भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर घने कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन टकराए


भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर घने कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन टकराए

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम

 
accident on bhilwara ajmer highway

भीलवाड़ा 3 जनवरी 2025। भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर आज सुबह कोठारी नदी की पुलिया पर घने कोहरे के चलते एक के बाद एक करीब एक दर्जन वाहन टकरा गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलने पर हाइवे एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भिजवाया और जाम खुलवाने का प्रयास किया। मामला मांडल थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे कोठारी नदी पुलिया का है। आज सुबह करीब 9 बजे पुलिया के दोनों और घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी इसी दौरान एक ट्रक दूसरी ट्रक से टकरा गया और उसके बाद पुलिया के ऊपर ही करीब एक करीब एक दर्जन गड़ियाँ आपस में टकरा गई।

bhilwara ajmer highway

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की। इसी बीच हाईवे और 108 एंबुलेंस भी पहुंची है जो घटना में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा रही है। फिलहाल हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन बड़ी संख्या में गाड़ियां डैमेज हुई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal