डूंगरपुर-27 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर-27 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Dungarpur

डूंगरपुर, 27 सितम्बर 2023। बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से सम्बंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, सामाजिक, खेल, अपराध इत्यादि खबरे।  

News-माह अक्टूबर की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी

जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने माह अक्टूबर 2023 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी किया गया हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 अक्टूबर को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, आबकारी निती के संबंध में न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में बैठक सायं 3 बजे व आबकारी दुकानों की अवस्थिति संबंध में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे। 

9 अक्टूबर को स्वयं सहायता समूह की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सायं 3 बजे, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की बैठक सायं 4 बजे व जिला पर्यावरण समिति की बैठक सायं 4.30 बजे। 

10 अक्टूबर को अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1995 के नियम 4 अन्तर्गत समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक सायं 4 बजे व जिला पैरोल समिति की बैठक सायं 4.30 बजे आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 16 अक्टूबर को जिला स्वास्थ्य समिति, एनआरएचएम समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस सब कमेटी की बैठक सायं 4 बजे व मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सायं 5.30 बजे। 

17 अक्टूबर को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंधी बैठक प्रातः 11 बजे, 19 अक्टूबर को विशेष जनसुनवाई, लोक सेवाएं (सम्पर्क समाधान, एलएसजी, टाईम्स, सुनवाई का अधिकार अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम) की बैठक प्रातः 10 बजे, जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे व जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक दोपहर 12 बजे।  

30 अक्टूबर को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति की बैठक प्रातः 11.30 बजे व जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति (विवाद तंत्र शिकायत निवारण तंत्र) की बैठक दोपहर 12 बजे। 

31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा, बजट घोषणा एवं प्रदत्त निर्देशों संबंधी बैठक प्रातः 11 बजे, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रातः 11.30 बजे, आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे एवं जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी

News-प्रवर्तन एजेन्सियों के नोडल अधिकरियों का प्रशिक्षण आयोजित

विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ से संबंधित केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सामन्जस्य के उद्देश्य से ईडीपी सभागार में प्रवर्तन एजेन्सियों के नोडल अधिकरियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) लक्ष्मी नारायण मंत्री, जिला पुलिस अधिक्षक कुन्दन कंवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर, डिप्टी डायरेक्टर आयकर विभाग विनोद चौधरी, आयकर अधिकारी जीवतराम दरांगी, जिला परिवहन अधिकारी अनिल माथुर, एल. डी. एम जेपी मीणा, आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह, कोषाधिकारी जे. एस डामोर, जोईट कमिश्नर नावेद अली, अधिक्षक दिलीप वसीटा, लेखाधिकारी कुन्दन बलाई, इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह रत्नाकर,त्रिलोकचन्द पूर्बिया, नायब तहसीलदार निर्वाचन धमेन्द्र जैन, कार्यालय अधिक्षक डाक विभाग, आर. सी जोशी एवं वैभव पाठक, सहायक प्रभारी प्रशिक्षण रोशन जोशी सहायक प्रभारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण धर्मेश पण्डया, प्रभारी निर्वाचन अनुभाग पवन दवे एवं जेम्स चेरीयन आदि बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के प्रारम्भ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रकिया में व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के गठन के उद्देश्यों की जानकारी  देते हुए अनुज्ञेय व्यय एवं उनके नियमानुसार लेखांकन तथा अवैद्यानिक व्यय एवं इसके सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई।
विभागवार तय की जिम्मेदारी

बैठक में उपस्थित विभागों के नोडल अधिकारियों, प्रतिनिधियों को चुनाव के दौरान कार्यवाही, समन्वय के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीनारायण मंत्री ने नोडल अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। आयकर विभाग को नोडल अधिकारी की नियुक्ति, नकदी की आवाजाही पर नजर रखना और आई.टी. कानूनों के तहत कार्यवाही करना, राज्य के सभी हवाई अड्डों रेलवे स्टेशनों, होटलों फार्म हाउस और हवाला एजेन्टों, वित्तीय दलालों, अवैध सामानों के परिवहन पर निगरानी व अवैध सामग्री वितरण की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करना व अत्यधिक मात्रा में सामग्री के स्टॉक की जांच करना, मुफ्त वितरण पर लगातार मॉनिटरिंग करना एवं मतदान के 72 घंटे पूर्व निगरानी कार्य को अधिक सुदृढ करने के निर्देश दिए गए।

वहीं, आबकारी विभाग को अवैध शराब के वितरण पर नियंत्रण एवं जब्ती की कार्यवाही व दैनिक पर्यवेक्षण करने, आबकारी विभाग के विशेष प्रवर्तन कर्मचारियों के द्वारा जिला स्तरीय जांच चौकियों और सीमा चौकियों पर वाहनों की अन्तर्राज्यीय आवाजाही पर सघन निगरानी रखने, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को समाचार पत्रों मंे निर्वाचन से संबंधित प्रकाशित समाचारों एवं विज्ञापनों की निगरानी रखना एवं आरपी एक्ट 1951 की धारा 127 की पालना सुनिश्चित करने सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखना, आदर्श आचार संहिता के उल्लघन संबंधी मामलों में समाचार पत्रों व विज्ञापनों की निगरानी रखने के निर्देश प्रदान किये है।

अग्रणी बैक द्वारा जिले के समस्त बैंक व उनकी शाखाओं की सूची उपलब्ध करवाने और किसी खाते से असामान्य संदिग्ध की सूचना प्रतिदिन भिजवाने, बड़ी जमा और निकासी राशि रुपये 10 लाख से अधिक पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।  परिवहन विभाग द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के उद्देश्य से विभिन्न वस्तुओं प्रतिबंधित सामग्री मादक पदर्थो आदि अवैध परिवहन व वितरण पर निगरानी रखेंगे। अवैध सामग्री पाये जाने की स्थिति में संबंधित एजेन्सी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के लिए अवगत करावे।

पुलिस विभाग को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों मे त्वरित कार्यवाही, अवैध हथियार मदिरा एवं वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना, आबकारी विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब की जब्ती के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों को अपने स्तर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर चौकियां स्थापित कर वाहनों एव सामानों की गहनता से जांच करने के साथ ही समस्त विभागों को आगामी चुनाव  के संदर्भ में की जाने वाली विभागीय कार्यवाही एवं अग्रिम तैयारी की जानकारी शीघ्र भिजवाने के साथ साथ निर्धारित प्रारुपों में वांछित सूचनाएं नियत समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए।
 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal