सलूंबर 12 नवंबर 2024 । विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में मतदान 13 नवम्बर को होगा। इसके लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार को चुनाव प्रेक्षक जे विजयारानी, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल की उपस्थिति में सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण उपरान्त मतदान दलों ने आवंटित बूथों के लिए प्रस्थान किया। दोपहर पश्चात दलों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया। दलों ने बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मतदान 13 नवम्बर को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। इससे पूर्व प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल होगा।
मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रक्रिया दुनिया के लिए अध्ययन का विषय रही है। मतदान कर्मी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कार्य करें तथा निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराते हुए लोकतंत्र को मजबूत प्रदान करें। उन्होंने कार्मिकों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने तथा चुनाव प्रक्रिया को दुषित करने वाली गतिविधियों से दूर रहते हुए आमजन में निष्पक्ष निर्वाचन का भरोसा कायम रखने की भी हिदायत दी।
इससे पूर्व आरक्षित सहित कुल 363 मतदान दलां का प्रशिक्षण फतह स्कूल मैदान में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, सह प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा आदि ने मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आर्ब्जवर को दायित्व और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। कार्मिकों को प्रशिक्षण उपरान्त रवानगी से पूर्व प्राप्त की जाने वाले सामग्री से लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रारंभिक तौर पर की जाने वाले तैयारियों, मॉक पॉल, मुख्य मतदान प्रक्रिया, मतदान समाप्ति पश्चात ईवीएम-वीवीपेट संधारण, मतदान केंद्र से मुख्यालय वापसी तथा सामग्री जमा कराने तक की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रपत्रों के संधारण की भी जानकारी दी।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने दल रवाना
विधानसभा उपचुनाव के तहत बुधवार को सलूम्बर क्षेत्र में प्रस्तावित मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मतदान दल फतह स्कूल से रवाना हुए। अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात दलों ने वहां बने काउंटर से ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट सहित मतदान से जुड़ी सभी सहायक सामग्री प्राप्त की। इसके बाद कार्मिक सामान उठाकर उत्साह के साथ अपने आवंटित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।
एक नजर में....
युवा एवं महिलाएं संभालेंगी 8-8 बूथों की जिम्मेदारी
1 बूथ पर दिव्यांगजन संपन्न कराएंगे मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महिला, युवा और दिव्यांगजन की ओर से संचालित विशेष बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 बूथ महिलाओं व युवाओं द्वारा तथा एक बूथ दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि अमरपुरा, राउप्रावि लोदा (दायां भाग), राउमावि कडूणी, राउमावि वडावली (दायां भाग), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय निम्बोदा (बायां भाग), राउमावि सल्लाड़ा (दायां भाग), राजकीय बालिका उमावि सलूम्बर तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी चौक सलूम्बर (बायां भाग) को डेडिकेटेड महिला मतदान केंद चिन्हित किया है। इन बूथों पर मतदान की समस्त जिम्मेदारी महिला कार्मिकों द्वारा निभाई जाएगी।
इसी प्रकार राउमावि गातौड (बायां भाग), राजकीय बालिका उमावि उथरदा (दायां भाग), राउमावि गुडेल (बायां भाग), राउमावि सु खेड़ा (दायां भाग), राउमावि सेपूर (बायां भाग), राउमावि परसाद (बायां भाग), राजकीय उमाशंकर भट्ट उमावि ईन्टाली खेड़ा (बायां भाग) तथा राउप्रावि खींरावाड़ा युवा मतदान केंद्र रहेंगे। इन बूथों पर 40 वर्ष से कम आयु के युवा कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। वहीं राउमावि सलूम्बर (दायां भाग) दिव्यांग मतदान केंद्र रहेगा। इसमें निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने वाली पूरी टीम में दिव्यांगजन कार्मिक शामिल किए गए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal