उदयपुर 2 फ़रवरी 2025। ज़िले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर रविवार को भादवी गुड़ा के पास शिवाली डेम के सामने हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर दो बार पलट गई। जिसमें एक शिक्षिका माधविका राठौड़ की मौत हो गई। जबकि दो शिक्षिका निमिष्का प्रधान और करिश्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया।
कार की उपर की बॉडी और पीछे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और कांच फूट गए। सूचना पर गोगुंदा थाने के हेड कांस्टेबल चौधरी चरण सिंह और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवतसिंह झाला मौके पर पहुंचे। लहूलुहान अवस्था में घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां शिक्षिका माधविका राठौड़ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायल दोनों शिक्षिकाओं का इलाज जारी है। तीनों शिक्षिकाएं शहर के उद्भव निजी स्कूल की बताई जा रही हैं।
जवाई घूमने गई थीं तीनों शिक्षिकाएं, पलटते हुए सड़क किनारे टकराई कार
पेट्रोलिंग टीम के भगवतसिंह झाला ने बताया कि रविवार को स्कूल का अवकाश होने से तीनों शिक्षिकाएं कार से जवाई घूमने के लिए गई थीं। वापस लौटते वक्त शिवालिक डेम के सामने टर्न लेते वक्त ये हादसा हो गया। कार हाईवे पर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दो बार पलट गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें लगे एयरबैग भी खुल गए। कार शिक्षिका निमिष्का प्रधान चला रहा थी। दोनों घायलों का इलाज जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal