Dungarpur: प्राइवेट स्कूल की बस खेतो में पलटी, 2 बच्चे घायल
डूंगरपुर ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
संचिया में प्राइवेट स्कूल की बस खेतो में पलटी, 7 में से 2 बच्चे घायल
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के संचिया सब सेंटर के पास खेतो में एक प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 7 में से 2 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया है। वही ड्राइवर समेत अन्य बच्चों को भी मामूली चोटें आई है।
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनवा में स्थित पायोनियर स्कूल बस हादसे का शिकार हुई। स्कूल बस चार दिन बाद आज शुक्रवार को बच्चो को लेने के लिए रोजाना के लिए संचिया गांव गई थी। 7 बच्चे बस में सवार थे। बच्चों को लेकर बस संचिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। इसी दौरान बस बेकाबू हो गई और खेतो की तरफ झुक गई। देखते ही देखते बस खेत में पलट गई।
घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर आए। बस से बच्चों को बाहर निकाला। 2 घायल बच्चों को एंबुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए और इमरजेंसी में भर्ती करवाया। वही 5 बच्चों को मामूली चोट ही आने से परिजन उन्हें घर लेकर चले गए। ड्राइवर नारायण को भी मामूली चोट आई है। वह भी बच्चों के साथ अस्पताल पहुंचा। नारायण ने बताया कि बस के क्लच चिपक जाने से बस का संतुलन बिगड़ा और पलट गई।
वही कनबा चौकी इंचार्ज शिशुपाल सिंह ने बताया कि 2 बच्चों ओर ड्राइवर को ही चोटें आई है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है। वही बस ओर ड्राइवर के लाइसेंस मांगे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
