखें और नियमों का पालन करें। भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान जारी रहेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सफारी वाहन चालकों को समस्त नियमों का पालन करते हुए ही संचालन करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी ने भी नियम का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी।
News-प्राधिकरण की सहायता से गरीब बंदी को मिला न्याय
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के अधीन संचालित लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम में नियुक्त निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता द्वारा पैरवी कर पॉक्सों एक्ट में विचाराधीन बंदी को दोषमुक्त करवाया।
प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि पॉक्सो न्यायालय राजसमंद के विचाराधीन बंदी जो निर्धन होने के कारण अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ था को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के जरिये निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।
उक्त प्रकरण में दिनांक 26.05.2023 को पुलिस थाना देलवाड़ा में अंतर्गत धारा 323, 354, 354(a) भा.द.स. 7,8 पॉक्सो एक्ट में आरोपी के विरूद्ध पॉक्सों न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। जिसमें अभियोजन पक्ष की ओर से 15 गवाह परीक्षित करवाये गये तथा बचाव पक्ष की ओर से भी गवाह पेश किये गये। जिसमें न्यायालय के द्वारा दोनों पक्षकारों की बहस सुनने के बाद आरोपी को संदेह का लाभ देकर दोषमुक्त घोषित किया गया।
इस प्रकार निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता नारायण लाल तेली व ऋतु शर्मा ने प्रतिरक्षा अधिवक्ता के रूप में प्रकरण में पैरवी कर बंदी को न्याय दिलाने मे सहयोग किया। ज्ञातव्य है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला, बच्चे, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, आपदा पीड़ितों, 3 लाख रूपये से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों, बेगार से पीड़ित व्यक्ति, न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध व्यक्ति, औद्योगिक कर्मकार, अनैतिक व्यापार से पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है।
News-सोशल मीडिया पर 6 माह पूर्व पिस्टल को साथ रख बनाये विडियों के वायरल होने पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार
फर्स्ट इण्डिया न्युज चैनल में चली न्यूज में फायरिंग की घटना को लेकर न्युज में वायरल विडियों के समबन्ध में लोगों में कस्बा राजनगर व कांकरोली में चर्चा चल रही थी व आम लोगों में भय तथा दहशत का माहौल था तथा लोगों द्वारा बताया की वर्तमान में फर्स्ट इण्डिया न्युज में वायरल विडियो की घटना को लेकर तीन -चार व्यक्ति अपने हाथ में धारदार हथियार व पिस्टल नुमा हथियार का फोटो शुट कर अपलोड किये है जो अन्य लोगो को भी फोटो शूट करने के लिए प्रेरित करता है।
इस प्रकार का कृत्य भविष्य में अन्य युवाओ को भी गलत कार्य के लिए उत्तेजित कर अपराधिक गतिविधिया कारित करने के लिए अग्रसर कर सकते है तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ को रोकने के लिए मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारिक व पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिह राजसमन्द के निर्देशानुसार टीम बनाई जाकर उक्त व्यक्तियों की तलाश शुरु की गई तथा वायरल विडियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।
उक्त वायरल विडियों के वाहन में पीछे बैठे निखिल जोशी व ललित रेगर द्वारा उक्त विडियो बनाना ज्ञात आया तथा आगे ज़ीशान मोहम्मद जल चक्की का होना बताया जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों की तलाश कर उक्त विडियों वायरल करने के बारे में पुछताछ की गई तो निखिल पुत्र विनोद जोशी उम्र 19 साल निवासी एलाआईसी आफिस के पास किशोर नगर मण्डा कांकरोली, ललित पुत्र नारायण रेगर उम्र 20 साल निवासी बाण्डियावाला के पास कांकरोली थाना कांकरोली व ज़ीशान मोहम्मद पिता मुस्ताक मोहम्मद उम्र 20 साल निवासी जलचक्की आजाद नगर कांकरोली थाना कांकरोली जिला राजसमन्द ने बताया कि ये पोस्ट 5-6 महिने पहले की है।
विडियों में दिख रही पिस्टल प्लास्टिक की नकली है, जिसे विडियों बनाने के बाद फेंक दिया था। यह विडियों किसी मिलने वाले ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। इस प्रकार का कृत्य भविष्य में अन्य युवाओ को भी गलत कार्य के लिए उत्तेजित कर अपराधिक गतिविधियां कारित करने के लिए अग्रसर कर सकते है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ को रोकने के लिए हर तीनों गिरफ्तार किये गये।
News-अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत आवेदन 30 नवम्बर तक कर सकेंगे
29 अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शैक्षणिक सत्र 2024-25 के आवेदन आमंत्रित करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल का संचालन दिनांक 30 अक्टूबर से प्रारम्भ कर, अन्तिम तिथि दिनांक 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्ययनरत छात्र (बालक) जो घर से दूर रह कर अन्य स्थान पर कमरा लेकर अध्ययन करते है उन छात्रों हेतु आवास, भोजन, बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में 2000/- प्रतिमाह (अधिकतम 10 माह) दिया जाता है। अतः इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र / एस.एस.ओ आई.डी के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। एस.एस.ओ आई.डी. के माध्यम से पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in एवं http://sjms.rajasthan.gov.inपर आवेदन किया जावेगा। आवेदन हेतु पात्रता / शर्ते सामान्य दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।
News-अल्पसंख्यक छात्रों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन 30 नवम्बर तक आमंत्रित
राजसमंद।अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई व पारसी) के छात्रों से अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन की अतिंम तिथि 30 नवम्बर 2024 है। योजनान्तर्गत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों में केवल एकेडमिक कोर्स (कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य, संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों (केवल बालक) को, जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन करते है, उन छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत 2000/- रू प्रतिमाह (प्रतिवर्ष अधिकतम 10 माह हेतु) अधिकतम 5 वर्षों तक लाभान्वित किया जायेगा। योजनान्तर्गत SC, ST, OBC, MBC, Minority, एवं EWS के साथ राज्य के 500 अल्पसंख्यक छात्रों को भी लाभान्वित किया जायेगा।
छात्र ई-मित्र / एस.एस.ओ.आई.डी द्वारा जनाधार के माध्यम से SSO Portal द्वारा SJMS SMMS APP पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु पात्रता / शर्तों हेतु जारी दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के SJMS SMMS APP अथवा www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक विभाग राजसमन्द से सम्पर्क किया जा सकता है।
News-इरिगेशन पाल पर आज सुबह 8 बजे पुनः विशेष सफाई अभियान
राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में राजसमंद झील स्थित इरिगेशन पाल पर पुनः विशेष सफाई अभियान का आयोजन आज शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इस दौरान एनसीसी, स्काउट, नवोदय विद्यालय, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग सहित अन्य संस्थाओं के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी पहुँच कर शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ने कुछ दिनों पहले ही यहाँ एक विशेष सफाई अभियान चलाया था जिससे इरिगेशन पाल पर व्यापक सुधार देखने को मिला था। आज पुनः अभियान चलने से आमजन में भी स्वच्छता को लेकर जन जागृति आएगी, साथ ही पाल पर एक बार फिर निखार आएगा।
राजसमंद कलक्टर बालमुकुंद असावा का एक और अभियान : ‘प्रोजेक्ट श्रम संबल’
राजसमंद 9 नवंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा जिले में निर्धन, जरूरतमंद, वंचित वर्ग के लोगों को पात्रता अनुसार सरकार की अधिकाधिक योजनाओं से जोड़ते हुए हर संभव तरीके से लाभान्वित करने को लेकर मिशन मोड पर कार्य कर रहे हैं। असावा इन दिनों ‘निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना’ की विशेष मॉनिटरिंग कर अधिकाधिक श्रमिकों के बच्चों को जोड़ने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। अभियान सफल रहे और कम से कम समय से शत प्रतिशत पात्र श्रमिकों के बच्चों को योजना में जोड़ छात्रवृति दी जा सके, इसके लिए शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास और श्रम विभाग के अधिकारी 24 घंटे उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।
दरअसल भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान द्वारा निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा सहायता प्रदान करने हेतु “निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना” संचालित की जाती है। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के अधिकतम दो बच्चों को पात्रता अनुसार कक्षा छह उत्तीर्ण करने के पश्चात स्नातकोत्तर तक छात्रवृति की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के हितलाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकृत निर्माण श्रमिक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इस योजना में वार्षिक प्रति पात्र बच्चे को वर्गीकरण अनुसार 8000 हजार से लेकर 17000 तक की स्कॉलरशिप का प्रावधान है।
पिछले साल सिर्फ 570 बच्चे जोड़े थे, इस साल 3918 जोड़े
राजसमंद जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 मार्च 2024 तक योजना के अंतर्गत सिर्फ 570 बच्चों के आवेदन स्वीकृत कर 52 लाख की छात्रवृति स्वीकृत की गई थी। जबकि इस वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से गुरुवार तक 3918 आवेदन स्वीकृत कर 3.69 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। यह सिलसिला निरंतर जारी है और आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
इस तरह अभियान में आई विशेष प्रगति
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना से वंचित श्रमिकों के बच्चों को जोड़ने को लेकर मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। कलक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से सर्वे कर वंचित एवं पात्र श्रमिकों के बच्चों के आवेदन फ़ॉर्म भरवाए जाकर ग्रामीण विकास एवं पंचायातीराज विभाग के माध्यम से श्रमिक का नियोजक प्रमाण पत्र, नरेगा हाजरी तैयार करवा कर ई मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवाए जा रहे हैं।
जरूरतमंदों को मिल रहा लाभ
इन आवेदनों को श्रम विभाग के अधिकृत कार्मिकों द्वारा जांच पश्चात निस्तारित कर पात्र आवेदनों को तत्परता से स्वीकृत कर श्रमिकों के बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अभियान से जिले में बड़े पैमाने पर निर्धन, जरूरतमंद, पात्र श्रमिकों के बच्चों को आर्थिक लाभ मिल रहा है जिससे उन्हें संबल मिलेगा।
यह है योजना
निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना’ राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा और कौशल विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत पात्र श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। योजना प्रारूप के अनुसार पात्र बच्चे 6वीं कक्षा से लेकर उच्च कक्षा (आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर) तक की पढ़ाई करने वाले बच्चे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
News-गुंजोल में निर्माणाधीन डेयरी प्लांट का किया जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने नाथद्वारा उपखंड क्षेत्र के गुंजोल में एनडीडीपी द्वारा निर्माणाधीन डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम रक्षा पारीक, जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने प्लांट में प्रगतिरत कार्यों को देख प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्लांट में उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग, और वितरण व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर अलग अलग मशीनों की कार्यप्रणाली को देखा। उन्होंने भविष्य में संचालन उपरांत डेयरी में दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों की स्वच्छता एवं गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां कार्य कर रहे लोगों से बातचीत की। निर्माण पूर्ण होने पर डेयरी का सफल संचालन होने से क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को बड़े स्तर पर लाभ मिल सकेगा। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी कार्य समय पर पूर्ण करें ताकि शीघ्र से शीघ्र इसका लाभ दुग्ध उत्पादकों को दिया जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal