उदयपुर 24 अप्रैल 2024। चुनाव के समय नेताओ का एक दूसरी पार्टी में आना जाना लगातार जारी हैं। इसी श्रृंखला में कांग्रेस पार्टी को उदयपुर शहर के समीप के गांव बेदला में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य रहे वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर गहलोत ने आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के माध्यम से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
चित्तौड़ लोकसभा क्षेत्र के निबाहेडा विधानसभा के एक गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में चंद्रशेखर गहलोत को प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी का उपरना ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी और सदस्यता ग्रहण करवाई ।
इस अवसर पर निबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, बडगांव मंडल के पूर्व महामंत्री विजय सिंह चौहान, बडग़ांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय सनाढय, विक्रांत निमावत और गजेंद्र सिंह सांखला भी मौजूद रहे।
गहलोत 20 वर्ष पूर्व किन्ही स्थानीय कारणों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी थी । इसके बाद वे कांग्रेस के खेमली ब्लॉक के उपाध्यक्ष और बेदला गांव से पंचायत समिति सदस्य भी रहे लेकिन उन्होंने 20 बरस बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal