इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कड़े मुकाबले

इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कड़े मुकाबले

खेल परिसर में खिलाड़ियों व दर्शको की रही भीड़

 
powerlifting
66 किलो भार वर्ग में अन्ना विवि आन्ध्रा के शेख मोहम्मद, 74 किलो भार वर्ग में मुम्बई विवि के अमन सिंह ने स्वर्ण पदक किया अपने नाम

उदयपुर 18 अप्रेल 2022 । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोट्स विभाग  की मेजबानी में श्रमजीवी महाविद्यालय के बेडलिया सभागार में आयोजित आठ दिवसीय ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, प्राचार्य प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. अनिता शुक्ला , डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता सुबह 08 बजे प्रारंभ हुई देर रात रात्रि 02 बजे तक चलती रही।

सोमवार को ये हुए मुकाबले

आयोजन सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह ने  बताया कि सोमवार को 66, 74 किलो ग्राम वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 66 किलो ग्राम वर्ग भार में अन्ना विवि आन्धप्रदेश के शेख मोहम्मद अली ने स्कवेट में 27.25 किलो, बेंच प्रेस में 167.5 किलो, डैड लिफ्ट में 262.5 किलाग्राम सहित  कुल 702.5 किलोग्राम वजन उठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

चंडीगढ़ विवि के नवीन कुमार ने स्कवेट में 282.5 किलो, बेंच प्रेस में 167.5 किलो, डैड लिफ्ट में 250 किलाग्राम सहित  कुल 700 किलोग्राम वजन उठा रजत पदक अपने नाम किया। योगी विमाना विश्वविद्यालय कडप्पा केरल के एस. कुरूपा राव ने स्कवेट में 270 किलो, बेंच प्रेस में 132.5 किलो, डैड लिफ्ट में 282.5 किलाग्राम सहित  कुल 685 किलोग्राम वजन उठा कांस्य पदक जीता।

74 किलो भार वर्ग में मुम्बई विश्वविद्यालय के अमन सिंह ने स्कवेट में 320 किलो, बेंच प्रेस में 165 किलो, डैड लिफ्ट में 270 किलाग्राम सहित  कुल 755 किलोग्राम वजन उठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीघर विश्वविद्यालय के बी. प्रभु ने स्कवेट में 300 किलो, बेंच प्रेस में 172.5 किलो, डैड लिफ्ट में 272.5 किलाग्राम सहित  कुल 745 किलोग्राम वजन उठा रजत पदक जीता। चण्डीगढ़ विवि के नवदीप सिंह ने स्कवेट में 290 किलो, बेंच प्रेस में 167.5 किलो, डैड लिफ्ट में 280 किलाग्राम सहित  कुल 737.5 किलोग्राम वजन उठा कास्य पदक अपने नाम किया।

डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता को अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक जुरी विनोद साहू, गोपाल कृष्ण हरियाणा, निर्णायक अजीत सिंह हिमाचल प्रदेश, हरदीप सिंह उत्तर प्रदेश, योगेन्द्र हर्ठिया मध्यप्रदेश, पिनाकीन त्रिवेदी गुजरात, फैलाव हुसैन उत्तराखंड, भूपेन्द्र व्यास उदयपुर, आशीष ओझा चण्डीगढ विवि, रमेश नामदेव मध्यप्रदेश, चन्द्रेश सोनी की निगरानी में पूरी प्रतियोगिता को पारदिर्शता के साथ सम्पन्न कराई जा रही है।

2019 की एशियन क्लासिकल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में देश के लिए ब्रांच मेडल दिलाने वाले विक्रम जीत सिंह का कहना है कि हर खेल का अपना तरीका और सलीका होता है और मेरी नजर में इनडिविजुअल स्पोर्ट, टीम स्पोर्ट से ज्यादा बेहतर है क्योकि ये स्पोट की वो स्टाईल है जो आपके खुद के दमखम पर ही निर्भर है। आपकी अपनी मेहनत ही आपको आगे ले जाती है। 

सिंह चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की ओर से भाग लेने उदयपुर आये है। मूलतः जम्मू के रहने वाले विक्रम जित सिंह का कहना है कि मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सौ फीसदी स्कॉलरशिप और अन्य तरह के नकद इनामों के कारण चंडीगढ़ विवि खिलाड़ियोे के लिए पसंदीदा जगह है। उन्होने कहा कि सभी विश्वविद्यालय में बेहतरीन सुविधाए मिले तो देश भर का टेलेंट सामने आएगा और भारत खेलों में दुनियाभर में अपना नाम रोशन करेगा।

जिन्दगी की जद्दोजहद हो या कंधों पर रखे टनों वजन से लहराती टांगे, लहू के तूफानी दौर से सुर्ख चेहरे और सूखते गले का संघर्ष है। ये सब कुछ अगर जीता जा सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ कभी न हार मानने के जज्बे से। कोई और आपके भीतर वो जज्बा पैदा नहीं कर सकता वो तो केवल आपकी दृढ मानसिकता का ही नतीता होती है और मेरे अंदर से ताकत पॉवर लिफ्टिंग ने पैदा की।

मैने अपने सीनियर साथी को नशे- ड्रग्स क जाल में फंसकर नेशनल मेडलिस्ट बनने तक की जुनूनी सफर को खुद देखा है उनकी कामयाबी की इबारत लिखने वाली स्याही का नाम पॉवर लिफ्टिंग था। मेरे जीवन के इस वाकये ने मेरा खेलों के प्रति नजरिया  बदला और मैं खुद भी इस खेल से पूरे मन से जुड गया। जुडा भी ऐसा कि बेंच प्रेस और क्लासिकल पॉवर लिफ्टिंग के दो स्टेट गोल्ड और 2 नेशनल के लिए गोल्ड मेडल जीत लिये। ये विचार तमिलनाडु के एमिर विश्वविद्यालय के पॉवर लिफ्टर ने कही।

समापन समारोह मंगलवार को

आयोजन सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड़ ने बताया समापन समारोह मंगलवार को प्रातः 11.30  बजे होगा जिसमें विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत व कास्य पदों से नवाजा जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, विशिष्ठ अतिथि कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर होगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal