Rajsamand-28 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-28 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत की वित्तीय स्वीकृति जारी

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में राजसमंद जिला कलक्टर के प्रस्तावों पर मानसून वर्ष 2024 में अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुनरूत्थान हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उप मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से जिले में जरूरी मरम्मत कार्य होंगे और आमजन को राहत मिलेगी।

आपदा सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी आदेश अनुसार प्राप्त प्रस्ताव क्रमांक 1396 के आधार पर अधिशाषी अभियंता, सा.नि.वि. खण्ड भीम तह. व ब्लॉक भीम के 103 कार्यों हेतु कुल राशि रुपए 144.65 लाख एवं अधिशाषी अभियंता, सा.नि.वि. खण्ड भीम तह. व ब्लॉक देवगढ़ के 75 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 120 लाख, कुल 178 कार्यों हेतु राशि रुपए 264.65 लाख (अक्षरे रूपये दो करोड़ चौसठ लाख पेसठ हजार मात्र) की तात्कालिक मरम्मत हेतु राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) से स्वीकृति शर्तों के अध्यधीन प्रदान की गई है।

इसी प्रकार से पुलों हेतु प्राप्त प्रस्ताव क्रमांक 1396 के आधार पर अधिशाषी अभियंता, सा.नि.वि. खण्ड भीम तह. व ब्लॉक देवगढ़ के 04 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 2.40 लाख एवं अधिशाषी अभियंता, सा.नि.वि. खण्ड भीम तह. व ब्लॉक भीम के 34 कार्यों हेतु कुल राशि रूपये 20.40 लाख कुल 38 कार्यों हेतु राशि रूपयें 22.80 लाख (अक्षरे रूपये बाइस लाख अस्सी हजार मात्र) की तात्कालिक मरम्मत हेतु राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) से स्वीकृति शर्तों के अध्यधीन प्रदान की गई है।

इस तरह कुल 178 सडक कार्यों हेतु राशि रुपए 264.65 लाख व कुल 38 पुलिया कार्यों हेतु राशि 22.80 लाख, यानी सड़कों व पुलों के कुल 216 कार्यों हेतु राशि रुपए 287.45 लाख (अक्षरे रूपये दो करोड़ सतयासी लाख पैतालिस हजार मात्र) की तात्कालिक मरम्मत हेतु राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) से स्वीकृति प्रदान की गई है।

News-शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संस्थाओं हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन की तिथि प्रारम्भ

राजसमन्द। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय, मिरासी एवं चिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेश/अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करने से पूर्व शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन/नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने हेतु दिनांक 30 सितम्बर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक पोर्टल प्रारम्भ किया जा रहा है। उक्त आवेदन वेबसाइट http://www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship एवं http://www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप अथवा मोबाइल ऐप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे।

News-राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण

राजसमंद 28 सितंबर। जिलेभर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण हुआ। संतोष अग्रवाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द) ने बताया कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राघवेन्द्र काछवाल एवं सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 12 बैंच गठित कर 6000 से अधिक लंबित प्रकरण राजीनामे से निस्तारण हेतु रैफर किए गए थे, जिनमें से 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं 9 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि के अवॉर्ड जारी हुए। 

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ राघवेन्द्र काछवाल, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमन्द द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। लोक अदालत में विभिन्न राजकीय विभागों जैसे विद्युत विभाग, टेलीफोन विभाग और विभिन्न बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीराम फाइनेंस, ए यू स्मॉल फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आईआईएफएल, कैनरा बैंक, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, राजसमन्द इत्यादि के प्रतिनिधि समस्त रिकॉर्ड लेकर उपस्थित रहे और राजीनामा के मामलों में सक्रिय सहयोग किया। 

जिले के समस्त न्यायालयों में गठित बैंचों के समक्ष पक्षकारों की भीड़ रही। पक्षकारों ने वसूली के प्रकरणों में बैंक से छूट स्कीम का फायदा लेते हुए हाथों-हाथ राजीनामा किया। लोक अदालत के माध्यम से वर्षों से लंबित प्रकरणों का निस्तारण हुआ, जिससे पक्षकारों ने शीघ्र न्याय प्राप्त किया, मधुर संबंध बने रहे, और न्यायालय फीस भी पुनः प्राप्त करेंगे। राजीनामा के पश्चात्, पक्षकार खुशी-खुशी अपने घर गए।

जिला मुख्यालय पर गठित बैंचों में जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल, अश्विनी कुमार यादव (न्यायाधीश, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण), संतोष अग्रवाल (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), ममता सैनी (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) और मीनाक्षी अमित चौधरी (विशिष्ट न्यायाधीश, एनआईएक्ट बैंच) अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। लोक अदालत के पश्चात् श्री संतोष अग्रवाल ने न्यायिक अधिकारीगण, लोक अदालत के सदस्यगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, बैंककर्मी व पक्षकारों का आभार व्यक्त किया। 

News-विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुई विविध गतिविधियां
देशी विदेशी पर्यटकों का किया परंपरागत स्वागत

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा निर्धारित थीम 'टूरिज्म एंड पीस' के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कुम्भलगढ़ दुर्ग पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और पर्यटकों का पारंपरिक स्वागत पर्यटन व्यवसाइयों द्वारा किया गया। 

इसके साथ ही, नौ चौकी पाल पर भी राजस्थानी लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो शाम 4:30 से 6:30 तक चलीं। यह कार्यक्रम स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

कुम्भलगढ़ फोर्ट पर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों का पारंपरिक रूप से माला पहनाकर स्वागत किया गया, जिससे उन्हें राजस्थानी संस्कृति की अनूठी झलक मिली। इस विशेष आयोजन के दौरान लोक कलाकारों ने पारंपरिक संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें पर्यटक भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए और सांस्कृतिक गतिविधियों में झूम उठे। स्थानीय संस्कृति और आतिथ्य ने पर्यटकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा, और इस आयोजन ने उनके अनुभव को यादगार बना दिया।

News-जिले के सभी न्यायालयों में आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राजसमन्द। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि आज (चतुर्थ शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले के समस्त न्यायालयों में किया जायेगा। जिले में स्थित न्यायालयों में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राजीनामा योग्य लंबित एवं विवादपूर्ण श्रेणी के मुकदमों के शीघ्र निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार अपने प्रकरणों का निस्तारण बिना किसी परेशानी के आपस में राजीनामा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में सभी पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण (एनआई एक्ट) के प्रकरण, बैंक से संबंधित प्रकरण एवं दावे, एम.वी.एक्ट, एम.ए.सी.टी. क्लेम, समस्त उपभोक्ता प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन आदि प्रकार के मामलों का लोक अदालत की भावना से दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारण किया जायेगा। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जो पक्षकार/आहत व्यक्ति अपने मामले को निपटाना चाहते हैं, वे उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में संबंधित दस्तावेज सहित उपस्थित हों एवं अधिक से अधिक प्रकरण निपटाकर उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यक्रम को सफल बनाएं।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी चारभुजा ने कालुसिह पिता वरदीसिह दसाणा निवासी सोरी डांग करेडो का गुडा को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने कन्हैयालाल पिता जसराज कहार उम्र 20 साल,किशनलाल पिता लालुराम कहार उम्र 29 साल, पप्पुलाल पिता हीरालाल कहार उम्र 28 साल, देवीलाल पिता भगवानलाल कहार निवासी कहार खेडा (सांसेरा) थाना रेलमगरा को शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी खमनोर ने भगवतीलाल पिता भवरलाल श्रीमाली उम्र 55 साल निवासी दाडमी पुलिस थाना खमनोर, सुर्यप्रकाश पिता मुरलीधर श्रीमाली उम्र 70 साल, महेन्द्र पिता सुर्यप्रकाश श्रीमाली उम्र 44 साल, मधुसुदन पिता सुर्यप्रकाश श्रीमाली उम्र 36 साल सभी निवासीयान दाडमी पुलिस थाना खमनोर को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किये।
थानाधिकारी दिवेर ने कैलाश पिता परता राम उम्र 21 निवासी चाट का गुड़ा पुलिस थाना दिवेर को शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।

प्रकरणों में गिरफ्तार

थानाधिकारी चारभुजा ने मांगुसिह पिता केसरसिह दसाणा उम्र 37 वर्ष निवासी बोरडा की भागल थाना चारभुजा को प्रकरण संख्या 180/24 धारा 333, 115(2), 324(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना रेलमगरा ने राकेश पिता गोतम उम्र 47 साल निवासी दरिबा, हीरालाल पिता गोतम उम्र 42 साल निवासी दरिबा थाना रेलमगरा को प्रकरण संख्या 286/24 धारा धारा 103(1), 61(2)(क) बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया।

News-रेडक्रॉस सोयासटी ने किया जिला कलक्टर असावा का स्वागत

रेडक्रॉस सोयासटी के पदाधिकारियों ने चेयरमैन कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम को जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर व सोसायटी के पदेन अध्यक्ष बालमुकुंद असावा का इकलई व पगड़ी पहनाकर तथा प्रभु श्रीनाथजी की छवी प्रदान कर स्वागत किया। 

मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा सोसायटी की ओर से जिले में किए गए नवाचार, रक्तदान शिविर, अंगदान, देहदान एवं नशामुक्ती के जनजागृति को लेकर की गई कार्यशाला, फस्र्टएड प्रशिक्षण शिविर, पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा रोपण, टीबी मरीजों को पोषण कीट वितरण एवं मेडिकल कैम्प सहित अन्य सेवा कार्यों से अवगत कराया तथा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

इस दौरान जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी नि:स्वार्थ भाव से आमजन के लिए सेवा कार्य करती रहीं है, और आगे भी अनवरत जारी रहें, उसके प्रयास करने होंगे। इसके अलावा सोसायटी की प्रेरणा से नियमित रक्तदान के साथ अंग दान एवं देहदान के लिए भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। वर्तमान युग आधुनिक युग है, सोशल मिडिया या व्यक्तिगत लोगों को समझाना होगा कि अंगदान करना बहुत ही अनुकरणीय कार्य है। 

अंगदान करने से कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। इस दौरान सोसायटी चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, उपाध्यक्ष सीपी व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश कोठारी, प्रवक्ता सुरेश भाट, लिलेश खत्री, प्रहलादराय मुंदड़ा, लिलेश खत्री, दीपंचद गाडरी, गोपाल सरगरा, प्रहलाद वैष्णव सहित सदस्य मौजूद थे।

जिला कलक्टर असावा का नवाचार: 'माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस'

राजसमंद, 28 सितंबर। आमतौर पर शनिवार को राजकीय अवकाश होता है और अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर रहते हैं, लेकिन राजसमंद जिले में यह शनिवार कुछ अलग ही तस्वीर पेश कर रहा था। यहां सुबह से ही सभी सरकारी विभागों के शहर से लेकर गांवों तक समस्त कार्यालय छुट्टी के दिन भी सुबह से शाम तक खुले और अधिकारी-कर्मचारी हाथों में झाड़ू, पोंछा और अन्य सफाई के जरूरी सामान लेकर कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों को सुबह से लेकर दोपहर तक चकाचक साफ कर दिया, जिन फाइलों पर महीनों से धूल जमी थी वह साफ हो गई, कंप्यूटर चमचमाने लगे और सरकारी कार्यालयों के परिसर कुछ ही घंटे में अधिक स्वच्छ दिखाई देने लगे। 

दरअसल यह अभियान जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की नई पहल 'माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस' के तहत आयोजित किया गया था जिसके तहत जिले के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिले में पदभार संभालने के बाद से ही जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु कई नवाचारों की शुरुआत की है। इनमें से उनकी एक नवीन पहल 'माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस' अभियान की जिलेभर में सराहना हो रही है, जिसमें सरकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों की सफाई में जुटे हुए हैं। 

कलक्टर ने कलेक्ट्रेट में श्रमदान कर की साफ-सफाई

कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने स्वयं इस अभियान में भाग लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान किया, जहां उन्होंने खुद साफ-सफाई कर जिले को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर एडीएम, एसडीओ के साथ साफ सफाई की और कार्यालयों को साफ रखने का संदेश दिया। सुबह से ही कलक्टर यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सफाई अभियान में जुट गए। ऐसा कर कलक्टर ने स्वच्छता को ‘जन-जन का अभियान’ बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। ऐसे ही सभी कार्मिकों ने मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर को चंद ही क्षणों में स्वच्छ बना दिया, जिससे आमजन को भी प्रेरणा मिल रही है। कलक्टर कलेक्ट्रेट के विभिन्न कक्षों में भी पहुंचे और अभियान का पर्यवेक्षण किया। स्वच्छता अभियान के बाद, कलेक्टर असावा ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया, जहां कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। परिसर में पौधे लगाकर उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

शहर से फ्री होते ही कलक्टर पहुंचे गांवों में, किया श्रमदान

कलक्टर असावा जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत लाल मादड़ी पहुंचे, जहां 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत आयोजित महाश्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्मिक, ग्रामीण आदि भी मौजूद रहे। कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, और सभी को मिलकर गांव को साफ रखने के लिए सतत प्रयास करने चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। आमजन को संबोधित करने के बाद कलेक्टर ने यहां पौधारोपण किया एवं झाड़ू लगाकर, श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। कलक्टर को सफाई करता देख कार्मिक और स्थानीय लोग भी सफाई में जुट गए।

अभियान से आमजन को मिली प्रेरणा

कलेक्टर बालमुकुंद असावा की इन पहलों से जिले में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और आमजन को भी इन अभियानों से प्रेरणा मिल रही है। स्वच्छता का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है क्योंकि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक होती है, बल्कि मानसिक और सामाजिक कल्याण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्वच्छ वातावरण हमें बीमारियों से बचाता है, क्योंकि गंदगी और अस्वच्छता कई प्रकार के संक्रमण और बीमारियों का कारण बनती हैं। नियमित रूप से स्वच्छता का पालन करने से शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है और कई गंभीर बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि से बचाव होता है। 

मानव जीवन में स्वच्छता का सर्वाधिक महत्व

कलक्टर असावा का मानना है कि मानव जीवन में स्वच्छता केवल शारीरिक स्वास्थ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है। स्वच्छ वातावरण में रहने से मन और मस्तिष्क को शांति और सकारात्मकता मिलती है, जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है। इसके अलावा, समाज में स्वच्छता बनाए रखना एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छता से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार लाता है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता से एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव होता है।

News-विश्व रेबीज दिवस पर श्वानों को लगाए टीके

राजसमंद। विश्व रेबीज दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित मुखर्जी चौराहे पर नगर परिषद राजसमंद एवं हैप्पी एंड चॉइस वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 'रेबीज मुक्त राजसमंद' अभियान चलाया गया। अभियान के तहत श्वानों को इंजेक्शन लगाए गए और गले में रेडियम वाली बेल्ट लगाई गई। 

इस दौरान सभापति अशोक टांक, नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय, एक्सईएन तरुण बाहेती, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, डॉ. जगदीश जिनगर, डॉ. पुरुषोत्तम पथिक, नगर परिषद एईएन नंदलाल सुथार, पार्षद भूरालाल कुमावत, समाजसेवी चंचल नंदवाना, परसराम पौडवाल, कमलेश साहू, शांतिलाल पालीवाल और हैप्पी एंड चॉइस वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य डिंपल भावसार, रवि भावसार, मनन पंवार, डॉ. मैना प्रजापत, अनिरुद्ध, हिमांशु राज सिंह, रवि चौबीसा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal