सवीना में उत्पात मचाने और धमकी भरे लेटर लिखने वाले 5 गिरफ्तार
सवीना थाना क्षेत्र लालमगरी मे गाड़ियों के कांच फोड़कर उत्पात मचाने वाले और धमकी भरा लेटर लिख पर क्षेत्र में खौफ का माहौल बनाने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए है।
गौरतलब हैं की पिछले दिनो सवीना थाना क्षैत्र के लालमगरी, कृष्णा कॉलोनी व शांतिनगर मे कुछ अज्ञात लडको द्वारा रात्रि के समय में वाहनो मे तोडफोड कर उत्पात मचाया था इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक महोदय भुवण भुषण यादव, अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर तथा शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के द्वारा उक्त आपराधिक प्रवृति के लडको को डिटेन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये थे।
जिस पर फूलचद टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिस पर थानाधिकारी के निर्देशन मे टीम द्वारा आपराधिक व बदमाश प्रवृति के कुल 5 लडके महेन्द्र कसौटा पिता जगदीश कसौटा उम्र 22 साल निवासी बेडमा पाडा बाघपुरा मादडी थाना बाघपुरा हॉल सेक्टर नं. 7 थाना सवीना, राहुल कल्याणा उर्फ डिण्डा पिता रामस्वरूप वाल्मीकि उम्र 22 साल निवासी सरकारी स्कुल लालमगरी थाना सवीना
उदयपुर, अर्जुन उर्फ दादु पिता राधेश्याम वाल्मिकी उम्र 18 साल निवासी माताजी मंदिर के पास लालमगरी थाना सवीना उदयपुर, सुशील पिता रमेश चन्द्र मीणा उम्र 21 साल निवासी गॉव सदकडी थाना सेमारी जिला सलुम्बर हॉल सेक्टर 9 थाना सवीना व (5) करण हरमोर पिता कालुलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी गातोड जयसमन्द थाना सराडा जिला सलुम्बर हॉल दताश्रम आश्रम के पीछे तितरडी थाना सवीना को धारा 107, 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये ।
अभियान ऑपरेशन गरिमा के तहत तितरडी में एक महिला से छेडखानी के आरोप में जाकिर अली उर्फ कालु पिता शाबीर अली उम्र 24 साल निवासी चित्रकुट नगद दता आश्रम चौराया थाना सवीना उदयपुर को भी धारा 107, 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी पुर्व से ही आपराधिक व बदमाश प्रवृति के लडके है । उत्पात मचाने वाले अन्य लडको की तलाश जारी है।