News-विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 बाल श्रमिक मुक्त करवाए गए
भीलवाड़ा, 21 नवंबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मूलन के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी के तहत जिले में बाल श्रम मुक्त करने के लिए बाल अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, मानव तस्करी विरोधी इकाई, प्रताप नगर पुलिस स्टेशन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
इस ऑपरेशन में 15 प्रतिष्ठानों पर जांच कार्यवाही की गई और 6 प्रतिष्ठानों से 10 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया। मुक्त करवाए गए बाल श्रमिकों में जे बी एन कच्ची घानी से 2, श्री देव ऑटो रिपेयर से 2, बालाजी कार वाश से 3, वीर तेजा ऑटो रिपेयर से 1, भेरू नाथ कार डेकोर से 1 और एमआरएफ टायर से 1 बाल श्रमिक शामिल हैं। बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा, सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और उन्हें आश्रय गृह में रखवाया गया। इसके अलावा, महालक्ष्मी गजक भंडार आरजिया, पालड़ी में स्थित चद्दर फैक्ट्री एवं चारभुजा सर्विस सेंटर पर कार्यवाही करते हुए बाल श्रमिक नहीं रखने हेतु पाबंद किया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक मधुबाला जाट, आशीष यादव, शिव प्रसाद, मनीष शर्मा, मानव तस्करी विरोधी इकाई के प्रभारी बाबू लाल, हेड कास्टेबल मुकेश कुमार एवं सलीम मोहम्मद, चाइल्ड हेल्पलाइन से हेमंत सिंह सिसोदिया, निर्मला पुरोहित, राधेश्याम गुर्जर, राजेश कुमार, शिवराज खटीक, अरविंद वर्मा , प्रताप नगर पुलिस स्टेशन के बाल कल्याण अधिकारी उदय लाल एवं प्रताप नगर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान ने बताया कि मुक्त करवाए गए बाल श्रमिकों के देखरेख एवं संरक्षण हेतु एवं प्रतिष्ठानों के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु विस्तृत जांच की जा रही है।
News-अवैध खनन के खिलाफ अभियान-एक जेसीबी मशीन, एक एलएनटी मशीन, एक ट्रक एवं 6 टैक्टर ट्रोलियां जब्त
भीलवाड़ा, 21 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई की गई है। अभियान के तीसरे दिन एक जेसीबी मशीन, एक एलएनटी मशीन, एक ट्रक एवं 06 टैक्टर ट्रोलियां जब्त की गई हैं।
खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार को खनिज बजरी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर तीन टैक्टर ट्रोलियों को जब्त कर सदर थाने में खड़े कराये गए। एक अन्य अवैध बजरी प्रकरण में जेसीबी मशीन को डिटेन कर थाने में खड़ी कराई गई है। बड़लियास क्षेत्र में भी एक टैक्टर ट्रोली को बजरी अवैध परिवहन करने पर जब्त किया गया है। मांडलगढ़ में गारनेट के अवैध खनन में एक एलएनटी मशीन तथा एक टैक्टर ट्रोली मय मिक्स गारनेट के अवैध परिवहन में डिटेन किया गया है।
रायपुर बाईपास पर निर्माणाधीन पेट्रोल के पास एक जेसीबी मशीन को भराव का अवैध खनन करते हुए पाये जाने पर जब्त कर रायपुर थाने में खड़ी कराई गई है तथा मशीन पर 1.24 लाख रू की पेनाल्टी लगाई गई है।
शंभूगढ़ क्षेत्र में खनिज विभाग के तकनिकी कर्मचारी द्वारा गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर एक ट्रक जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है तथा एक टैक्टर ट्रोली के अवैध परिवहन की एफआईआर दर्ज की गई है। ग्राम चान्द्रास में अवैध खनन के प्रकरण में बागोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ग्राम अमरगढ़ तहसील मांडल में रात्रि को छुड़ा ले गये तीन टैक्टर ट्रोलियों में से एक टैक्टर ट्रोली जब्त कर लिया गया है तथा प्रकरण में राजकार्य बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस अभियान में अब तक 29 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 14 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। अभियान के दौरान 5 बड़ी मशीनें, 2 डंपर और 25 टैक्टर ट्रोलियां जब्त की गई हैं। इसके अलावा, अवैध खनन और परिवहन के मामलों में कई अन्य वाहन भी जब्त किए गए हैं। खान विभाग की ओर से ओपी काबरा, एस.एम.ई भीलवाड़ा एवं अविनाश कुलदीप, एस.एम.ई सतर्कता भीलवाड़ा के द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
News-पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया अवलोकन
भीलवाड़ा, 21 नवंबर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को सभी बाल वैज्ञानिक एवं युवा साकार करें।
यह बात उन्होंने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित 57 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान एवं गणित पर्यावरण प्रदर्शनी 2024-25 के समापन समारोह में कही, जो पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि नन्हे मुन्ने बाल वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन देने में अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन्स प्रदर्शित किए, जिन्हें देखकर मंत्री श्री चौधरी काफी प्रभावित हुए। पीएचईडी मंत्री ने बताया कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों को अपने वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करती है। इस प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और अन्वेषण की आदत विकसित होगी ताकि वे अपने आसपास के वातावरण में विज्ञान की उपस्थिति का अनुभव कर सकें।
उन्होंने कहा कि देश के नवनिर्माण में शिक्षक की विशेष भूमिका होती है। आजकल के बच्चें गलत दिशा में नहीं जाए, इसके लिए आज नई पीढ़ी के लिए चरित्र निर्माण की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। बालक की चरित्र निर्माण की प्रारंभिक पाठशाला घर के साथ विद्यालय भी हैं। इस अवसर पर उन्होंने बाल वैज्ञानिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मांडल विधायक उदय लाल भडाणा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में बाल वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि मांडल विधानसभा क्षेत्र के किसी भी राजकीय विद्यालय में किसी भी प्रकार की आधारभूत सुविधाओं एवं विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी दी। आयोजन सचिव डॉ पदम पाराशर ने चार दिवसीय प्रदर्शनी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अन्य अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बाल वैज्ञानिकों को तराशने का माध्यम है अतः जिन प्रतिभागीयों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे वास्तव में बधाई के पात्र हैं लेकिन जिन्होंने इसमें भाग लिया है वह भी बधाई के पात्र हैं कि आज वह राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता तक पहुंच पाए हैं। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अतिरिक्त निदेशक कैलाश चंद्र तेली ने विजेताओं की घोषणा की।
अतिथियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों में प्रथम को 2500 रू नगद एवं प्रशस्ति पत्र जबकि द्वितीय को 1500 रू नगद एवं प्रशस्ति पत्र व तृतीय को 1000 रू नगद व प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप मंचासीन अतिथियों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
समापन समारोह में उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, रूबी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वर्मा, ओम भंडिया, सरपंच देवलाल जाट, मुरलीधर जोशी, हेमेंद्र सिंह, लादू लाल, परमेश्वर लोहार, लालकृष्ण सेन, इमरान मंसूरी, नारायण लाल लाड्ढा,रमेश लड्ढा,अनिल झंवर, किशन सोनी समेत कई उपस्थित थे।
News-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैयालाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैयालाल ने सर्किट हाऊस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में विभाग की वर्तमान गतिविधियों, जल जीवन मिशन, अमृत 2 सहित विभागीय योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल, माण्डल विधायक उदयलाल भडाना, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा सहित पीएचईडी के अधिकारी मौजूद रहें।
पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि राज्य सरकार पेयजल से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। प्रदेश में जनता को पानी के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का उद्देश्य स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हमारा लक्ष्य राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है और उनके जीवन को सुधारना है। हमें अपने कार्यों में और अधिक प्रभावी ढंग से काम करना होगा और नई तकनीकों का उपयोग करना होगा।
बैठक में विभाग के अधिकारियों ने विभाग की वर्तमान गतिविधियों और जल जीवन मिशन, अमृत-2 सहित अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंत्री कन्हैयालाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से करें और राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कार्यों में और अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही लाने साथ ही जेजेएम कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि हर घर पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शेष लक्ष्यों को किस प्रकार जल्दी से पूरा किया जा सकता है इसलिए अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।
News-सतर्कता के 6 प्रकरण और जनसुनवाई के 100 से अधिक परिवाद सुने
भीलवाड़ा, 21 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से परिवादों का संवेदनशीलता से निस्तारण कर अधिक से अधिक लोगों को राहत प्रदान करें। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष से आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को त्वरित गति से निस्तारित किया जाए साथ ही परिवादियों के संतुष्टि स्तर मे वृद्धि करे।
इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज 6 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा जनसुनवाई के 100 से अधिक परिवाद सुने और परिवादियों को मौके पर ही राहत पहुंचाई गई। जिला कलक्टर ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित व समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मांडलगढ़ मानपुरा निवासी तेजसिंह ने खेत में जाने का रास्ता बंद किए जाने का परिवाद रखा। इस पर तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए गए।
आसींद निवासी रोशनी देवी ने खेत पर रास्ते के मार्ग अवरोध के प्रकरण में उपखंड अधिकारी को जांच कर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। मांडल एसडीएम को लाल कांजी का खेड़ा निवासी परिवादी से प्राप्त नहर पर अतिक्रमण हटाने की परिवेदना पर जांच कर शीघ्र करवाई के निर्देश दिए। एक परिवादी ने बताया कि उनके परिवार के दिव्यांग बच्चें का आधार कार्ड फिंगर प्रिंट नहीं आने से बन नहीं पा रहा है। इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला कलक्टर ने मौके पर ही डीओआईटी के अधिकारी को बुलाकर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मांडल निवासी एक परिवादी ने अपने मृतक परिजन की ग्रेच्युटी का भुगतान किए जाने का परिवाद रखा। जिला कलक्टर ने कोषाधिकारी को प्रकरण में आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सरकारी भूमि व सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढ़ी करवाने, बिजली संबंधी परिवाद समेत अन्य राजस्व प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसके समाधान के लिए जिला कलक्टर ने प्रकरणों की जांच कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रतिभा देवठिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, यूआईटी ओएसडी चिमन लाल, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेंद्र चौधरी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत उपखंड तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal