GITS एवं माइल 2 यू एस ए कंपनी के बीच साइबर सुरक्षा पर करार
साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में नया कदम
उदयपुर 7 अप्रैल 2025। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर एवं प्रमुख एमएनसी कंपनी माइल 2 यू एस ए के बीच साइबर सुरक्षा पर करार हुआ। इस करार का उद्देश्य छात्रों को साइबर से होने वाले खतरों से अवगत कराना है और इस डोमेन में ट्रेनिंग प्रदान करना है।
संस्थान के निदेशक डॉ एस एम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि आज के डिजिटल युग में जहां हमारी जिंदगी का हर पहलू इंटरनेट से जुड़ा है ऐसे में साइबर सुरक्षा की जागरूकता महत्वपूर्ण हो गई है। आजकल बैंकिंग, खरीदारी से लेकर संचार आदि सब कुछ गतिविधियां ऑनलाइन हो गई है। जिससे साइबर स्पेस पर हमारी निर्भरता बढ़ गई है जिससे व्यक्तिगत डेटा के साथ-साथ संगठात्मक डाटा और सिस्टम पर खतरा उत्पन्न हो गया है, ऐसे में विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी मेंबर्स को साइबर सुरक्षा से अवगत कराने के लिए यह करार किया गया।
इस दिशा में माइल 2 कंपनी के प्रतिनिधि अरिंदम पॉल ने समझौता प्रपत्रों पर हस्ताक्षर किए। इस क़रार के माध्यम से छात्रों को हैंड्स आन ट्रेनिंग, एक्सपर्ट मार्गदर्शन तथा अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियर विभागाध्यक्ष डॉ मयंक पटेल के अनुसार इस करार`से छात्र भविष्य में वास्तविक जीवन में साइबर सुरक्षा आधारित चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे साथ ही नौकरी, इंटर्नशिप एवं एंटरप्रेन्योरशिप की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाएगी। इस करार के तहत गिट्स को माइल 2 कंपनी के द्वारा 13 साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर विभाग के सेंटर हाफ एक्सीलेंस को प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जांगिड़ ने कहा कि यह साझेदारी कॉलेज के छात्रों के लिए साबित सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत आधार प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। गिट्स छात्रों के भविष्य के लिए आगे भी ऐसे समझौते करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ रुचि व्यास द्वारा किया गया।