उदयपुर से जयपुर 7 घंटे में पहुंचाएगी रोडवेज बस
1 दिसंबर से शुरू होगी 3x2 सीटर नयी बस
उदयपुर 29 नवंबर 2024 । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) द्वारा आगामी 1 दिसंबर से उदयपुर डिपो की तरफ से 3x2 सीटर नयी बस जयपुर के लुए शुरू की जाएगी। यह बस मात्र 7 घंटे में जयपुर पहुंचाएगी। जबकि उदयपुर से जयपुर ट्रेन भी सवा सात से आठ घंटे तक का समय लेती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस छोटे स्टेशनो पर नहीं रुकते हुए अधिकतर शहरो के बायपास से होकर गुज़रेगी। जिससे यात्रा के समय में बचत होगी। यह बस उदयपुर से चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद हाइवे, किशनगढ़ बायपास होकर जाएगी। मार्ग में कुछ ही स्टेशनो पर अंदर जाएगी। ऐसे में शहर की तंग सड़को और जाम की समस्या नहीं होगी। वहीँ बायपास पर भी सवारी उतारने और चढाने तक ही खड़ी रहेगी।
संभावित समय सारिणी
उक्त बस उदयपुर से दोपहर 1:30 (13:30) बजे रवाना होकर रात 8:30 (20:30) बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह जयपुर से रात 2:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे रवाना होगी।
Source: Rajasthan Patrika