राज्य जूड़ो प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने 2 स्वर्ण, 4 रजत सहित कुल 13 पदक प्राप्त किये

राज्य जूड़ो प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने 2 स्वर्ण, 4 रजत सहित कुल 13 पदक प्राप्त किये

27 से 29 अक्टूम्बर 2021 को हनुमान गढ़ में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर एवम कैडेट जूड़ो प्रतियोगिता

 
sports

उदयपुर टीम से पिपलिया हाल श्री जी जूड़ो सेंटर उदयपुर के मुकेश मीणा/खातु उम्र 14 वर्ष ने 40 kg वर्ग में फाइनल में कोटा को हराकर स्वर्ण पदक किया प्राप्त 

जूड़ो प्रतियोगिता में उदयपुर जिला जूड़ो टीम ने दो स्वर्ण,चार रजत एवम सात कांस्य पदक प्राप्त किए है। 27 से 29 अक्टूम्बर 2021 को हनुमानगढ़ में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर एवम कैडेट जूड़ो प्रतियोगिता में उदयपुर जिला जूड़ो टीम ने दो स्वर्ण, चार रजत एवम सात कांस्य पदक प्राप्त किये। श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उदयपुर टीम से पिपलिया हाल श्री जी जूड़ो सेंटर उदयपुर के मुकेश मीणा/खातु उम्र 14 वर्ष ने 40 kg वर्ग में फाइनल में कोटा को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवम उदीतांशु सिंह ने 63 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य टीम में जगह बनाई।

मुकेश मीणा एक छोटे से पहाड़ी गांव पिपलिया का छात्र है जहां सड़क बिजली की सुविधाएं भी नही है कोरोना काल से पूर्व भी मुकेश मीणा/खातु ने विद्यालयी राज्य जूड़ो प्रतियोगिता कांकरोली में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य टीम में जगह बनाई थी पर कोरोना काल की वजह से राष्ट्रीय जूड़ो प्रतियोगिता नही हो पाई।

वर्तमान में मुकेश मीणा उदयपुर में ही शारीरिक शिक्षक किशन सोनी के साथ रहकर श्री जी जूड़ो सेंटर पर जूड़ो कोच सुशील सेन से नियमित प्रशिक्षण ले रहे है। पिपलिया गांव से ही मुकेश मीणा / पेमा उम्र 15 वर्ष ने 2018 में राष्ट्रीय विद्यालयी जूड़ो प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था जिस पर उसका चयन खेलो इंडिया स्कीम में नड़ियाद के साईं सेंटर मे हुआ।

इसी तरह सब जूनियर वर्ग में लक्ष्यराज सिंह- 30 kg रजत, जसवंत गुर्जर- 35 kg कांस्य, टीना कुमारी भील- 36 kg रजत, रवीना कुमारी- 44 kg कांस्य, ज्योत्स्ना डांगी- 32 kg- कांस्य, दिव्या पँवार - कांस्य- 52 kg एवम कैडेट वर्ग में प्रणय सेन- 73 kg में कांस्य,गंगा थापा- 48 kg में रजत, लक्षिता-70 kg में रजत, विशाखा- 44 kg में कांस्य पदक प्राप्त किये। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी 7 नवम्बर से चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सबजूनिय एवम कैडेट जूड़ो प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम जूड़ो कोच एवम प्रशिक्षक सुशील सेन एवम टीम मैनेजर शारीरिक शिक्षक किशन सोनी थे ।यह जानकारी किशन सोनी ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal