Update:उदयपुर से देश के विभिन्न शहरों की रेल कनेक्टिविटी


Update:उदयपुर से देश के विभिन्न शहरों की रेल कनेक्टिविटी

इस भाग में हम आपको केवल उदयपुर से जाने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे है, अगले भाग में उदयपुर आने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में जानकारी देंगे। 

 
rail connectivity

उदयपुर एक पर्यटन नगरी है जहाँ पर देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक उदयपुर पहुँचते है आज हम उदयपुर से देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचने के लिए उदयपुर से उपलब्ध रेलसेवा के सम्बन्ध में जानकारी देंगे। इस भाग में हम आपको केवल उदयपुर से जाने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे है। अगले भाग में उदयपुर आने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में जानकारी देंगे। 
   

 

उदयपुर से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर हिम्मतनगर 

उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ शुरू होने के बाद उदयपुर से अहमदाबाद जाने के लिए रेल की शुरुआत हो चुकी है।  पहले इस लाइन पर मीटरगेज होने से एक ही रेल चलती थी अब अहमदाबाद जाने के लिए चार ट्रेन उपलब्ध है। जिसमे से तेन नियमित रेलसेवा है जबकि 1 सप्ताह में दो बार चलती है। यदि रैक की सुविधा बढ़ जाए तो चेतक एक्सप्रेस (उदयपुर सराय रोहिल्ला) को अहमदाबाद (असारवा) तक बढ़ाया जा सकता है. वहीँ उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ के ज़रिये दक्षिण भारत और मुंबई से कनेक्टिविटी भी भविष्य में बढ़ने के आसार है   

  1. ट्रेन न.12981 जयपुर असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से तड़के 03:35 पर रवाना होकर डूंगरपुर हिम्मतनगर होते हुए सुबह 08:35 बजे असारवा पहुँचती है। 
  2. ट्रेन न. 19329 इंदौर उदयपुर असारवा (वीरभूमि एक्सप्रेस) जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 04:50 पर रवाना होकर डूंगरपुर हिम्मतनगर होते हुए सुबह 10:50 बजे असारवा पहुँचती है।   
  3. ट्रेन न. 19703 उदयपुर असारवा एक्सप्रेस जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से शाम 4:55 (16:55) पर रवाना होकर डूंगरपुर हिम्मतनगर होते हुए रात 10:35 (22:35) बजे असारवा पहुँचती है।
  4. ट्रेन न. 19822 कोटा असारवा एक्सप्रेस जो की सप्ताह में दो दिन (बुधवार, शनिवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 12:15 (00:15) पर रवाना होकर डूंगरपुर हिम्मतनगर होते हुए सुबह 5:30 बजे असारवा पहुँचती है।

उदयपुर जयपुर वाया अजमेर 

उदयपुर से जयपुर के लिए 4 नियमित तथा चार ट्रेन सप्ताह में एक बार तथा एक ट्रेन सप्ताह में तीन बार जयपुर पहुंचाती है।  

  1. ट्रेन न. 12991 उदयपुर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 6:00 पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर  होते हुए दोपहर 1:40 (13:40) बजे जयपुर पहुँचती है। 
  2. ट्रेन न. 09722 उदयपुर जयपुर हॉलिडे स्पेशल एक्सप्रेस जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 3:05 (15:05) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए रात 10:15 (22:15) बजे जयपुर पहुँचती है। 
  3. ट्रेन न. 19666 उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 10:10 (22:10) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए सुबह 05:30 बजे जयपुर पहुँचती है। 
  4. ट्रेन न. 12982 असारवा जयपुर एक्सप्रेस जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 00:15 पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए सुबह 07:35 बजे जयपुर पहुँचती है।
  5. ट्रेन न. 19609 उदयपुर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस जो की सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 01:45 (13:45) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए रात 09:35 (21:35 बजे जयपुर पहुँचती है।
  6. ट्रेन न. 12316 अनन्या एक्सप्रेस (उदयपुर-कोलकाता) जो की सप्ताह में एक दिन (सोमवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात (00:45) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए सुबह 08:55 बजे जयपुर पहुँचती है।
  7. ट्रेन न. 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस जो की सप्ताह में एक दिन (शनिवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात पौने बारह (00:45) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए सुबह 09:05 बजे जयपुर पहुँचती है।
  8. ट्रेन न. 19615 कविगुरु (उदयपुर-कामाख्या) एक्सप्रेस जो की सप्ताह में एक दिन (सोमवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 4:05 (16:05) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए रात 11 (23:00 बजे जयपुर पहुँचती है।
  9. ट्रेन न. 22979 उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस जो की सप्ताह में छह दिन (सोमवार, बुधवार , गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार ) उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 07:50 पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए दोपहर 01:10 (14:10) बजे जयपुर पहुँचती है। 
  10. ट्रेन न. 09625 उदयपुर पटना स्पेशल एक्सप्रेस जो की सप्ताह में एक दिन (मंगलवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 11:15 (23:15) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए सुबह 07:35 बजे जयपुर पहुँचती है। उक्त ट्रेन का संचालन 30 नवंबर 2023 तक ही  
  11. ट्रेन न. 05615 उदयपुर गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस जो की सप्ताह में एक दिन (बुधवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 13:45 पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए रात में 9:35 (21:35) बजे जयपुर पहुँचती है। उक्त ट्रेन का संचालन 29 नवंबर 2023 तक ही  

उदयपुर से दिल्ली 

उदयपुर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए दो नियमित तथा दो ट्रेन सप्ताह में एक बार तथा एक ट्रेन सप्ताह में तीन बार दिल्ली पहुंचाती है। 

  1. ट्रेन न. 20474 चेतक एक्सप्रेस (उदयपुर-सराय रोहिल्ला) जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से शाम 5:00 (17:00) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, फुलेरा, गुड़गांव, दिल्ली केंट होते हुए सुबह 5:05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचती है। 
  2. ट्रेन न. 12964 मेवाड़ एक्सप्रेस (उदयपुर-हज़रत निजामुद्दीन) जो की प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से शाम 6:30 (18:30) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा होते हुए सुबह 7:10 बजे दिल्ली हज़रत निजामुद्दीन पहुँचती है। 
  3. ट्रेन न. 19609 उदयपुर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस जो की सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 01:45 (13 :45) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर होते हुए सुबह 03:00 बजे दिल्ली जंक्शन पहुँचती है।
  4. ट्रेन न. 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस जो की सप्ताह में एक दिन (शनिवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात पौने बारह (00:45) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर होते हुए दोपहर 2:55 (14:55) बजे दिल्ली जंक्शन पहुँचती है।
  5. ट्रेन न. 22985 राजस्थान हमसफ़र एक्सप्रेस जो की सप्ताह में एक दिन (शनिवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 11:15 (23:15) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, होते हुए सुबह 11:25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचती है।

उदयपुर से मुंबई 

उदयपुर से मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन के लिए रेलसेवा उपलब्ध है जिनमे से तीन दिन उदयपुर से बांद्रा और एक दिन वसई रोड तक पहुंचाती है। कोरोना से पहले सप्ताह में छह दिन मुंबई जाने के रलसुविधा उपलब्ध थी। आगे भविष्य में उदयपुर से वाया अहमदाबाद होकर मुंबई जाने की रेल सुविधा बढ़ने की आशा कर सकते है। 

  1. ट्रेन न. 22902 उदयपुर बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 9:10 (21:10) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, इंदौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बोरीवली होकर दोपहर 1:25( 13:25) मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पहुँचती है। 
  2. ट्रेन न. 19667 उदयपुर मैसूर हमसफ़र एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन (सोमवार) को उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 9:10 (21:10) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, इंदौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत होकर दोपहर 12:22 मुंबई के वसई रोड स्टेशन पहुँचती है। 

उदयपुर से कोलकाता 

उदयपुर से कोलकाता के लिए सप्ताह में दो दिन के लिए रेलसेवा उपलब्ध है जिनमे से एक दिन अनन्या एक्सप्रेस दिल्ली, यूपी, बिहार होते हुए तथा शालीमार एक्सप्रेस उदयपुर से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा होते पहुंचाती है। 

  • ट्रेन न. 12316 अनन्या एक्सप्रेस (उदयपुर-कोलकाता) जो की सप्ताह में एक दिन (सोमवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 00:45 पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, आगरा, कानपूर, प्रयागराज, पटना, आसनसोल होते हुए 38 घंटे का सफर तय करके मंगलवार दोपहर 2:50 (14:50) बजे कोलकाता के सियालदह जंक्शन पहुँचती है।
  • ट्रेन न. 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन (शनिवार) रात 1:05 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर कोटा, बारां, गुना, कटनी, शहडोल, बिलासपुर, राउरकेला, टाटानगर, खड़गपुर, संतरागाछी होते हुए 32 घंटे का सफर तय करके रविवार सुबह 9:35 पर कोलकाता के शालीमार स्टेशन पहुँचती है। 

उदयपुर से नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर 

  1. ट्रेन न. 19316 असारवा- इंदौर एक्सप्रेस (वीरभूमि एक्सप्रेस) उदयपुर सिटी स्टेशन से प्रतिदिन रात 20:20. रवाना होकर चित्तोडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, उज्जैन, देवास होकर सुबह 7 बजे इंदौर जंक्शन पहुँचती है    
  2. ट्रेन न. 19328 उदयपुर रतलाम एक्सप्रेस प्रतिदिन रात 1:30 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से चित्तोडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा होते हुए सुबह 6:30 बजे रतलाम पहुँचती है।
  3. ट्रेन न. 19667 उदयपुर मैसूर हमसफ़र एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन (सोमवार) को उदयपुर सिटी स्टेशन से उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 9:20 (21:20) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़ होते रतलाम सुबह 3;10 बजे पहुँचती है। 
  4. ट्रेन न. 22902 उदयपुर बांद्रा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) को उदयपुर सिटी स्टेशन से उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 9:20 (21:20) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर होते रतलाम सुबह 3;10 बजे पहुँचती है।

उदयपुर से अन्य बड़े शहरों के लिए रेलसेवा  

  1. ट्रेन न. 19669 उदयपुर पाटलिपुत्र हमसफ़र एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन (बुधवार) को दोपहर 12:50 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, कन्नौज, कानपूर, लखनऊ, वाराणसी, बक्सर, आरा होते हुए गुरुवार रात 8 (20:00) बजे पाटलिपुत्र पहुँचती है। 
  2. ट्रेन न. 09625 उदयपुर पटना स्पेशल एक्सप्रेस जो की सप्ताह में एक दिन (मंगलवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 11:15 (23:15) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए 28 घंटे का सफर तय करके गुरुवार सुबह 03:30 बजे पटना पहुँचती है। उक्त ट्रेन का संचालन 29 नवंबर 2023 तक ही
  3. ट्रेन न. 05615 उदयपुर गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस  रेलसेवा सप्ताह में एक बार बुधवार दोपहर उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर1:45 (13:45) बजे रवाना होकर भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा, इटावा, कानपूर, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव , गोलपारा टाउन, कामाख्या जंक्शन होते हुए 57 घंटे का सफर तय कर शुक्रवार रात 23:30 बजे गुवाहाटी पहुँचती है। उक्त ट्रेन का संचालन 30 नवंबर 2023 तक ही
  4. ट्रेन न. 19615 कविगुरु एक्सप्रेस (उदयपुर से कामाख्या जंक्शन) उदयपुर से चलने वाली सबसे लम्बी दूरी तय कर वाले रेलसेवा सप्ताह में एक बार सोमवार दोपहर उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 4:05 (16:05) बजे रवाना होकर भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा, मथुरा, कासगंज, कानपूर, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कोकराझार होते हुए 56 घंटे का सफर तय कर गुरुवार रात 00:10 बजे कामाख्या जंक्शन पहुँचती है। 
  5. ट्रेन न. 19601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन शनिवार रात 00:45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय,कटिहार, किशनगंज होते हुए 42 घंटे का सफर तय कर रविवार शाम 6:35 (18:35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुँचती है। 
  6. ट्रेन न. 19667 उदयपुर मैसूर हमसफ़र एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन सोमवार रात 9:10 (21:10) उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड (मुंबई), पुणे, मिराज, बेलगावी, हुबली, बेंगलुरु होते हुए 43 घंटे सफर तय करके बुधवार दोपहर 16:40 बजे मैसूर पहुँचती है।  
  7. ट्रेन न. 19609 उदयपुर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस जो की सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार) उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 01:45 (13 :45) पर रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, दिल्ली,रुड़की, हरिद्वार होते हुए 10:20 बजे ऋषिकेश पहुँचती है।
  8. ट्रेन न. 19666 उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस उदयपुर से प्रतिदिन रात 10:15 (22:15) उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा, धोलपुर, मुरैना, ग्वालियर, झाँसी, महोबा होकर शाम 6:50 (18:50) खजुराहो पहुँचती है।      
  9. ट्रेन न. 09613 उदयपुर बड़ी सादड़ी पैसेंजर प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह साढ़े दस बजे चलती है जो की मावली, वल्लभनगर, भिंडर होकर पौंने दो (13:45) बड़ी सादड़ी पहुँचती है।  
  10. ट्रेन न. 09611 उदयपुर बड़ी सादड़ी पैसेंजर प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से शाम को 5:50 (17:50) बजे चलती है जो की मावली, वल्लभनगर, भिंडर होकर रात 9:00 (21:00) बड़ी सादड़ी पहुँचती है।
  11. ट्रेन न. 05836 उदयपुर मंदसौर पैसेंजर प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 2:30 (14:30) बजे चलती है जो की मावली, चित्तौड़गढ़, नीमच होकर शाम 7:55 (19:55) बजे मंदसौर पहुँचती है।    
  12. ट्रेन न. 19606 उदयपुर मदार (अजमेर) पैसेंजर प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 11:20 रवाना होकर मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर जंक्शन होकर मदार स्टेशन शाम 7:25 (19:25) बजे पहुँचती है। 
  13. ट्रेन न. 09601 उदयपुर चित्तौड़गढ़ पैसेंजर प्रतिदिन उदयपुर सिटी स्टेशन से शाम 7:30 (19:30) रवाना होकर मावली, फतहनगर, कपासन, घोसुण्डा होकर रात 10:15 (22:15) बजे पहुँचती है।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal