UDAIPUR JAGANNATH RATH YATRA 20 JUNE 2023

Why you should attend; What is the route; What are the traffic arrangements on 20 June...

UdaipurTimes
Click here for News

Video Courtesy - Ruchika Jain

ROUTE MAP - रूट मैप

यात्रा जगदीश चौक मंदिर से प्रारम्भ होकर घण्टाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भड़भुजा घाटी, संतोषी माता मन्दिर, तीज का चौक, धानमण्डी, मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, आर. एम. वी. रोड़, कैलाश कॉलोनी, कालाजी गोराजी, रंग निवास से भट्टियानी चौहट्टा होते हुए पुनः जगदीश मन्दिर पर समाप्त होगी।

UdaipurTimes

यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी

निम्नांकित मार्गो पर दोपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शोभायात्रा में शामिल होने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य आम जनों के समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। Click for more

Udaipur Times

12:30 बजे से समाप्ति तक शामिल वाहनों के अतिरिक्त आम जनों के वाहनों का आवागमन निषेध।

चांदपोल से जगदीश चौक | हाथीपोल से घण्टाघर हो जगदीश चौक | तीज का चौक से भड़भुजा घाटी, घण्टाघर हो जगदीश चौक तक | रंग निवास से भट्टियाणी चौहट्टा हो जगदीश चौक तक | पुराना कन्ट्रोल रूम से स्थल मन्दिर, मार्शल चौराया, मुखर्जी चौक, सिन्धी बाजार हो तेलीयों की माता तक...Click for More

Udaipur Times

12:30 बजे से समाप्ति तक शामिल वाहनों के अतिरिक्त आम जनों के वाहनों का आवागमन निषेध।

6 PM से 10 PM तक आरएमवी रोड सूरजपोल थाने के सामने नो- व्हीकल जोन रहेगा। काला जी गौराजी तिराहा से गुलाब बाग रोड बर्फ फैक्ट्री हो यातायात कार्यालय उदियापोल नो पार्किंग जोन रहेगा। आरएमवी में आरती में शरीक होने वाले आमजन के दुपहिया वाहनो की पार्किंग आरएमवी स्कुल के परिसर में रहेंगी।

UdaipurTimes

THANK YOU

व्यापारियों एंव आमजन से विनम्र अपील है कि रथ यात्रा के मार्ग पर अपने वाहनों की पार्किंग न करें एवं यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Udaipur Times