देबारी ग्रेट सेपरेटर चौराहे पर ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला


देबारी ग्रेट सेपरेटर चौराहे पर ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला

मृतक की शिनाख्त साकरोदा टांक फला निवासी जगदीश गमेती के रूप में हुई है

 
accident

उदयपुर 16 दिसंबर 2023। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के देबारी ग्रेट सेपरेटर चौराहे पर शुक्रवार रात करीब नौ बजे अहमदाबाद से चित्तौड़ की तरफ रैंप से उतरते समय बेकाबू हुए ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। मृतक की शिनाख्त टांक निवासी जगदीश गमेती के रूप में हुई है। हादसे से क्षेत्रवासियों में रोष है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार जगदीश शहर से जिंक स्मेल्टर की तरफ जा रहा था। ग्रेट सेपरेटर चौराहे पर रैंप से तेज गति से उतर रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ा। जगदीश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

देबारी उप सरपंच चंदन सिंह देवड़ा ने बताया कि हादसा एनएचएआई की लापरवाही के कारण हुआ। रैंप पर स्पीड ब्रेकर बनने चाहिए, ताकि भारी वाहन नियंत्रित गति से उतरें। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जल्द स्पीड ब्रेकर नहीं बनाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal