दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले का रेलवे स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर वागड़ को अहमदाबाद और उदयपुर के बीच जोड़ने की एक कड़ी है। पूर्व में यहाँ छोटी लाइन (मीटरगेज) की उदयपुर अहमदाबाद की ट्रेन आती जाती थी। लेकिन उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन शुरू होने के बाद यहाँ से उदयपुर, अहमदाबाद, जयपुर, अजमेर, इंदौर, कोटा, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ तक आने जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध है।
निकट भविष्य में उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर विद्युतीकरण कार्य सम्पन्न होने पर यहाँ से दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत के लिए आवागमन का रास्ता खुलने की भरपूर संभावना है। वहीँ रतलाम डूंगरपुर (वाया बांसवाड़ा) लाइन का कार्य सम्पन्न होने पर भी रेल से आवागमन सुगम होगा।
डूंगरपुर से आने जाने वाली ट्रेन
फ़िलहाल डूंगरपुर स्टेशन से 5 ट्रेन का आवागमन होता है। जिससे यात्री डूंगरपुर से अहमदाबाद, हिम्मतनगर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, कोटा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, अजमेर, जयपुर और भीलवाड़ा जैसे बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।
आइये जानते है कौनसी है यह 5 ट्रेन और क्या है इनकी समय सारिणी
ट्रेन न. 19703 उदयपुर से अहमदाबाद (असारवा जंक्शन) तक प्रतिदिन चलने वाली उदयपुर-असारवा एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से 16:55 बजे रवाना होकर डूंगरपुर में शाम 19:00 पर पहुँचती है। 2 मिनट के ठहराव के बाद 19:02 पर रवाना होकर 20:40 बजे हिम्मतनगर होकर अहमदाबाद रात 22:35 बजे पहुंचाती है।
इसी प्रकार ट्रेन न, 19704 असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन असारवा जंक्शन से 6:40 बजे रवाना होकर सुबह 8:25 बजे हिम्मतनगर होकर सुबह 9:50 पर डूंगरपुर पहुँचती है। दो मिनट के ठहराव के बाद 9:52 पर डूंगरपुर से रवाना होकर दफर 12:30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचती है।
मार्ग में यह ट्रेन उमरड़ा जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, रिखबदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रान्तिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नरोडा और सरदारग्राम पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
ट्रेन न. 12981 जयपुर से अहमदाबाद (असारवा जंक्शन) तक प्रतिदिन चलने वाली जयपुर-असारवा एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से 20:45 बजे रवाना होकर 22:45 बजे अजमेर जंक्शन, 00:25 बजे भीलवाड़ा, 01:20 बजे चंदेरिया (चित्तौडग़ढ़), 03:25 उदयपुर होकर डूंगरपुर में सुबह 5:15 पर पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 5:20 पर रवाना होकर 6:55 बजे हिम्मतनगर होकर अहमदबाद सुबह 8:35 बजे पहुंचाती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 12982 असारवा जयपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन असारवा जंक्शन से रात 20:00 बजे रवाना होकर 21:20 बजे हिम्मनगर होते हुए रात 22:25 पर डूंगरपुर पहुँचती है। डूंगरपुर में 5 मिनट के ठहराव के बाद 22:30 बजे रवाना होकर 00:05 बजे उदयपुर, 2:10 बजे चंदेरिया (चित्तौडग़ढ़), 02:55 बजे भीलवाड़ा, 05:05 बजे अजमेर जंक्शन होते हुए सुबह 07:35 बजे जयपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर जंक्शन, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया (चित्तौडग़ढ़), मावली जंक्शन, राणा प्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम और सरदारग्राम पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
ट्रेन न. 19821 असारवा-कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार बुधवार और शनिवार को असारवा से सुबह 9:15 बजे रवाना होकर दोपहर 12:10 बजे डूंगरपुर पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद डूंगरपुर से 12:15 बजे प्रस्थान कर 15:05 बजे उदयपुर, 17:50 बजे चंदेरिया (चित्तौडग़ढ़), 19:38 बजे बूंदी होते हुए 20:40 बजे कोटा जंक्शन पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 19822 कोटा-असारवा एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार मँगलवार और शुक्रवार शाम 18:45 बजे रवाना होकर 19:16 बजे बूंदी, 21:10 बजे चंदेरिया (चित्तौडग़ढ़), 23:50 बजे उदयपुर, असलसुबह (बुधवार, शनिवार) को 2:05 पर डूंगरपुर पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 2:10 पर रवाना होकर 04:03 बजे हिम्मतनगर होते हुए अहमदबाद सुबह 5:45 बजे पहुंचाती है।
यह ट्रेन मार्ग में बूंदी, मांडलगढ़, पारसोली, बस्सी बेरीसाल, चंदेरिया (चित्तौड़गढ़), कपासन, फतहनगर, मावली जंक्शन, राणा प्रताप नगर, उदयपुर सिटी, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, डूंगरपुर, लुसाडिया, रायगढ़ रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम और सरदारग्राम पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
ट्रेन न. 19315 इंदौर-असारवा वीरभूमि एक्सप्रेस प्रतिदिन इंदौर से 17:55 बजे रवाना होकर 19:15 बजे उज्जैन, 21:30 बजे रतलाम, 23:16 बजे मंदसौर, 00:14 बजे नीमच, 01:40 बजे चित्तौड़गढ़, सुबह 4:10 बजे होकर डूंगरपुर में सुबह 6:55 पर पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 7:00 पर रवाना होकर अहमदबाद सुबह 10:50 बजे पहुंचाती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 19316 असारवा-इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस प्रतिदिन असारवा जंक्शन से दोपहर 14:25 से रवाना होकर शाम को 17:20 बजे डूंगरपुर पहुँचती है। डूंगरपुर में 5 मिनट के ठहराव के बाद 17:25 पर रवाना होकर 19: 55 बजे उदयपुर, 22:40 बजे चित्तौड़गढ़, 23:41 बजे नीमच, 00:30 बजे मंदसौर, 2:50 बजे रतलाम, 4:55 बजे उज्जैन होते हुए सुबह 7:00 बजे इंदौर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा जंक्शन, खाचरोड, रतलाम जंक्शन, जावरा, मंदसौर, पिपलिया, नीमच, जावद रोड, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, कपासन, फतेहनगर, मावली जंक्शन, राणा प्रतापनगर, उदयपुर सिटी, उमरड़ा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, रिखबदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रान्तिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नरोडा और सरदारग्राम पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
ट्रेन न, 09543 असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन असारवा जंक्शन से सुबह 10:15 से रवाना होकर 12:05 बजे हिम्मतनगर, 14:00 बजे डूंगरपुर पहुँचती है। 10 मिनट के ठहराव के बाद 14:10 बजे डूंगरपुर से रवाना होकर 16:50 बजे उदयपुर होकर रात 21:00 बजे चित्तौडग़ढ़ पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 09544 चित्तौड़गढ़असारवा डेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चित्तौड़गढ़ से सुबह 8:00 बजे रवाना होकर 11:40 बजे उदयपुर होकर डूंगरपुर में दोपहर 14:10 पर पहुँचती है। 10 मिनट के ठहराव के बाद 14:20 पर रवाना होकर 16 :55 हिम्मतनगर होकर अहमदबाद शाम 18:55 बजे पहुंचाती है।
मार्ग में यह ट्रेन घोसुण्डा, नेतावल, पांडोली, कपासन, भूपालसागर करेरा, फतहनगर, मावली जंक्शन, भीमल, खेमली, देबारी, राणा प्रतापनगर, उदयपुर सिटी, उमरड़ा, खारवा चांदा, जावर, पाड़ला, जयसमंद रोड, सूरखंड का खेड़ा, सेमारी, कुंडलगढ, रिखबदेव रोड, कोटाना, डूंगरपुर, शालाशाह थाना, श्री भवनाथ, बिछीवाड़ा, जगबोर, लुसाडिया, शामलाजी रोड, सुनक, रायगढ़ रोड, वांटडा, हिम्मतनगर, हापा रोड, सोनासन, प्रान्तिज, खारी अमरपुरा, तलोद, खेरोल, रखियाल, जलिया मठ, नांदोल दहेगाम, दाभोड़ा, मेड्रा, नरोडा, सरदारग्राम और सहिजपुर पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal