उदयपुर, 23 अक्टूबर । वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम समय-समय पर चलता रहता है। अगर किसी वजह से आपका वोटर आईडी कार्ड मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो आप इसे शामिल करा सकते हैं। सबसे पहले आपको (Voter List) में अपना नाम चेक करना होगा। यह काम मुश्किल नहीं है। Voter List में अपने नाम को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
अक्सर लोग यह नहीं समझ पाते कि वे कैसे जान सकते हैं कि वोटर लिस्ट में उनका नाम है या नहीं। यहां पर हम आसान चरणों में बताएंगे कि वोटर लिस्ट में आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है, बल्कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन Voter List में नाम चेक कर सकते है । अगर आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में शामिल है तो ऑनलाइन 'मतदाता सूचना पर्ची' का प्रिंट निकालकर किसी अन्य फोटो पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के साथ आप वोट देने जा सकते हैं।
किस तरह आप अपना नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में चेक कर सकते हैं?
अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो दूसरी टैब (एपिक नंबर) का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास एपिक नंबर नहीं है तो 'विवरण द्वारा खोज' पर क्लिक करें।
पहले टैब से अपना नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में सर्च करने का तरीका
अपना पूरा नाम यहां लिखें ।
अपने पिता/पति का नाम टाइप करें ।
अपने लिंग का चुनाव करें।
आप अपने उम्र या जन्म तिथि की जानकारी दें।
इसके बाद अपने राज्य का चयन करें।
इससे नीचे अपने जिले का चयन करें।
इसके बाद आप अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
इसके बाद नीचे के बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही लिखें।
ये सभी जानकारी देने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद सभी विकल्प देखने के बाद अपने नाम पर क्लिक करें।
कुल परिणाम में से आप अपना चुनाव करके व्यू डीटेल्स पर क्लिक करें।
आपकी सारी डीटेल्स नई टैब में आपके सामने खुल जायेगी।
इसके बाद आपको नीचे मतदाता सूचना प्रिंट करें ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal