×

Cyber Fraud Part 5 - क्या है एटीएम स्किमिंग, स्किमिंग डिवाइस के जरिए ठगी

स्वाइप करते वक्त स्वाइपिंग मशीन को हमेशा अपनी नजरों के सामने रखें

 

जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे धोखेबाज़ों के शिकार लोगों से चोरी करने के तरीके भी बढ़ रहे हैं। डिजिटल धोखाधड़ी के सबसे चिंताजनक प्रकारों में से एक है स्कीमिंग, जिसमें भुगतान टर्मिनल में एक छोटा सा उपकरण लगाकर क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी चुराई जाती है। 

ATM कार्ड हम से कई सारे लोगों के पास होता है। अक्सर हम ATM मशीन से पैसा निकालने, शॉपिंग करने, बिल जमा करने का फिर इस तरह के बाकी कामों में एटीएम कार्ड को इस्तेमाल में लाते हैं। कई बार हम बिल पेमेंट करने के लिए या फिर ट्रांजैक्शन करने के लिए भी ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हमें अपने एटीएम की सेफ्टी को भी ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। अगर आप अपने एटीएम की सेफ्टी को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो आपको वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार भी होना पड़ सकता है और आपको पैसों का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

नए तरीके से हो रहा ATM कार्ड से स्कैम

ATM कार्ड के जरिए पैसों की चोरी का एक नया तरीका सामने आया है। इस नए तरीके का नाम एटीएम कार्ड स्किमिंग (ATM card skimming) है। यह एक ऐसा तरीका है जिसमें स्कैमर्स आपके एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से जान को चुराने के लिए एक तरह की डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। स्किमिंग डिवाइस अक्सर पब्लिक प्लेस जैसे कि एटीएम, गैस पंप, या दूसरी कार्ड रीडिंग मशीनों में फिट कर दी जाती है और जब आप अपना कार्ड स्वाइप करते हैं तो उनको आपके कार्ड की सारी डिटेल को कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया जाता है।

ऐसे की जाती है स्किमिंग डिवाइस के जरिए ठगी

फ्रॉडिये ATM मशीनों में इसे फिट करके आपके कार्ड की जानकारी चुरा सकते हैं। इसके अलावा डमी कीपैड, पिनहोल कैमरा को भी इसके साथ फिट किया जा सकता है। कभी कभी जालसाज एटीएम ट्रांजैक्शन करते वक्त आपके बगल में खड़े होकर आपके पिन को देख भी सकते हैं। इन सभी जानकारियों के जरिए डुप्लीकेट कार्ड बना कर आपके खाते से पैसे उड़ाए जा सकते हैं।

क्या है बचने का तरीका

इससे बचने के लिए सबसे पहले आपको इस तरह के फ्रॉड के बारे में जागरूक होना अनिवार्य है। साथ ही समय समय पर आपको अपने अकाउंट की डिटेल को भी चेक करते रहना चाहिए। इसके अलावा जब भी आप अपने एटीएम को यूज कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपका पिन आपके अलावा और कोई भी न देख सके। ट्रांजैक्शन करने से पहले हमेशा इसकी जांच करें कि कार्ड डालने के स्लॉट या एटीएम मशीन के कीपैड के पास कोई अनजान डिव Get App न लगी हो। पिन इंटर करते वक्त कीपैड को छुपा कर रखें। कभी भी अपने पिन को किसी और के साथ साझा न करें। पैसा निकालने के लिए अपना कार्ड किसी और को न दें और ध्यान रखें कि ATM रूम में आपके अलावा और कोई मौजूद न हो। पैसा निकालने के लिए किसी अजनबी की हेल्प बिलकुल भी न लें। स्वाइप करते वक्त स्वाइपिंग मशीन को हमेशा अपनी नजरों के सामने रखें।