गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाइवे पर भीषण हादसा - 5 की मौत 8 घायल


गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाइवे पर भीषण हादसा - 5 की मौत 8 घायल 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था, इस कारण वह टैंपो से जाकर भिड़ गया

 
5 died in accident

उदयपुर 3 जनवरी 2025। ज़िले के गोगुन्दा में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे एनएच-27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह हादसा हुआ है। इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था, इस कारण वह टैंपो से जाकर भिड़ गया। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से भाग गया।

एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया की हादसा नेशनल हाईवे पर मालवा का चौरा पुलिया के पास हुआ। यहां सालेरिया गांव से हाईवे पर आने के लिए कट बना है। सालेरिया गांव से सवारियां लेकर टैंपो चालक इसी कट से हाईवे पर आया था। वह देवला की तरफ जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि सवारियां उछलकर बाहर जा गिरीं और टैंपो बुरी तरह पिचक गया। 

अभी तक घटना में घायल होने वाले और मरने वाले लोगों की पहचान नही हो पाई है, मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चेरी में रखवाया गया है। ट्रक ट्रेलर का ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया जिसके बाद ट्रक को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। 

टैंपो में सवार थे 14 लोग

हाईवे पेट्रोलिंग आफीसर भगवत सिंह झाला ने बताया कि टैंपो में 14 सवारियां थीं। ट्रेलर के ब्रेक फेल होने की सूचना हमें पहले ही लग चुकी थी। हमने तुरंत आगे पुलिस थाने में और अन्य टीम के सदस्यों को सूचना दी थी, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया। मैं तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट कर ही रहे थे, उसी वक्त तीन लोगों ने मेरे हाथ में ही दम तोड़ दिया।

चार महिला सहित एक नाबालिग की मौत

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मरने वालों में 4 महिलाएं और एक 13 साल का नाबालिग लड़का है। महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नाबालिग की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हैं, जिन्हे इलाज के लिए उदयपुर रैफर किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal