डूंगरपुर बांसवाड़ा रेल लाइन कार्य में अड़चन
नेजपुर गाँव के किसानो ने मुआवज़े की मांग की
डूंगरपुर 24 अप्रैल 2025। डूंगरपुर बांसवाड़ा रतलाम रेललाइन के निर्माणाधीन कार्य में उस समय अड़चन पैदा हो गई जब डूंगरपुर ज़िले से नेजपुर गाँव के किसानो ने मौके पर पहुंचकर ज़मीन अधिग्रहण का मुआवज़ा दिए बिना ही उनकी ज़मीन पर चल रहे काम का विरोध जताया। किसानो ने मुआवज़ा मिलने तक काम नहीं करने देने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि मेवाड़ वागड़ का बांसवाड़ा जिला अब तक रेल कनेक्टिविटी से नहीं जुड़ सका है। सरकार ने डूंगरपुर से बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के रतलाम को रेल लाइन से जोड़ने के लिए इस परियोजना की शुरुआत की है। इस परियोजना में कुल 191 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी जिसमे से 143 किलोमीटर राजस्थान और 48 किलोमीटर मध्यप्रदेश का क्षेत्र है।
5 वर्ष पूर्व शुरू हुई इस परियोजना में 2018-2019 में कार्य रुक गया था लेकिन अगस्त 2024 में सरकार ने इस कार्य को पुनः शुरू किया है।
आपको बता दे डूंगरपुर स्टेशन, उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ लाइन का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। डूंगरपुर यदि बांसवाड़ा और रतलाम से जुड़ जाता है तो न सिर्फ बांसवाड़ा बल्कि डूंगरपुर से भी रेल कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी जिसका फायदा वागड़ क्षेत्र के लोगो को मिलेगा।
Source: Dainik Bhaskar