Accident: सायरा-रणकपुर रोड पर बस खाई में गिरी दो दर्जन घायल


Accident: सायरा-रणकपुर रोड पर बस खाई में गिरी दो दर्जन घायल 

स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हुआ हादसा

 
Accident

उदयपुर 23 मई 2024। ज़िले  के सायरा थाना क्षेत्र में सायरा-रणकपुर रोड पर गुरुवार को राजस्थान रोडवेज की एक बस 30 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में करीब दो दर्जन सवारियों को चोट लगी है ​इनमें से कुछ गंभीर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

जानकारी के अनुसार यह बस जोधपुर डिपो की है जो उदयपुर से जोधपुर जा रही थी। तभी सायरा-रणकपुर रोड पर पड़ने वाले विकट घाटे में अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और बस नीचे खाई में गिर गई। बस में 31 यात्री सवार थे। जिनमें से करीब दो दर्जन घायल हो गए।

ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को जैसे-तैसे बस से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। सूचना पर सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 

घाटे में रहता है हादसे का खतरा

जानकारी अनुसार इस मार्ग पर सड़क किनारे गहरी खाई है जहां अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है। जंगल के बीच हो जा रहे इस रोड पर विकट मोड से होकर गुजरना पड़ता है। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal