News-स्कूटी पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
राजसमंद 26 मार्च। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार महिला शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर रही है। मंगलवार को अणुव्रत विश्व भारती सभागार में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत 50 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा,महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक, सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन बडोला, स्कूटी योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ बृजेश कुमार बासोतिया एवं महाविद्यालय के डॉ.गोपाल लाल कुमावत, डॉ.विजेंद्र कुमार शर्मा, नेमीचंद और 50 छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
News- 27 से 29 मार्च तक स्वच्छता महा अभियान का आयोजन
मंगलवार देर शाम तक जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारियों, नगर निकायों के आयुक्त, अधिशाषी अधिकारियों आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर जिला प्रशासन की ओर से 27 से 29 मार्च तक आयोजित हो रहे स्वच्छता महाअभियान की बारीकी से समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सुनियोजित ढंग से पहले प्लानिंग कर लें और उसके बाद आवश्यक संसाधन जुटा कर ही मैदान में उतरें। यह अभियान महज औपचारिकता न रह कर धरातल पर बदलाव लेकर आए। अभियान के दौरान एक भी गाँव,ढाणी, गली, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थल न छूटे। हर राजकीय कार्यालय, विद्यालय, अस्पताल, बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, गांवों और नगरों के एंट्री प्वाइंट, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल की अच्छे से सफाई की जाए। ऐसे सार्वजनिक शौचालय जो बदहाल हैं उनकी मरम्मत, रंग रोगन भी की जाए। कलक्टर ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष से हम एक बेहतर माहौल में प्रवेश करें।
News-भव्य जलग्रहण रथ यात्रा का हुआ आयोजन
राज्य के विभिन्न जिलों में जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत जलग्रहण रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 5 फरवरी को 12 जिलों से प्रारंभ होकर कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर और उदयपुर से होते हुए राजसमंद जिले में प्रवेश कर चुकी है।
जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल सनाढ्य ने बताया कि यह यात्रा तीन दिनों तक राजसमंद जिले में भ्रमण करेगी और जल संरक्षण की उपयोगिता के प्रति जागरूकता फैलाएगी। यह यात्रा ब्लॉक स्तरीय आयोजनों के माध्यम से संचालित होगी, जिसमें जन प्रतिनिधि, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामीण नागरिक, कृषक एवं लाभार्थी ने भाग लिया।
News-महिला सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुई मातृशक्ति
राजस्थान दिवस की कड़ी में आयोजित हो रहे सात दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार को महिला सम्मेलन के आयोजन के साथ हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम अणुव्रत विश्वभारती सभागार में हुआ जहां बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
महिला सम्मेलन के तहत प्रदेशभर में लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 7.5 करोड़ रूपये की राशि की पहली किश्त का डीबीटी हस्तांतरण, प्रदेशभर के महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि का हस्तान्तरण, 3 हजार महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ का डीबीटी, विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्राओ को स्वीकृति, 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपये की एल.पी.जी. सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण किया गया। साथ ही अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने के दिशा निर्देश, सोलर दीदी हेतु दिशा-निर्देश, प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। समारोह में जिला स्तर पर स्थानीय लाभार्थियों को लाभ वितरण किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal