सलूंबर-18 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


सलूंबर-18 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
salumber

News-'मोदी की गारंटी' आईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में हो रहा है भव्य स्वागत

सलूंबर, 18 दिसम्बर | भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत 'मोदी की गारंटी' आईसी वैनों का संबन्धित ग्राम पंचायतों में पहुँचने पर जिले में भव्य स्वागत किया जा रहा है| 

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत् जिले में सोमवार को 'मोदी की गारंटी' नाम से लोकप्रिय आईसी वेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम "प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश" एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर निर्धारित रूट मेप के अनुसार सलूंबर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत लांबी डूंगरी, ईटाली खेड़ा, पंचायत समिति सराडा के ग्राम पंचायत पाल सराडा, बलुआ, पंचायत समिति लसाडिया के ग्राम पंचायत कुण, सोभजी का गुड़ा, पंचायत समिति झल्लारा के ग्राम पंचायत कल्याण कला, माता सुला, पंचायत समिति सेमारी के ग्राम पंचायत मल्लाडा, सुरखंड खेड़ा मे लाभार्थियो ने उत्साह के साथ भाग लिया।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी अनिल पहाड़िया ने बताया कि उक्त आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। 

तत्पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का "प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश" प्रदर्शित किया गया| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से ग्रामवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही तुरन्त मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी गया।  

इस दौरान 'धरती कहे पुकार के' का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही आमजन के स्वास्थय के प्रति जागरूक करते हुए शिविर स्थल पर टी बी की जांच की गई।
 
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।  

एसडीएम ने किया निरीक्षण

एसडीएम सुरेन्द्र बी पाटीदार ने कैंप में विभिन्न विभागो के स्टोलो पर जा कर निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधायक अमृत लाल मीणा,  उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार, विकास अधिकारी, सरपंच, वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य,सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। 

  
News-राज्य प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह आज रहेंगे जिले के दौरे पर

सलूंबर, 18 दिसंबर।  सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और विकसित भारत यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह मगंलवार को जिले के दौरे पर रहेंगे।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया ने बताया कि मगंलवार को  प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मगंलवार को  विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पंचायत समिति सलूंबर की ग्राम पंचायत नोली और पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत सेपुर और निम्बोदा मैं विकसित भारत यात्रा कैंप का निरीक्षण करेंगे।
          
News-मगंलवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

पंचायत समिति सलूंबर के ग्राम पंचायत मोली, बामनिया, पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत सेपुर, निंबोदा, पंचायत समिति लसाडिया की ग्राम पंचायत बलिचा, ढिकिया, पंचायत समिति झल्लारा की ग्राम पंचायत भबराना, लिम्बोदा, तथा पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत सड़कड़ी, सदकड़ी उपला फला, में शिविर आयोजित होंगे।

News-जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने अपने कक्ष मे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में आयोजित इन शिविरों में उनके विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत कैंप में अधिक से अधिक आम जन को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। 

शिविरों में आयोजन से दो दिन पूर्व एडवांस टीमों का गठन कर पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी कर लाभान्वितों की पहचान सुनिश्चित कर लें। सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार इन शिविरों में सघन मॉनिटरिंग करें और निर्धारित समय कैंप स्थल से ही पोर्टल पर गतिविधि व आवश्यक सूचनाएं के अच्छे फोटोग्राफ लाभान्वितों के (मेरी कहानी मेरी जुबानी) के वीडियो अपलोड करना सुनिश्चित करें।

यह रहे उपस्थित

अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, डीओआईटी उप निदेशक जीवन राम मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगर सिंह चुंडावत सहित विभिन्न विभागो के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
                   
News-जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक आज

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक का अयोजन जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को 11 बजे जिला कलेक्टर परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में की जायेगी इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत एंव प्रगतिरत योजना के सम्बन्ध में चर्चा एवं स्कूल,आंगनवाडी केंद्रो, स्वास्थ केंद्रो एवं ग्रामों में नल उपल्ब्ध कराने  इत्यादि विषयो पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियन्ता एवं सदस्य सचिव विवेक चन्द कच्छारा ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal