दोनों घटनाओं में तेज रफ्तार वाहनों ने सड़क पर चल रहे या खड़े लोगों को टक्कर मारी
डूंगरपुर 15 मार्च 2025: ज़िले में शुक्रवार रात दो अलग.अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाओं में तेज रफ्तार वाहनों ने सड़क पर चल रहे या खड़े लोगों को टक्कर मार दीए जिससे कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पहला हादसा चौबीस थाना क्षेत्र के गोड़ा घाटा इलाके में हुआए जहां एक तेज रफ्तार इको कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दादा.पोते की जान चली गई।
चौबीस थाना पुलिस के ASI छतरसिंह के अनुसारए गेलान गांव निवासी अर्जुन अपनी पत्नी शांतिए बेटी हाजू और तीन वर्षीय पोते राजकुमार के साथ लाडसोर से घर लौट रहे थे। गोड़ा घाटा पर रुकने के दौरान एक तेज रफ्तार इको कार ने चारों को टक्कर मार दीए जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन.फानन में घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गयाए जहां इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। वहींए पोते राजकुमार को गुजरात के मोडासा अस्पताल रेफर किया गयाए लेकिन गुरुवार रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
दूसरी घटना सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पंचवटी बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दीए जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
सागवाड़ा थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि गुजरात नंबर की स्विफ्ट कार गालियाकोट रोड पर 200 मीटर के दायरे में दो बाइक सवारों को कुचलते हुए आगे जाकर एक बिजली के पोल से टकराकर खेत में जा गिरी। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।
इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे में खडगड़ा निवासी ईश्वर चंद्र भट्ट के इकलौते बेटे पोश की भी मौत हो गई। वह किसी काम से सागवाड़ा गया था और लौटते समय गालियाकोट मोड़ पर 40 वर्षीय कपिल पुत्र कुरिया दवे से मिला। दोनों के साथ यह हादसा हो गया।
हादसों के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालकों की तलाश जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal