उदयपुर 16 मार्च 2024 । रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्री भार के चलते उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (2 ट्रिप) रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि गाडी संख्या 09603, उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19 मार्च 2024 व 26 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.20 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा - उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 मार्च 2024 व 28 मार्च 2024 को (2 ट्रिप) श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार 15.10 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal