बांसवाड़ा। 76वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ जहां जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने राष्ट्रगान की धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ शुरू हुए मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद डॉ. इन्द्रजीत यादव ने परेड में शामिल मेवाड़ भील कोर, राजस्थान पुलिस, राजस्थान गृह रक्षा दल, न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज एनसीसी आर्मी, लियो कॉलेज डांगपाड़ा, राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एनसीसी आर्मी सार्जेन्ट, न्यू लुक स्कल एनसीसी आर्मी छात्र, न्यू लुक स्कूल एनसीसी आर्मी छात्रा, राजकीय नूतन उमावि स्काउट एवं गाइड, बीवीबी स्कूल छात्रा, लियो स्कूल डांगपाड़ा के दल की परेड टुकडि़यों का निरीक्षण किया।
गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर के उप निरीक्षक गंगाराम राजस्थान पुलिस-गोविन्द सिंह, राजस्थान गृह रक्षा दल-उमाशंकर, न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज एनसीसी आर्मी सीनियर अंडर ऑफिसर उर्वशी चौधरी, लियो कॉलेज डांगपाड़ा के अंडर ऑफिसर भव्य जोशी, राजकीय नूतन उमावि एनसीसी आर्मी सार्जेन्ट राजेश खराड़ी, न्यू लुक स्कूल एनसीसी आर्मी छात्र-वीरभ गांधी, न्यू लुक स्कूल एनसीसी की आर्मी छात्रा-छविराज चौहान, राजकीय नूतन उमावि स्काउट एवं गाइड के रोवर अक्षित एनियास, बीवीबी स्कूल छात्रा-आरूषी गोयल तथा लियो स्कूल डांगपाड़ा के जयेश गोयल के नेतृत्व में बैण्ड प्रदर्शन के साथ सलामी मंच से गुजरी मार्च-पास्ट की सलामी ली, तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, नगर परिषद् के पूर्व सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, जनप्रतिनिधि लाभचंद पटेेल, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहित पार्षद, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया कर्मी, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बैंड प्रदर्शन
समारोह में बैंड प्रदर्शन सराहनीय रहा। बैंड प्रदर्शन में राजस्थान पुलिस बैंड के 15 सदस्यीय दल का नेतृत्व कांतिलाल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रपोल गेट के 25 सदस्यीय दल के नेतृत्व वैष्णवी गुप्ता, न्यू लुक स्कूल के 20 सदस्यीय दल का नेतृत्व हुसैन, बीवीबी स्कूल के 13 सदस्यीय दल का नेतृत्व लवेंश जैन, लियो स्कूल के 25 सदस्यीय दल का नेतृत्व शशांक पाडियार, मॉर्डन स्कूल के दल का नेतृत्व तरणदीप सिंह, राजकीय नूतन उमावि के 25 सदस्यीय दल का नेतृत्व रोहित जोगी तथा राकीय बालिका उमा विद्यालय नई के 12 सदस्यीय दल का नेतृत्व पायल डोडियार ने किया।
55 जनों को किया सम्मानित
मुख्य समारोह में जिलेभर में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों सहित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के हाथों सम्मानित किया गया।
सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन
समारोह में 22 राजकीय एवं निजी विद्यालयों के 450 छात्रोें ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भेमजी खांट, शम्मे फरोजा, बतुल अंजुम, एडीओ दलसिंह आमलियार, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि.) अनिता शर्मा के मार्गदर्शन में नवाचार से युक्त सामूहिक व्यायाम का आकर्षक प्रदर्शन किया, जिसका संचालन एमजीजीएस कुशलबाग के प्रधानाध्यापक भूपेश कुमार वर्मा, नीता शर्मा, कामाक्षी कोठारी, प्रवीणा भावसार, विजया दवे एवं नीता भट्ट ने किया।
समूह नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र
समारोह मे संयुक्त निदेशक जिलाशिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में सामूहिक नृत्य गीत का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा, इसमें नगर के सभी राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की लगभग 550 छात्राओं ने भाग लिया। इस आकर्षक सामूहिक नृत्य का मार्गदर्शन उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता शर्मा, व्याख्याता बाबूलाल माली एवं शारीरिक शिक्षक अचल मालोत ने किया जबकि संयोजन राजकीय नूतन उमावि के प्रधानाचार्य राजीव जुआ ने किया। गायक स्वर श्रीमती रैना नागर, रेखा कंसारा, बरखा जोशी, ऋचा याज्ञिंक, वन्दना त्रिवेदी, शालिनी त्रिवेदी, उमंग पंड्या, हरगोविन्द भावसार, कुशाग्र जोशी, सचिन शुक्ला एवं नरेन्द्र माली ने दिया। इस कार्यक्रम के वादन कलाकार संदीप पंड्या, अचल शाह, ढोलक वादक पंकल त्रिवेदी, गीतकार सतीश आचार्य, संगीत संयोजन संदीप पंड्या, नृत्य संयोजन ऋण याज्ञिंक थे वहीं प्रस्तुति प्रबंधक की भूमिका रेखा कंसारा ने अदा की। इसमें नगर के सभी राजकीय और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग रहा।
झांकियों में झलकी विकास की झलक
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण, वन विभाग वन सम्पदा, स्वच्छ भारत मिशन (जिला परिषद्) शिक्षा विभाग (माध्यमिक/प्रारंभिक/सर्व शिक्षा) की नेशनल ऐज्युकेशन पॉलिसी, पीएम श्री विद्यालय, परीक्षा पर चर्चा एवं ईसीसीई, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की परम्परागत वेशभूषा एवं मॉ बाड़ी केन्द्रों के संचालन, कृषि एवं उद्यान विभाग की पोली हादस संरचना, नेट हाउस, पीएम-कुसुम और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान यशेजना, महिला एवं बाल विकास की मुख्यमंत्री आहार योजना तथा जन स्वास्यि अभियांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन विषयक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
झांकी प्रदर्शन में यह रहे श्रेष्ठ
समारोह में झांकी प्रदर्शन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी ने प्रथम, जलदाय विभाग ने दूसरा तथा शिक्षा विभाग की झांकी को निर्णायकों ने तीसरे स्थान के लिए चुना। जिला स्तरीय समारोह राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। दर्शक दिर्घा में भी शहर एवं आसपास के ग्राम्यांचलों से आए नागरिकों का तादाद खासी रही।
गांवों-कस्बो में भी उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस
जिले के विभिन्न गांवों-कस्बों पंचायत समितियों, उपखण्ड मुख्यालयों सहित ग्राम पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस पर समारोहपूर्वक मनाया गया जहां संबंधितों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मार्च-पास्ट के आयोजन हुए।
विभागों में भी हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम
इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय, जिला पुलिस अधाीक्षक , पुलिस लाईन, जिला परिषद, नगर परिषद, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अधीक्षण अभियंता माही परियोजना, पर्यटन विभाग, सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य विभागों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal