अमराई टिकट विवाद -देवस्थान विभाग ने ठेकेदार को दिया नोटिस
पूर्व में भी ठेकेदार प्रदीप जोशी पर जुर्माना लगाया गया था
अमराई घाट इन दिनों पर्यटकों की सुंदरता के लिए कम बल्कि विवादों में ज्यादा घिरता हुआ नज़र आ रहा हैं। अमराई पर देवस्थान की अनदेखी और ठेकेदार (जयपुर के प्रोपराइटर प्रदीप जोशी) की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन दिनों अमराई घाट पर पर्यटकों से अवैध वसूली की जा रही हैं।
जयपुर के प्रोपराइटर प्रदीप जोशी अपनी मनमानी करके हुए पर्यटकों से घाट के अन्दर मोबाइल ले जाने के 200 रु. वसूल कर रहा हैं। जब उदयपुर टाइम्स टीम ने खबर प्रकाशित की तो देवस्थान विभाग ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार(जयपुर के प्रोपराइटर प्रदीप जोशी) को नोटिस थमा दिया हैं वहीं पूर्व में ठेकेदार के ऊपर लगाया हुआ जुर्माना भी अदा करने के लिए देवस्थान विभाग ने ठेकेदार को नोटिस दिया हैं।
READ: इस मामले की पूरी खबर
देवस्थान अपडेट
देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त दीपिका मेघवाल ने बताया कि अमराई घाट पर पर्यटकों से हो रही अवैध वसूली के मामले में ठेकेदार प्रदीप जोशी को नोटिस दिया गया है। यदि वो अभी भी मनमानी करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ठेकेदार पर अवैध वसूली के मामले में जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ठेकेदार प्रदीप जोशी पर पर्यटकों से अवैध वसूली करने पर जुर्माना लगाया गया था जो कि ठेकेदार ने अभी तक नहीं दिया हैं इसको लेकर भी नोटिस दिया गया है कि जल्द से जल्द जुर्माना अदा करें।