उदयपुर 30 जून 2025। ज़िले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रैवलर बस और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में करीब आठ यात्री घायल हो गए। यह घटना आकियावाड़ क्षेत्र की बड़ी सुरंग के पास स्थित खतरनाक ढलान पर हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक ट्रैवल्स की बस इंदौर से जोधपुर जा रही थी। इसी दौरान ढलान पर चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही बस उससे टकरा गई। तभी पीछे से आ रहे एक अन्य तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का केबिन बुरी तरह पिचक गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना पर बेकरीया थाना पुलिस और हाईवे सुरक्षा प्रभारी भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस और हाईवे सुरक्षा वाहन की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इससे एक दिन पहले भी इसी ढलान पर एक गुजराती पर्यटक की कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ढलान पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक को एकतरफा किया गया है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। साथ ही, ढलानों और तीव्र मोड़ों पर कोई चेतावनी संकेत, गति नियंत्रक या सुरक्षा उपाय मौजूद नहीं हैं। लोगों ने कई बार संबंधित एजेंसियों और ठेकेदार से स्थायी समाधान की मांग की है, लेकिन अब तक कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal