नाथद्वारा में ट्रेवल्स बस नाले में गिरी, 12 यात्री घायल


नाथद्वारा में ट्रेवल्स बस नाले में गिरी, 12 यात्री घायल

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
accident

राजसमंद 18 जून 2025। ज़िले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। आसींद से सूरत जा रही एक निजी ट्रेवल्स बस बेकाबू होकर हाईवे किनारे खुदे नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में करीब 12 यात्री घायल हो गए।

हादसा रात करीब 9 बजे गुंजोल के पास हुआ, जहां हाईवे किनारे सर्विस रोड के निर्माण के दौरान गहरा नाला खोदा गया था। निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने नाले के पास कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड नहीं लगाए थे। अंधेरे में ड्राइवर को नाला दिखाई नहीं दिया और बस उसमें गिर गई।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।

ड्राइवर के अनुसार, सामने चल रहे एक ट्रेलर की रफ्तार अचानक धीमी हो गई, जिससे बस को साइड लेना पड़ा। लेकिन सड़क किनारे खुदे नाले की वजह से बस सीधे उसमें जा गिरी। हादसे की जगह पर कोई सुरक्षा उपाय मौजूद नहीं थे, जिससे यह गंभीर दुर्घटना हुई।

घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal