उदयपुर एक पर्यटन नगरी है जहाँ पर देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक उदयपुर पहुँचते है आज हम उदयपुर से देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचने के लिए उदयपुर से उपलब्ध रेलसेवा के सम्बन्ध में जानकारी देंगे। इस भाग में हम आपको केवल उदयपुर से जाने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे है। अगले भाग में उदयपुर आने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में जानकारी देंगे।
उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ शुरू होने के बाद उदयपुर से अहमदाबाद जाने के लिए रेल की शुरुआत हो चुकी है। पहले इस लाइन पर मीटरगेज होने से एक ही रेल चलती थी अब अहमदाबाद जाने के लिए चार ट्रेन उपलब्ध है। जिसमे से तेन नियमित रेलसेवा है जबकि 1 सप्ताह में दो बार चलती है। यदि रैक की सुविधा बढ़ जाए तो चेतक एक्सप्रेस (उदयपुर सराय रोहिल्ला) को अहमदाबाद (असारवा) तक बढ़ाया जा सकता है. वहीँ उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ के ज़रिये दक्षिण भारत और मुंबई से कनेक्टिविटी भी भविष्य में बढ़ने के आसार है ।
उदयपुर से जयपुर के लिए 4 नियमित तथा चार ट्रेन सप्ताह में एक बार तथा एक ट्रेन सप्ताह में तीन बार जयपुर पहुंचाती है।
उदयपुर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए दो नियमित तथा दो ट्रेन सप्ताह में एक बार तथा एक ट्रेन सप्ताह में तीन बार दिल्ली पहुंचाती है।
उदयपुर से मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन के लिए रेलसेवा उपलब्ध है जिनमे से तीन दिन उदयपुर से बांद्रा और एक दिन वसई रोड तक पहुंचाती है। कोरोना से पहले सप्ताह में छह दिन मुंबई जाने के रलसुविधा उपलब्ध थी। आगे भविष्य में उदयपुर से वाया अहमदाबाद होकर मुंबई जाने की रेल सुविधा बढ़ने की आशा कर सकते है।
उदयपुर से कोलकाता के लिए सप्ताह में दो दिन के लिए रेलसेवा उपलब्ध है जिनमे से एक दिन अनन्या एक्सप्रेस दिल्ली, यूपी, बिहार होते हुए तथा शालीमार एक्सप्रेस उदयपुर से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा होते पहुंचाती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal