राणाप्रतापनगर, मावली जंक्शन के विकास कार्यों का शिलान्यास 6 अगस्त को


राणाप्रतापनगर, मावली जंक्शन  के विकास कार्यों का शिलान्यास 6 अगस्त को

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास 6 अगस्त 2023 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे

 
rana pratap nagar station

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास दिनांक 6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल (वी सी) माध्यम से किया जाएगा । इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में आज किया गया। जिसमे अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अशोक कुमार धाकड़ व शेर सिंह मीणा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव तथा प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया |

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने बताया की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा 6 अगस्त को किया जा रहा है जिसमे अजमेर मण्डल के 10 स्टेशन राणा प्रताप नगर, कपासन, डूंगरपुर, मावली, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, भीलवाड़ा तथा विजयनगर शामिल है |

संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार  स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान।

उन्होंने बताया की इन स्टेशनों पर हाल ही मे कई विकास कार्य किए गए है अब अमृत भारत योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर करोड़ों के कार्य किए जाएंगे | इन स्टेशनों के अंतर्गत सोजत रोड पर 21.2 करोड़, मावली जंक्शन स्टेशन पर 21 करोड़, राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 21.9 करोड़, पिंडवाड़ा स्टेशन पर 19.6 करोड़, डूंगरपुर स्टेशन पर 18.4 करोड़, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर 17.8 करोड़, फालना स्टेशन पर 17.6 करोड, कपासन स्टेशन पर 16.4 करोड़, भीलवाड़ा स्टेशन पर 15.7 करोड़ तथा विजय नगर स्टेशन पर 15.2 करोड रुपए अर्थात कुल 183.8 करोड़ रुपये के विकास कार्य इन स्टेशनों पर किए जाएंगे। जो कार्य किए जाएंगे वे इस प्रकार है 

राणाप्रतापनगर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत 20.86 करोड़ रुपये)

  1. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास,
  2. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग
  3. मीडियम लेवल प्लेटफार्म नं. 01 का हाई लेवल प्लेटफॉर्म मे उत्थान
  4. दूसरे प्रवेश द्वार पर नए स्टेशन भवन का निर्माण
  5. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
  6. यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च का प्रावधान
  7. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान
  8. फूड प्लाजा का प्रावधान
  9. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।
  10. आरक्षित लाउंज का प्रावधान
  11. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक सज्जा में सुधार।
  12. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान
  13. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ-साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
  14. बेहतर साइनेज का प्रावधान
  15. लिफ्टों का प्रावधान
  16. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
  17. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

हाल ही में राणाप्रतापनगर पर पूरा क्या गया कार्य :-

  1. प्लेटफार्म की सतह में सुधार
  2. गुड्स प्लेटफार्म का विकास
  3. कोच संकेत प्रणाली
  4. पार्किंग क्षेत्र में सुधार
  5. सोजत रोड

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत 20.99 करोड़ रुपये)

  1. स्टेशन के नए मुख्य भवन और दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान
  2. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग
  3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
  4. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
  5. फूड प्लाजा का प्रावधान
  6. रिजर्व लाउंज का प्रावधान
  7. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार।
  8. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान।
  9. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
  10. बेहतर साइनेज का प्रावधान
  11. लिफ्ट का प्रावधान
  12. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान।
  13. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
  14. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

हाल ही में मावली जंक्शन पूरा हुआ काम:-

  1. परिसंचरण क्षेत्र में सुधार
  2. प्लेटफार्म सतह का विस्तार / सुधार 
  3. प्रतीक्षालय में सुविधाएं / सुधार किया गया
  4. 100% एलईडी फिटिंग उपलब्ध कराई गई है।
  5. वाटर वेंडिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं।
  6. स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और पॉइंट ऑफ़ सेल (P.O.S) मशीनें प्रदान की गई।
  7. सार्वजनिक उदबोधन प्रणाली और जीपीएस घड़ियां प्रदान की गई।
  8. सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार पे एण्ड यूज शौचालय का प्रावधान।
  9. हाई लेवल प्लेटफॉर्म का निर्माण
  10. प्लेटफार्म नं.1 व 2 पर नए फुटओवर ब्रिज का प्रावधान
  11. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
  12. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

विजयनगर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत 15.24 करोड़ रुपये )
1. नये स्टेशन भवन का निर्माण
2. सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग प्रवेश और निकास द्वार
3. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
4. यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च का प्रावधान।

1. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
2. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग
3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
4. रेल कोच रेस्तरां का प्रावधान
5. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
6. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।
7. लिफ्ट का प्रावधान
9. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान ।
10. प्लेटफार्म स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए टॉयलेट ब्लॉक और वाटर बूथ का प्रावधान।
11. साइनेज का प्रावधान
12. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान
13. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
14. 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

 

पिंडवाडा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत रु.19.55 करोड़ )
1. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
2. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
4. रेल कोच रेस्तरां का प्रावधान
5. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
6. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।
7. लिफ्ट का प्रावधान
8. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार
9. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार
10. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान।
11.दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
12. बेहतर साइनेज का प्रावधान
13. होर्डिंग एवं स्मारकीय झंडे का प्रावधान।
14. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
15. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान।
16. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

हाल ही में पिंडवाड़ा स्टेशन पर किए गए कार्य :-

1. स्टेशन भवन की छत पर 15 किलोवाट क्षमता का ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट स्थापित किया गया।
2. कोच इंडीकेशन डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन आगमन प्रस्थान डिस्प्ले बोर्ड और कंप्यूटर आधारित घोषणा प्रणाली प्रदान की गई है।
3. यात्री उद्घोषणा सिस्टम और जीपीएस आधारित घड़ियां प्रदान की गई।
4.प्लेटफार्मों का सुधार
5.100% एलईडी फिटिंग।
6. दिव्यांग शौचालय की व्यवस्था ।


फालना अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत 17.61 करोड़ रुपये)

1. अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
2. ऑटो, दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग

3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
4. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।
5. वीआईपी कक्ष की व्यवस्था
6. नये रिटायरिंग रूम का प्रावधान
7. नए शौचालय ब्लॉक का प्रावधान
8. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार ।
9. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार।
10. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान
11. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
12. बेहतर साइनेज का प्रावधान
13. लिफ्ट का प्रावधान

भीलवाड़ा

3. प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान
4. सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और अलग प्रवेश और निकास द्वार
5. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग
6. यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च का प्रावधान
7. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान प्रतीक्षा

8. वीआईपी रूम एवं रिटायरिंग रूम की व्यवस्था
अमृत भारत स्टेशन योजना के किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत 15.71 करोड़ रुपये)

1. पार्सल कार्यालय के प्रावधान के साथ मुख्य भवन का विस्तार।

2. द्वितीय प्रवेश द्वार का प्रावधान
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal