एक्सपीरियेंशल टूरिज्म का अनुभव प्रदान करने वाली एजेंसीज को पर्यटन विभाग देगा मान्यता


एक्सपीरियेंशल टूरिज्म का अनुभव प्रदान करने वाली एजेंसीज को पर्यटन विभाग देगा मान्यता

अब टूरिज्म एजेंसीस को मिलेगा पर्यटन विभाग का प्रोत्साहन 

 
experientail tourism in rajasthan
क्या मिलेगा लाभ 

लेकसिटी कहे जाने वाले उदयपुर में पर्यटकों का आना जान लगा रहता है। पर्यटकों को यहां के महल, इमारतें, झीले, खान-पान, रहन-सहन के साथ मेहमान नवाज़ी भी बेहद लुभाती है। वहीं पर्यटन विभाग यहां आने वाले पर्यटकों के लिए नए-नए प्रयास करता रहता है। वॉटर स्पोर्ट्स का एडवेंचर करना हो या फिर पेरासेलिंग जैसे एयरो स्पोर्ट्स का मजा लेना हो। इस तरह के रोमाचंक अनुभव प्रदान करने वाले पर्यटन को पर्यटन लोग अधिक पसंद करते है।

यही कारण है कि जिस जगह जो घूमने जा रहे है, वहां इस तरह की गतिविधियां हो रही है या नहीं, वे इस बारे में जरुर पता करते है और उसका लुत्फ उठाते है। पर्यटन के क्षेत्र में इसी तरह के विभिन्न तरह के अनुभव प्रदान करने वाली पर्यटन एजेंसीज को अब पर्यटन विभाग का सहयोग भी मिलेगा। दरअसल, पर्यटन विभाग अब एक्सपीरियेंशियल टूरिज्म का अनुभव प्रदान करने वाली एजेंसीस को मान्यता प्रदान करेगा।

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में नया कॉन्सेप्ट/ ट्रेंड में है, जिसमें पर्यटकों की रुचि अब बकेट लिस्ट डेस्टिनशन्स से बकेट लिस्ट एक्सपीरिएन्सेस पर शिफ्ट हो रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में विभाग द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके तहत वो टूरिज्म एजेंसीज, जो पर्यटकों को पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे एडवेंचर, वैलनेस, वाइल्ड लाइफ, रुरल, इको टूरिज्म में रोचक और समग्र अनुभव प्रदान कर रही है। वो विभाग से मान्यता प्राप्त कर सकती है।

मान्यता की शर्ते

एक्सपीरियेंशल टूरिज्म बिजनेस में वो एजेंसीज जो एक साल का अनुभव रखती है। और जिनका अपना प्रबंधन स्टाफ हो वो आवेदन कर सकती है।

प्रारंभ में 3 साल के लिए मान्यता प्राप्त होगी। जिसका 3 साल के लिए नवीनीकरण किया जा सकेगा।

यह लाभ होगा

पर्यटन विभाग के वेब पोर्टल पर लिस्टिंग में एजेंसी का नाम डिस्प्ले किया जाएगा। डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट जिनमें विभाग की भागीदारी होगी। उसमें 3 साल तक नि:शुल्क प्रवेश या भागीदारी का मौका मिलेगा।

  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub