राजसंसंद 1 सितंबर 2023 । संभाग के राजसमंद ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अपराध जगत और अन्य खबरे पढ़े
जिला एवं सेशन न्यायाधीश (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद) के श्री आलोक सुरोलिया ने दिनांक 31.08.2023 को 04ः20 पीएम पर जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मनीष कुमार वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद ने बताया कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक सुरोलिया द्वारा जिला कारागृह निरीक्षण के दौरान कारागृह कुल 102 बंदी निरुद्ध मिले। 50 बंदी उपकारागृह कोटड़ा, 15 बंदी उपकारागृह मावली व 30 बंदी उपकारागृह, गंगापुर में स्थानातंरित कर दिया जाना बताया। प्रातःकालीन भोजन में बंदियों को दाल, सब्जी व चपाती तथा सुबह नाश्ते में पोहे दिया जाना बताया। वक्त निरीक्षण बंदियों के लिये सांयकालीन भोजन तैयार किया जा रहा था, जिसकी गुणवता की जांच स्वयं जिला न्यायाधीश द्वारा की गयी।
श्री सुरोलिया ने कारागृह प्रशासन को निर्देश दिये कि कारागृह में ऐसा कोई भी बंदी निरूद्ध नहीं रहे जिसके पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं हो। उन्होंने नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया सभी बंदियों ने अपने प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरूद्ध नहीं मिला।
जिला न्यायाधीश ने कारागृह की साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा, भोजन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यावरण, विधिक सहायता, शिकायतों, पेरोल, संप्रेषण, पुस्तकालय, शिक्षा, कपड़ों, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीसीटीवी कैमरा, स्वीकृत पदों इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की। बंदियों के मनोरंजन हेतु बैरक में टेलीविजन लगी हुई है तथा सुरक्षा के लिये लगाए गए कुल 16 सीसीटीवी कैमरों में से 4 कैमरे क्रियाशील अवस्था में नहीं हैं। जिला न्यायाधीश ने बंदियों से वार्ता कर उनसे भोजन, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा बंदियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी भी प्रदान की गई।
राजसमंद 1 सितंबर। जिले के बालकृष्ण विद्या भवन से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक जिला स्तरीय खेलों का भव्य आगाज शुक्रवार सुबह हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना रहे एवं अध्यक्षता हरिसिंह राठौड़ ने की इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, गांधी दर्शन समिति के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, बहादुर सिंह चारण, गोविंद सनाढ्य, मनीष सिंह राठौड़, पार्षद भूरा लाल कुमावत उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आयुक्त राकेश मेहता,तरुण बाहेती,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र गग्गड एवम नूतन प्रकाश जोशी, जिला खेल अधिकारी चांद खान पठान, सीबीईओ नरोत्तम दाधीच, श्याम सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल के खिलाड़ी सूबेदार राकेश कुमार ने भी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना एवम अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर और ओलंपिक का ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।इसके पश्चात वे खिलाड़ियों से रूबरू हुए और उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अतिथियों ने विभिन्न वर्गों में आयोजित हो रही खेल गतिविधियों को देखा। जिला स्तरीय ग्रामीण एवम शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता में 8 ब्लॉक एबम 6 शहरी क्लस्टर की कुल 158 टीमें सम्मिलित हो रही है जो 9 विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेंगी। कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।
फिट राजस्थान का नारा हो रहा चरितार्थ
राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने और फिट राजस्थान हिट राजस्थान के नारे को चरितार्थ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष भी इन खेलों का आयोजन किया गया था। इस वर्ष 5 अगस्त से ग्राम पंचायत स्तरीय एवं नगर निकाय स्तरीय प्रतिवयोगिताएं शुरू हुई। इसके पश्चात ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शुक्रवार 1 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ है। अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
खेलों को खेल भावना से खेलें और दूसरों को भी खेलने के लिए प्रेरित करें-हरिसिंह राठौड़
हरिसिंह राठौर ने उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हम सभी के जीवन का जरूरी हिस्सा है, खेलों से मेलजोल बढ़ता है। उन्होंने सभी से खेल भावना के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की और कहा कि आप सभी खेलों को एंजॉय करें और अपने आसपास के लोगों को भी निरंतर अपने जीवन में खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।
राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत विजन डॉक्यूमेंट 2030 तैयार करने की दृष्टिगत जल संसाधन विभाग खंड राजसमंद के सभी जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्षो ,सदस्यो, काश्तकारो एवं निजी संगठनों व आमजन की भागीदारी हेतु दिनांक 5 सितंबर 2023 दोपहर 12.00 बजे तक कार्यालय उपनिदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक (आत्मा) राजसमंद की सभागार में अपने-अपने सुझाव विचार प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
विजन डॉक्यूमेंट 2030 को लेकर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सभी से लिए सुझाव
राजसमंद 1 सितंबर। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजसथन मिशन 2030 के अंतर्गत सभी विभागों के कार्मिकों के साथ परामर्श एवं सुझाव को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बैठक में राज्य सरकार के मिशन 2030 मिशन से जुड़ी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिससे सभी को इस महत्वाकांक्षी मिशन के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके। उसके उपरांत पीपीटी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों में किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई। इसके बाद ओपन माइक सेशन शुरू हुआ जिसमें कर्मचारियों ने विजन दस्तावेज 2030 को लेकर अपने अहम सुझाव दिए। जिला कलक्टर सक्सेना ने प्रत्येक सुझाव को इत्मीनान से सुना और नोट किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव लिखित में जमा करा सकता है और ई मेल द्वारा या फिर भी सोशल मीडिया के माध्यम से भी भिजवाया जा सकता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त राम किशोर मेहता एवं सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
राजसमंद 1 सितंबर। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजसमंद में राजस्थान सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने तथा युवाओं को प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहभागिता के उद्देश्य से इस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती निर्मला मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षावार कला संकाय, विज्ञान संकाय तथा वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता की शब्द सीमा 300 शब्द तथा समयावधि 45 मिनट रखी गई। जिसमें बीए प्रथम वर्ष मे भावना गायरी प्रथम, प्रशांत पालीवाल द्वितीय, निर्मल सुथार तृतीय, बीए द्वितीय वर्ष मे भुवनेश्वर सिंह सोलंकी प्रथम, प्रभु सुधार एवम् कमलेश सालवी द्वितीय, भावना पुरबिया तृतीय, बीए तृतीय वर्ष में आशा कुमावत प्रथम, विनीता पालीवाल द्वितीय, ललिता गोस्वामी एवम् नितेश पुरोहित तृतीय, बीएससी प्रथम वर्ष मे पायल रेगर प्रथम, पूजा सालवी द्वितीय, पायल कुमावत तृतीय, बीएससी द्वितीय वर्ष मे कालूराम कुमावत प्रथम, सुरभि कुमावत द्वितीय, तारा रैगर तृतीय, बीएससी तृतीय वर्ष मे शालिनी जैन प्रथम, युवराज सिंह सोलंकी द्वितीय, गरिमा नंदवाना एवं संगीता गुर्जर तृतीय, बीकॉम प्रथम वर्ष मे तनिष्क लोढ़ा प्रथम, क्रिश जैन द्वितीय, जीनल सिंघवी तृतीय, बीकॉम द्वितीय वर्ष मे सपना कुंवर प्रथम, मंजू कुमावत द्वितीय, सीमा कुमावत तृतीय, बीकॉम तृतीय वर्ष मे वंदना सुथार प्रथम, ट्विंकल राजपूत द्वितीय, सानिया मंसूरी तृतीय स्थान पर रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal