चलती कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत, तीन घायल


चलती कार पर चट्टान गिरने से एक की मौत, तीन घायल 

उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर काया के समीप पहाड़ी से गिरी चट्टान

 
land sliding

उदयपुर अहमदाबाद नेशनल हाइवे 48 पर चलती कार पर चट्टान गिरने से एक व्यापारी की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। सभी धार्मिक आयोजन में शामिल होकर रविवार देर रात करीब 10 बजे उदयपुर लौट रहे थे। 

घटना के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया।

land sliding

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कार सवार चारों लोग धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए ऋषभदेव गए थे। वहां से लौटते समय काया के पास अचानक पहाड़ी दरक गई और चट्टान उनकी कार पर आकर गिरी। रास्ते से गुजरते गुजराती पर्यटकों ने सभी को तुरंत पास के निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

केशवनगर निवासी चित्तौड़ा कृषि मंडी में व्यापारी संदीप पुत्र नाथूलाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक संदीप की पत्नी कुसुम, जैन मेडिकल स्टोर संचालक राजेश जैन और उनकी पत्नी शर्मिला घायल हो गए। जिनका निजी गीतांजलि हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub