उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन को दक्षिण भारत और तीर्थ स्थलों तक चलने वाली ट्रैन से जोड़ा जाए

उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन को दक्षिण भारत और तीर्थ स्थलों तक चलने वाली ट्रैन से जोड़ा जाए

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक 29 जुलाई को

 
Udaipur ahmedabad broadguage

उदयपुर 20 जुलाई 2022 । उदयपुर अहमदाबाद रुट पर लंबे समय से ब्रॉडगेज की मांग की जा रही है और इसका काम अब अंतिम चरण में पहुँच चूका है। इसी के चलते उदयपुर वासी  भी खासे उत्साहित है। ब्रॉडगेज होने के साथ ही अब नई रेलसेवाएं और कई पुरानी रेलसेवाओं को भी उदयपुर से जोड़ने की मांग की जा रही है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक 29 जुलाई को होने जा रही है। इस बैठक में रेल यातायात प्रबंधन पर मंथन होगा। इस 28 सदस्यों की समिति में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे उदयपुर अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत।  

जयेश चंपावत ने बताया की उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से रेल यातायात से जुड़े कुछ सुझाव मांगे थे जिसके आधार पर उन्होंने प्रस्तावों की एक लिस्ट तैयार की है जिसे वो 29 जुलाई को होने वाली इस बैठक में पेश करेंगे। चंपावत ने बताया की सर्व प्रथम इस ब्रॉडगेज के काम में करीब 34-35 खामियां पाई गई थी, यह तकनिकी खामियां कब पूरी होगीं और ट्रेन कब संचालित होंगी इस के बारे में भी इस बैठक में पूछा जायेगा।  

उल्लेखनीय है की कुछ ट्रेन ऐसी भी है जो अहमदाबाद में लम्बे समय तक होल्ड रहती है उन्हें उदयपुर से संचालित किया जाना जैसे की अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस अब उदयपुर से सोमनाथ चले, बांद्रा एक्सप्रेस का संचालन भी अहमदाबाद-उदयपुर होकर किया जाए जो फ़िलहाल वाया रतलाम चलती है, इसी के साथ ही एक इंटरसिटी अहमदाबाद-उदयपुर सुबह शाम दो वक्त संचालित की जाये जिसमे डूंगरपुर और हिम्मतनगर वाले यात्री भी इस ट्रेन से सफ़र कर सके। 

इसके अतिरिक्त धार्मिक दृष्टि से एक ट्रेन जो अजमेर से सियालदह चलती है और पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर रूकती है वो भी एक्सटेंड कर उदयपुर से परसनाथ कर दी जाये। जम्मूतवी एक्सप्रेस मे चंडीगढ़, अमृतसर और लुधियाना जोडा, अगर यह जुड़ता है तो शिमला जाने वाले पर्यटक चंडीगढ़ से शिमला जा सकेंगे और शिमला से भी पर्यटक उदयपुर में आ सकेंगे। 

साथी ही में हरिद्वार ट्रेन को भी नियमित करने की मांग इस लिस्ट में शामिल की गई है।  हरिद्वार ट्रेन वर्तमान में सप्ताह में 3 दिन ही चलती है उसे प्रतिदिन संचालित किया जाये। नाथद्वारा से ओखा चलने वाली ट्रेन को उदयपुर से भी कनेक्ट किया जाये। 

इसके अलावा गांधीनगर से वाराणसी चलने वाली ट्रेन को भी यदि उदयपुर से कनेक्ट किया जाये तो उदयपुर के लोग उत्तर प्रदेश से जुड़ सकेंगे और जो उत्तर प्रदेश के लोग उदयपुर आते है उनको भी आसानी होगी। 

इसके अलावा बांसवाडा रतलाम ट्रेन की भी लम्बे समय से जनजाति क्षेत्र में मांग चल रही है ऐसे में अगर यह ट्रेन भी शुरू कर दी जाये तो लोगो को बड़ी रहत मिलेगी। 

इसके अतिरिक्त उदयपुर-पाटलिपुत्र ट्रेन को अहमदाबाद से संचालित किया जाए और मेवाड़ एक्सप्रेस को भी अहमदाबाद तक संचालित किया जाए। इसी के  साथ पैसेंजर ट्रेन से साथ साथ कुछ मॉलगाड़ियाँ भी उदयपुर में आनी चाहिए, फ़िलहाल उदयपुर की निकट खेमली डिपो है जल्द ही 2-3 डिपो और बनाये जाये जिस से मॉलगाड़ियाँ उदयपुर आ सकेंगीं। इससे न सिर्फ रेवेन्यु में बढोतरी होगी बल्कि उदयपुर कांडला पोर्ट से भी जुड़ सकेंगा। 

इसके अलावा अहमदाबाद-चेन्नई ट्रेन को भी उदयपुर से चेन्नई संचालित किया जाये ताकि दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी होगी। चंपावत ने कहा की इसी तरह से इस लिस्ट के माध्यम से हम इन सभी मांगो को डीआरएम् के सामने रखेंगे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal