20 जून को उदयपुर में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था


20 जून को उदयपुर में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था

 
Bhagwan Jagannath Rath Yatra 2022 as planned in Udaipur

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 20.06.2023 को जगदीश मन्दिर, जगदीश चौक, उदयपुर से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह रथ यात्रा जगदीश चौक मंदिर से प्रारम्भ होकर घण्टाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भड़भुजा घाटी, संतोषी माता मन्दिर, तीज का चौक, धानमण्डी, मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, आर. एम. वी. रोड़, कैलाश कॉलोनी, कालाजी गोराजी, रंग निवास से भट्टियानी चौहट्टा होते हुए पुनः जगदीश मन्दिर पर समाप्त होगी।

उक्त रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगीछ

निम्नांकित मार्गो पर दोपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शोभायात्रा में शामिल होने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य आम जनों के समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।

  1. चांदपोल से जगदीश चौक तक
  2. हाथीपोल से घण्टाघर हो जगदीश चौक तक
  3. तीज का चौक से भड़भुजा घाटी, घण्टाघर हो जगदीश चौक तक
  4. रंग निवास से भट्टियाणी चौहट्टा हो जगदीश चौक तक
  5. पुराना कन्ट्रोल रूम से स्थल मन्दिर, मार्शल चौराया, मुखर्जी चौक, सिन्धी बाजार हो तेलीयों की माता तक
  6. 6 PM से 10 PM तक आरएमवी रोड सूरजपोल थाने के सामने नो- व्हीकल जोन रहेगा
  7. काला जी गौराजी तिराहा से गुलाब बाग रोड बर्फ फैक्ट्री हो यातायात शाखा कार्यालय उदियापोल नो पार्किंग जोन रहेगा
  8. आरएमवी स्कुल के सामने आरती में शरीक होने वाले आमजन के दुपहिया वाहनो की पार्किंग आरएमवी स्कुल के परिसर में रहेंगी

व्यापारियों एंव आमजन से विनम्र अपील है कि रथ यात्रा के मार्ग पर अपने वाहनों की पार्किंग न करें एवं यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal