इंजिनीयर्स डे पर सुअभियांत्रिकी सेमिनार का आयोजन


इंजिनीयर्स डे पर सुअभियांत्रिकी सेमिनार का आयोजन

स्मार्ट, सुरक्षित, सशक्त, संवेदनशील व सामाजिकतापूर्ण सुअभियांत्रिकी विश्व की जरूरत, सृजनात्मकता, संवेदनशीलता से करें ए आई का प्रयोग

 
engineers day

उदयपुर, 15 सितंबर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग मे ऐसी स्मार्ट तकनीकों- सुअभियांत्रिकी की आवश्यकता है जो प्रकृति व इंसानों के लिए सुरक्षित हो, सशक्त हो, पर्यावरण व मानवीय गरिमा के प्रति संवेदनशील हो तथा सामाजिक मूल्यों की पुनर्स्थापना कर सर्व समाज के समग्र विकास को सुनिश्चित करती हो। सुअभियांत्रिकी से सम्पूर्ण विश्व स्वस्थ, सुखी व समृद्ध बनेगा। यह विचार अभियंता दिवस पर विद्या भवन पॉलिटेक्निक में आयोजित सेमिनार में व्यक्त किये गए।

"फाइव एस फ़ॉर इंजीनियरिंग- स्मार्ट, सेफ, स्ट्रॉन्गर, सेंसिटिव ,सोशिएबल"विषयक इस सेमिनार का आयोजन पॉलिटेक्निक की पूर्व विद्यार्थी संस्था, सक्षम संस्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना, आई एस टी ई चेप्टर, इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनीयर्स स्टूडेंट चेप्टर, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि इको क्लब, वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान, विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्रथम सत्र में व्यापक भय कि एआई कंही मौलिक चिंतन को ही पंगु नही बना दे, सहभागी तकनिकीविदों की राय रही कि यदि सृजनात्मकता तथा संवेदनशीलता के साथ ए आई का प्रयोग होता है तो वह मानव समाज के लिए लाभदायी सिद्ध होगी। उद्यमिता पूर्ण तकनीकी शिक्षा पर आयोजित सत्र में राय उभरी कि मौजूदा वैश्विक समस्याओं व चुनौतियों का निराकरण करने करने वाली तकनीकी सोच व हुनर तथा ईमानदारी, परिश्रम अनुशासन जैसे गुणों से युक्त व्यापार कौशल से सामाजिक आर्थिक प्रगति प्राप्त होगी। सेमिनार में वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान द्वारा तैयार वृक्ष महत्व विषयक पोस्टर का विमोचन किया गया।

इकतीस पौधे भेंट किये गए 

कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी अमन टांक द्वारा तैयार ए आई आधारित लर्निंग प्लेटफॉर्म का प्रस्तुतीकरण हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजविद पुष्पा शर्मा थी। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पूर्व वरिष्ठ अभियंता नवीन व्यास, विद्या भवन के सचिव गोपाल बम्ब, वरिष्ठ अभियंता यशवंत त्रिवेदी, सक्षम संस्थान के अध्यक्ष कैलाश बृजवासी, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष जे पी श्रीमाली ने सेमिनार के उपविषयों पर विचार रखे।

निबंध, भाषण, वाद विवाद व पोस्टर निर्माण जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन भी हुआ। ए आई सी टी ई के मेरिलाइफ मिशन तथा पर्यावरण गतिविधि के एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों ने परिवार सहित अपने घर के आसपास वृक्षारोपण किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने की। संचालन दिव्यांशी व्यास ने किया। धन्यवाद गौरांग शर्मा ने दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal