उदयपुर 9 अप्रैल 2025। शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन भवन की छत की शटरिंग गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ जब छत की भराई से पहले लोहे के सरिए और पाइप लगाए जा रहे थे। इस दौरान अचानक शटरिंग का संतुलन बिगड़ गया और भारी लोहे के सरिए व पाइप नीचे खड़े मजदूरों पर गिर पड़े। हादसे में अब्दुल्ला, कन्हैयालाल और रहीम नामक तीन मजदूरों के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को तत्काल उदयपुर के सरकारी एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। हादसे की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन की टीम और डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।
गौरतलब है कि उदयपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों पर अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके तहत निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य का ठेका न्याती इंजीनियरिंग कंपनी को दिया गया है। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal