{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Salumber से जितेश और Chorasi से अनिल कटारा होंगे BAP के उम्मीदवार 

BAP ने सलूंबर और चौरासी के लिए प्रत्याशी घोषित किये 
 

उदयपुर संभाग के दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से जितेश कटारा को उम्मीदवार बनाया है जबकि डूंगरपुर ज़िले की चौरासी विधानसभा क्षेत्र से अनिल कटारा को उम्मीदवार बनाया है।  

वहीँ सलूंबर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रो के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार तय नहीं किये है। हालाँकि सलूंबर से कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को पुनः प्रत्याशी बनाये जाने संभावना है।  वहीँ चौरासी से बीजेपी के सुशील कटारा को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना है।  

आपको बता दे कि सलूंबर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन से यह सीट खाली हुई है। सलूंबर में 2023 के विधानसभा आम चुनावों में बीजेपी के अमृतलाल मीणा को 80086 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी 65395 वोट मिले थे वहीँ BAP के जितेश मीणा (कटारा) 51691 वोट मिले थे।  जितेश मीणा (कटारा) अब एक बार फिर मैदान में है।  

वही चौरासी विधानसभा सीट से BAP विधायक राजकुमार रोत के डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त है। अब BAP की तरफ से अनिल  कटारा इस सीट से किस्मत आज़मायेंगे। अनिल कटारा वर्तमान जिला परिषद् सदस्य है और पहली बार विधायकी का चुनवा लड़ेंगे।