राजसमन्द 17 मार्च 2025 । राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग राजसमंद द्वारा बुधवार 19 मार्च को प्रातः 10.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर बाल कृष्ण स्टेडियम, कांकरोली, राजसमंद में किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त शिविर बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा मौके पर साक्षात्कार के उपरान्त रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे। शिविर मुख्य रूप से सिक्यूरिटी गार्ड सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, आई.टी.आई. पास स्किल्ड वर्करस, बीमा अभिकर्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लॉन ऑफिसर, फील्ड एक्जूकेटिव, सेल्स मैनेजर आदि के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
उक्त शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण इत्यादी की जानकारी से लाभान्वित किया जायेगा। इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक अनुभव के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित शिविर में भाग लेकर विभिन्न अवसरों का लाभ उठा सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal